शनिवार, 15 जुलाई 2023

सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टो की जांच को कमेटी गठित

बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान गो सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा नगर परिषद बाड़मेर एवं सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण एवं नियम विरूद्ध जारी पट्टो की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर कार्यवाही करने हेतु जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया।

उपखंड अधिकारी समंदर सिंह ने बताया कि उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित आदेशानुसार नगर परिषद बाड़मेर एवं सरकारी भूमियों पर भूमाफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों को हटाने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हडपने तथा नियम विरुद्ध पट्टे दिये जाने के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा अपना कार्य आरम्भ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा शीघ्र ही उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में जांच पूर्ण करके नियम विरुद्ध पाये जाने वाले प्रकरणों पर कार्यवाही की जायेगी तथा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी एवं रिपोर्ट जिला कलक्टर को सुपूर्द की जायेंगी।
-0-

पॉलिटेक्निक के 12 विद्यार्थियों का भटिंडा रिफाइनरी में हुआ चयन

बाड़मेर, 15 जुलाई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में एचएमईएल भठिंडा रिफाइनरी द्वारा आयोजित कैपस प्लेसमेंट में संस्थान के इलैक्ट्रिकल एवं केमिकल इंजिनीयरिंग के 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

इसमे इलैक्ट्रिकल इंजिनीयरिंग के कंवरा राम तथा केमिकल इंजिनीयरिंग के चुतर सिंह, हनुमान राठौड़, नवीन मेघवाल, रोहन भाटी, साराश प्रजापत, सतीश नागर, शिवम जंगम, विशाल कुमार सेन, विशाल नागर, यशवंत मालव, आकाश मेघवाल का चयन हुआ है। इनका चयन 4 लाख के पैकेज पर हुआ है साथ ही कंपनी द्वारा इन्हें परफॉर्मेंस इनसेटिव और आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी वासुदेव ने इसे संस्थान और विद्यार्थियों के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया तथा समस्त चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
प्रधानाचार्य कमल पँवार ने बताया कि संस्थान द्वारा सतत प्रयास कर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु इस प्रकार के आयोजन किए जाते है। साथ ही उन्होने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में इंजीनीयरिंग एवं नॉन-इंजीनीयरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी महविद्यालय में संचालित रोजगार परक कोर्सेस में प्रदेश ले सकते हैं।
-0-

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 में आक्षेपित आवेदन 21 जुलाई तक आमंत्रित

बाड़मेर, 15 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा संख्या 73 के अन्तर्गत चलने फिरने में असमर्थ विशेष योग्यजन को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आक्षेपित पूर्ति की 07 जुलाई से बढ़कार 21 जुलाई की गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 का आवेदन किया गया है एवं आवेदन आक्षेपित है, को सूचित किया जाता है कि निर्धारित अंतिम तिथि 21 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र में संबंधित दस्तावेज की आक्षेप पूर्ति कर जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ऑनलाईन प्रेषित कर सकते है।
-0-

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ

बाड़मेर, 15 जुलाई। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु आनलाईन पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेईंग गेस्ट के रुप में) अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली- पानी इत्यादि सुविधा हेतु पुनर्भरण के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाएगा। छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेशित होने की तिथि से 2 हजार रुपये प्रति माह प्रति वर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) देय हैं। सारण ने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 इस प्रकार कुल 5500 छात्रों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
-0-

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 15 जुलाई। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए वर्ष 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण पात्र एवं इच्छुक छात्राऐं https://hte.rajasthan.gov.in/ पर 30 जुलाई तक पर आवेदन कर सकती हैं। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि इस योजना में वे सभी छात्राएँ पात्र हैं, जो शिक्षण सत्र 2022-23 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण हैं या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण हैं अभी भी महाविद्यालय , अन्य उच्च व्यवसायिक, प्रौद्योगिकी या अन्य संस्थान में नियमित अध्ययनरत हो । छात्रा के माता-पिता की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये हो। आवेदन के लिए जनाधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनायें यथा जाति, समुदाय(अल्पसंख्यक वर्ग), मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहियें, इसके साथ ही 12वीं में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी की अंक तालिका की प्रति, आय प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों  द्वारा प्रमाणित व नोटरी से प्रमाणित पत्र की प्रति, अल्पसंख्यक वर्ग प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।
-0-

प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का योगदान महत्वपूर्ण: गहलोत

मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को दी 10 करोड़ के 32.90 किमी सड़क कार्यों की सौगात

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक कार्यों के लिए विभाग को दिए निर्देश
बाड़मेर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज विश्वकर्मा भवन राय में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम में जिले में सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिले के 3 नगर निकायों में 2300 करोड़ सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 
श्री गहलोत ने शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य करा रही है। इनमें वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 250 से अधिक जनसंख्या वाले ट्राइबल व डेजर्ट क्षेत्रों तथा 350 से अधिक जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में कमी नहीं रखी जा रही है।मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीकर में सड़क के गड्ढे में गिरने से बच्चे की अकाल मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विभागीय विशेषज्ञों व थर्ड पार्टी ऑडिटर के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर निगरानी रखें। इसमें स्थानीय आमजन भी अहम जिम्मेदारी निभाएं।
श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सड़क तंत्र में आगे बढ़कर देश का मॉडल स्टेट बन रहा है। राज्य में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, कृषि, पानी, बिजली तथा उद्योग सहित हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राज्य सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के विजन पर प्रतिबद्ध है। 
ब्लैक स्पॉट दुरुस्त, दुर्घटनाओं में आएगी कमी
 मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं रोकने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के 1548 ब्लैक स्पॉट को चिंहित कर 1365 को दुरूस्त कर दिया गया है। विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण के साथ ही अब बनाने वाली कम्पनी की जिम्मेदारी भी 5 साल कर दी गई है। वहीं, जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 3 सड़कों को दुर्घटना मुक्त बनाने की पहल श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में शाहजहांपुर से अजमेर, बर से बिलाड़ा (जोधपुर) एवं सीकर से बीकानेर सड़क मार्गों को सड़क दुर्घटना मुक्त कराने के लिए विशेषज्ञों द्वारा ऑडिट कराई गई है। इसके ब्लैक स्पॉट और अन्य दुर्घटना के कारणों को दुरुस्त कराकर इन्हें दुर्घटना मुक्त बनाने की पहल की गई है। इनका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। 1.79 करोड़ परिवार पंजीकृत, मिलेगी राहत मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाए गए। इनमें 1.79 करोड़ से अधिक परिवारों ने पंजीयन कराकर 7.60 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड प्राप्त किए हैं। इन परिवारों को चिकित्सा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिजली सहित 10 योजनाओं में राहत मिलना शुरू हो गई है। वहीं, प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियानों में 8.50 लाख से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा पट्टों के लिए कई नियमों में संशोधन भी किया गया है। सड़क तंत्र में भी राजस्थान मॉडल स्टेट समारोह में नगरीय विकास मंत्री शांती कुमार धारीवाल ने कहा कि नगर निकायों में सड़कों के कार्य हर वर्ष बढ़ाकर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की राय लेकर कार्य हो रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में सड़क क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। नई ग्राम पंचायतों से लेकर मिसिंग लिंक, गांव-शहरों में नई सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। अब सड़क तंत्र में भी राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है। समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि वर्ष 2021-22 में निकायों के 2189 कार्यों में से 2083 (95 प्रतिशत) तथा वर्ष 2022-23 में 3368 में से 2469 (74 प्रतिशत) कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 
जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह सभी जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
इनका हुआ शिलान्यास
तरूण विद्या मंदिर से खंगारजी कुम्हार के घर होते हुए श्रीयादे सर्किल तक कोजाणियों की ढाणी, दानजी की होदी से आईटीआई 12 कॉलेज होते हुए सुधार समाज बालिका शिक्षण संस्थान, एनएच 08 से हाजी स्टील के पास वाली गली से मुस्लिम बालिका के पास व गाजी खान पूर्व सरपंच एवं रेमुतला तेली के घर के पास तिलक नगर, एनएच 68 राजपुत छात्रावास से हनुमानराम गौड़ के घर तक तिलक नगर, मोतीसिंह के घर से रामाराम माली के घर से होते हुए जुझार सिंह के घर तक एवं रामाराम माली के घर से कमला राम माली के घर होते हुए रणछाराम प्रजापत के घर तक मय नाली मय गंगाईनगर, नेशनल हाईवे से जगदीश सिंह के घर से हिन्दुसिंह के घर तक देवीसिंह के घर से सवाईसिंह भाटी के घर तक मय नाली बलदेव नगर, श्रीयादे नगर मोटाराम माली की ढाणी से एनएच 68 तक एवं शिवनारायण माली के घर तक, दानजी की होदी रुड़क से भीखसिंह गेहू के पर होते हुए माली समाज शमसान घाट तक, भाटीयों की ढाणी सड़क से ब्राह्मणों का वास, मुकनसिंह के घर से भूरसिंह बोथिया एवं दर्जियों के घर तक, किशन सिंह राजपुरोहित के घर से बंडू महाराज के घर तक डामर सड़क, भूरटिया रोड से भोमसिंह की कोटडी तक, भूरटिया रोड से उगमसिंह की ढाणी, 66 फीट मार्ग से सांवलसिंह की ढाणी, दानजी की होदी सड़क से सोहनसिंह की ढाणी तक, जटिया समाज हनुमानजी का मंदिर से चौहटन रोड रेलवे फाटक तक, रेन बसेरा से अम्बेडकर सर्किल तक, चौहटन रोड रेलवे फाटक से जैन न्याति नौहरा दरियागंज तक, सिणधरी चौराहा शहीद सर्किल से रामूबाई विद्यालय तक, सार्वजनिक सभा भवन से स्वामियों का पाडा शिव मंदिर होते हुए रावों की ढाणी नाथूसिंह का बंदा, आरटीओ ऑफिस सडक से भीखसिंह की दुकान, नगसिंह के मकान से होते हुए लोहरो वाल्मिको प्रजापतों की गली, एन एच 68 शिव शक्ति होटल के पास वाली गली से खंगारजी संत के घर होते हुए
आचार्यों का मौहल्ला रतनलाल भार्गव के घर तक सदर थाने के पीछे, सफेद आकडा सडक गोगाजी की खेजडी से मेगवालों का वास, वागाराम मास्टर के घर से कबूतरों के चबूतरे तक, रोहित बेकरी के पास बलदेव नगर 25 विद्यालय होते हुए 66 फीट तक खेतोणी रावणा राजपुतो का वास बलदेव नगर, राजूसिंह की दुकान से आशापुरा स्कूल होते हुए मलसिंह के घर के आसपास, डूंगर विद्यापीठ के पास से देवाराम देहडू के घर तक, सिणधरी रोड शक्ति मार्बल से गंगाईनगर, जवाहरा राम मेघवाल के घर से ओमाराम मसूरिया के घर तक, जसराज चौहान के घर से सुरताराम मेगवाल के घर तक, कुटलखा के घर से नवरतन के घर तक, पूपराम के घर से शेराराम पुनड के घर तक, चांदखा के घर से गणेश पूनड के घर तक, किशन गवारिया के घर से थानाराम घर तक, हंजारीराम के घर से हरखाराम के घर तक कुल 10 करोड़ रुपए की लागत से 32.90 किलोमीटर सड़क कार्यों का शिलान्यास किया गया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...