शुक्रवार, 24 मार्च 2023

गौरव सैनानियों एवं आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर बायतु में 29 को

बाड़मेर, 24 मार्च। 29 मार्च को बायतु पंचायत समिति परिसर में सुबह 11 बजे से गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन रखा गया हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों की पेन्शन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पी.पी.ओ. में पत्नी का नामाकंन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना आदि-आदि कार्य सम्पादित किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि इस हेतु सभी गौरव सैनानियों एवं आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पी.पी.ओ., आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेन्शन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक हैं।
-0-

गोविन्द सिंह शक्तावत यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित

बाडमेर, 24 मार्च। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्रथम बैच के विद्यार्थी गोविन्द सिंह शक्तावत को विश्वविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. एस. के बिश्नोई ने बताया कि हम विद्यार्थियों में कामयाबी का बीज बो सकते है लेकिन निरन्तर मेहनत विद्यार्थी स्वयं को ही करनी पड़ेगी क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होने बताया कि शक्तावत ने यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
एम. बी. एम. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय शर्मा ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए बताया कि ऐसी प्रतिभाएं आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण साबित होने के साथ अपने नाम की छाप छोड़कर जाते है। कड़ी मेहनत करके इंजीनियर भी मजबूत समाज एवं राष्ट्र को बनाने में अहम योगदान दे सकते है। उन्होने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज पर भी ध्यान देते हुए शत् प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
-0-




नागरिक सुरक्षा आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 26 मार्च

बाड़मेर, 24 मार्च। नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के नवीन सदस्यों के नामांकन हेतु उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर के लिए आवेदन पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2022 तक नागरिक सुरक्षा, बाड़मेर मे जमा करवाये गये।

नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की मोटेतौर की गई जांच मे अपूर्ण/कमियाँ पाई गई है, उन अभ्यर्थियों के नाम एवं कमियों की सूची नागरिक सुरक्षा फायर गैराज, बाड़मेर पर चस्पा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदन पत्र में जो कमियाँ पाई गई है, उसकी पूर्ति दिनांक 25 मार्च और 26 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे के दरम्यान नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर मे सम्बधिंत आवेदक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र मे कमियों की पूर्ति कर सकेगें। उक्त तिथि के बाद अपूर्ण आवेदन पत्र स्वतः ही खारिज हो जायेगे ।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...