बुधवार, 18 दिसंबर 2019

आगामी पीढ़ियों के लिए पानी बचाना हमारी जिम्मेदारी : सिंह


जवानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण का दिया संदेश

                बाड़मेर, 18 दिसंबर। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने कहा कि पानी के दुरुपयोग के कारण जलस्तर नीचे जा रहा है और आगामी पीढ़ियों के लिए पानी बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उप महानिरीक्षक सिंह ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की ओर से बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय की 50वीं बटालियन के अधिकारियों, जवानों, उनके परिजनों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह बात कही।
                उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि वर्ष 2020 तक कई शहरों में पानी का संकट ओर गहरा सकता है। हमको इस बारे में सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एक शहर में पानी खत्म होने के बाद लोगों को वहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसी स्थिति हमारे सामने नहीं आए, इसलिए हम सभी को जागरूक हो जाना चाहिए। डीआईजी सिंह ने जल संरक्षण के लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की इस पहल की सराहना की। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और जल संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के निर्देशन मंे सीमावर्ती जिलों में संचालित विशेष प्रचार वाहन जल योद्धा वाहिनीभी बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंची। इस अवसर पर मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल गोरबंध कला संस्थान की ओर से मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके विजेताओं को डीआईजी सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य विषम परिस्थितियों में सीमा पर तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताना था। इस दौरान विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय की 50 वी बटालियन के कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी, उप कमांडेन्ट एम.एस. राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ के प्रस्तावांे का अनुमोदन


जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे विभिन्न बिन्दुआंे पर विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 18 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के लिए डीआरआरपी केंडीडेंट रोड़ एवं सीयूसीपीएल तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।
                जिला परिषद की बैठक के दौरान पंचायत समितियांे से अनुमोदित प्राप्त प्रस्तावांे के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के लिए डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जलदाय विभाग,डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि समेत अन्य विभागांे की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा करने के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे तथा जिला परिषद सदस्यांे की ओर से विगत बैठक के दौरान उठाए गए बिन्दुआंे पर अब तक की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी, खेताराम कालमा समेत विभिन्न सदस्यांे ने जन समस्याआंे से अवगत कराया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने प्रस्ताव मंे शामिल डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति के बारे मंे अवगत कराया। जिला परिषद की बैठक मंे जिले मंे आयोजित होने वाले कृषि विभाग की योजनाआंे के व्यापक प्रचार-प्रसार, बाड़मेर जिले मंे अनार की मंडी खुलवाने,रायल्टी की राशि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के लिए उपलब्ध करवाने, रिफाइनरी मंे स्थानीय लोगांे को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाने, मेगा हाइवे पर अवैध केबिन हटवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श करने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस कार्यकाल के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने जिला परिषद सदस्यांे एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे की ओेर से मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सबके सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि भविष्य में भी अच्छी कार्य योजना के साथ जिले के विकास मंे सबकी भागीदारी की परिपाटी जारी रहेगी। बैठक के दौरान पंचायत समितियांे के प्रधानगण, जिला परिषद सदस्य, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, ताराचंद चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री कल्ला शुक्रवार को करंेगे जन सुनवाई


                बाडमेर, 18 दिसम्बर। जिले के प्रभारी तथा ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शुक्रवार को सूचना केन्द्र में प्रातः 10 बजे जन सुनवाई कर आम जन की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ. कल्ला शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रातः बाड़मेर आएंगे। जहां वे राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस मौके पर वह प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र में जन सुनवाई कर आम जन की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इससे पूर्व वे सूचना केन्द्र में वर्ष एक फैसले अनेक विषयक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे तथा राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता करेंगे।

राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से


रन फॉर निरोगी राजस्थान से होगा आगाज

                बाड़मेर, 18 दिसंबर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को पहला सुख निरोगी काया पर आधारित रन फॉर निरोगी राजस्थान के साथ होगी। जिला स्तर पर शुक्रवार को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में नर्सिग विद्यार्थी, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राए एवं आम नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक राजकिय चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर निरोगी राजस्थान के दिशा-निर्देश के बारे के जानकारी देंगे। इसके अलावा निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
                इसी दिन जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में प्रातः 10 बजे वर्ष एक-फैसले अनेकआधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं, महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों एवं नवीन नीतियों से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इसके उपरांत सूचना केन्द्र में ही 1030 बजे प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला पत्रकारों से रूबरू होकर राजस्थान सरकार के एक साल की उपब्धियों की जानकारी देगे। बाद में वे सूचना केन्द्र में ही जनसुनवाई कर आम जन की समस्याओं का समाधान करेगंे।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यक्रमों मंे दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ब्लॉक स्तर एवं रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर पहला सुख निरोगी काया रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। इनकी रवानगी ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी। इसके उपरांत निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। उनके मुताबिक ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान के दिशा निर्देशों की जानकारी देंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय की तरह ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...