गुरुवार, 25 मई 2017

निर्वाचन शाखा मंे जिला संपर्क केन्द्र स्थापित

                बाड़मेर, 25 मई। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आमजन की ओर से चुनाव संबंधित दूरभाष, एसएमएस एवं ई-मेल से प्राप्त होने वाली शिकायतांे, सुझावांे आदि के संबंध मंे त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर निर्वाचन शाखा मंे जिला संपर्क केन्द्र की स्थापना की गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला संपर्क केन्द्र के दूरभाष 02982-220705 होंगे। इसके नोडल अधिकारी गोरखाराम नायब तहसीलदार होंगे। इनके मोबाइल नंबर 9413163286 एवं ई-मेल electionbmr@gmail.com है।

मनरेगा मंे 360 जेटीए एवं 367 लेखा सहायकांे की संविदा पर भर्ती होगी

                बाड़मेर, 25 मई। महात्मा गांधी नरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबंधन के साथ कार्याें की गुणवत्ता बनाने रखने के लिए प्रदेश मंे कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे के 360 एवं लेखा सहायकांे के 367 पदांे पर आगामी 28 फरवरी 2018 तक संविदा पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध मंे शासन सचिव एवं आयुक्त,ईजीएस ने समस्त जिला कलक्टरांे को संविदा पर रिक्त पद भरने के निर्देश दिए है।
                जिला कलक्टर्स को भेजे पत्र मंे बताया कि उक्त पदांे पर होने वाला व्यय मनरेगा के तहत अनुमत 6 प्रतिशत की सीमा मंे रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। इन पदांे के चयन के लिए जिला स्तर से विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाने है। इन संविदा पदांे पर नियोजन के लिए कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार आरक्षण देय होगा। इस भर्ती को संपादित करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए है। इस कमेटी मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला कलक्टर के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। साथ ही मनरेगा के अधिशाषी अभियंता एवं जिला परिषद के लेखाधिकारी अथवा सहायक लेखाधिकारी सदस्य होंगे। जलग्रहण विभाग के परियोजना प्रबंधक अथवा अधीक्षण अभियंता तकनीकी सदस्य होंगे। कनिष्ठ तकनीकी सहायक का मानदेय 13000 एवं लेखा सहायक का मानदेय 8000 रूपए प्रति माह देय होगा। इनके अनुबंध की अवधि 28 फरवरी 2017 के पश्चात बढाए जाने की स्थिति मंे इनके मूल मानदेय 8000 रूपए प्रति माह पर 5 फीसदी वार्षिक मानदेय वृद्वि देय होगी। चयनित होने वाले कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे, लेखा सहायकांे का अनुबंध किए जाने से पूर्व उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए समस्त दस्तावेजांे का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज उत्तर पूर्व के राज्यांे एवं अन्य राज्यांे के फर्जी संस्थानांे से तो प्राप्त नहीं किए गए है।
सिविल एवं कृषि के अभ्यर्थियांे को मिलेगा मौका: कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे के रिक्त पदांे पर केवल सिविल अभियांत्रिकी मंे डिग्री या डिप्लोमाधारी तथा कृषि इंजीनियरिंग मंे बीई या बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियांे से भरा जाएगा। इसी तरह लेखा सहायक के पद के लिए बीकाम, सीए इंटर मीडियेट आईपीसी, आईसीडब्ल्यूए, कंपनी सैकेट्री इंटर योग्यता रहेगी। दोनांे पदांे के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियांे को नियमानुसार रियायत देय होगी। कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं लेखा सहायक के साथ जिला स्तर से अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुबंध करेंगे। ताकि जिले मंे किसी भी पंचायत समिति मंे इनको कार्य करने के लिए नियोजित किया जा सके। किसी भी जिले मंे आवंटित पदांे से अधिक पदांे को नहीं भरने के निर्देश दिए गए है।

नेगरड़ा मंे श्रमदान 27 मई को, आमजन से शामिल होने की अपील

                बाड़मेर, 25 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत झाफली कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नेगरड़ा की बिटकडी नाडी मंे शनिवार को श्रमदान होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन से श्रमदान मंे शामिल होने की अपील की है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को प्रातः 7 बजे नेगरड़ा गांव मंे तालाब जीर्णाेद्वार बिटकड़ी नाडी मंे श्रमदान रखा गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस के जवानांे के साथ विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से श्रमदान मंे भागीदारी निभाने का आहवान किया है।

चंदाराम ने पक्के मकान से पहले बनाया शौचालय

ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के प्रयास रंग लाने लगे
                बाड़मेर, 25 मई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले मंे जागरूकता अभियान एवं ग्रामीणांे को प्रोत्साहित करने की कार्य योजना की बदौलत अच्छे नतीजे आने लगे है। ग्रामीण स्वयं अपने घरांे मंे शौचालयांे का निर्माण करवाने की पहल करने लगे है। चिड़िया ग्राम पंचायत मंे चंदाराम ने ऐसी पहल करते हुए पक्का घर बनाने से पहले शौचालय का निर्माण करवाकर आमजन को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का संदेश दिया है।
                चिड़िया ग्राम पंचायत के पाउंडरी गांव निवासी चंदाराम कुछ माह पूर्व स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मंे पहुंचा था। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन अभियान से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियांे, केयर्न इंडिया एवं आरडीओ टीम ने स्वच्छता के विविध पहलूआंे की जानकारी देते हुए कहा कि कम से अपने परिवार की इज्जत की खातिर तो ग्रामीणांे को अपने घरांे मंे शौचालय का निर्माण करवा लेना चाहिए। उन्हांेने शौचालय नहीं होने के दुष्प्रभावांे के साथ विशेषकर ग्रामीण महिलाआंे को इसके अभाव मंे होने वाली दिक्कतांे से रूबरू कराया। इस पर चंदाराम सरीखे कई अन्य ग्रामीणांे ने तय किया कि अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी करेंगे। हालांकि चंदाराम का पक्का आशियाना नहीं था, फिर भी उसने तय किया कि वह पहले शौचालय बनाएगा। उसने ग्राम पंचायत एवं आरडीओ टीम से संपर्क किया। ग्राम पंचायत की पहल से उसके घर मंे शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी हुई। अब उसने अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करना शुरू कर दिया है। घर मंे शौचालय का निर्माण होने से चंदाराम की पत्नी कमलादेवी भी बेहद खुश है। लाभार्थी चंदाराम का कहना है कि उसने तय किया था कि पक्के घर से पहले शौचालय बनाएगा, वो उसका सपना साकार हो गया है।  बाड़मेर जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के बाद ग्रामीणांे को उसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर केयर्न इंडिया और आरडीओ की ओर से 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।




नौ स्थानांे पर शुक्रवार 26 मई को आयोजित होंगे शिविर

न्याय आपके द्वार अभियान
                बाड़मेर, 25 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।
      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की महाबार एवं मुरटाला गाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र महाबार, शिव उपखंड क्षेत्र मंे बीजावल एवं रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजावल,बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बायतू भीमजी, गुड़ामालानी उपखंड मंे रतनपुरा एवं डेडावास जागीर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र रतनपुरा, धोरीमन्ना उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र शौभाला जेतमाल, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला एवं सांवलासी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र तरला, सिवाना मंे ग्राम पंचायत मवड़ी, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान एवं अटल सेवा केन्द्र अराबा चौहान मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जिला कलक्टर की जून माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 25 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की जून माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जून माह मंे विशाला एवं भादरेश कलस्टर की ग्राम पंचायतांे के लिए विशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 6 जून, उपरला एवं सनाउ के लिए 9 जून को ग्राम पंचायत उपरला, थापन एवं कुशीप ग्राम पंचायत के लिए 16 जून को ग्राम पंचायत मुख्यालय थापन मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह भीमथल कलस्टर की उड़ासर एवं भीलो की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए 23 जून को ग्राम पंचायत उड़ासर तथा मुंगेरिया कलस्टर की मुंगेरिया एवं बालासर ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को मुंगेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...