गुरुवार, 7 नवंबर 2019

30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बाड़मेर, 7 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  के निदेशक पी.सी.किशन ने स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें नहींं तो उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों एवं समन्वयकों को निर्देशित करते हुए किशन ने कहा कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कर भुगतान सुनिश्चित किया जाएं। निदेशक पी सी किशन ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी  आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करना निर्देशों की अवहेलना दर्शाता है। उन्होंने इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से व्यक्त की गई नाराजगी के बारे में भी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का ध्यान खींचा। उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों का स्वयं जाकर निरीक्षण करें एवं जिनका भुगतान नहीं हुआ है उन्हें तत्काल कार्यवाही कर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिगं के दौरान उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों एवं समन्वयकों के साथ चर्चा करते हुए बकाया शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश

बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर दिए निर्देश


बाड़मेर,07 नवंबर। बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्हांेने समस्त थाना स्तर पर सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कानून व्यवस्था के संबंध मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए निर्देशांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकांे का आयोजन करने के साथ आपसी समन्वय रखा जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा रही है। ऐसे मंे आमजन से इस परंपरा को बरकरार रखने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने अयोध्या मामले मंे आने वाले फैसले के बाद संभावित माहौल के अनुरूप समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त थाना स्तर पर शनिवार को सांय 4 बजे सीएलजी बैठकंे आयोजित की जाए। इसमंे संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार आवश्यक रूप से शामिल हो। उन्हांेने बारावफात एवं अयोध्या मामले के निर्णय तथा चुनावांे के मददेनजर प्रस्तावित फ्लैग मार्च का प्लान 11 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्थाई एवं अस्थाई पटाखांे की दुकानांे एवं अनुज्ञा पत्रांे की विशेष निगरानी के साथ बड़ी खरीद होने पर दुकानकार को इसके बारे मंे सूचित करने के निर्देश दिए जाए। इस दौरान समस्त राजकीय महाविद्यालयांे मंे 11 से 14 नवंबर तक सांप्रदायिक सदभाव एवं समन्वय के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी की उपस्थिति मंे कार्यशाला आयोजित करने संबंधित प्लान, संवेदनशील स्थानांे पर मोबाइल पेट्रोलिंग, वीडियोग्राफी का प्लान भिजवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह प्रतिष्ठित धर्म गुरूओ के साथ बैठक आयोजित करने तथा उनका सदभावना संदेश प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियांे को सीएलजी की बैठकें आयोजित करने, अफवाह रोकने के लिए सोशियल मीडिया तथा अन्य संदिग्ध लोगांे पर निगरानी रखने तथा किसी तरह की सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक 9 कोः बारावफात एवं अयोध्या मामले मंे आने वाले निर्णय तथा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक आयोजित होगी।

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता,विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल एवं बालोतरा मंे डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल मंे गुरूवार को पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ दक्ष प्रशिक्षकांे ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता है। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित गतिविधियांे को निर्धारित समय पर संपादित करें। शर्मा ने बताया कि इस बार ईवीएम मंे सिर्फ बीयू एवं सीयू होंगे। जबकि वीवीपेट नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर अतिशीघ्र ईवीएम बदलने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक ईवीएम रिजर्व तैयार रखी जाएगी। ताकि मतदान दिवस के दौरान मतदान बाधित होने की आशंका कम रहे। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के साथ कोई भी कमी हो तो समय रहते उसकी व्यवस्था करवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान दिवस को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। उन्हांेने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से संपन्न करवाएंगे। उन्हांेने ईवीएम मशीन के संचालन में भी उनको पारंगत होने की बात कही। बालोतरा मंे आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि समस्त पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान से पूर्व, मतदान के दिवस जो कार्य करने है ,उससे संबंधित प्रशिक्षण को प्राप्त करने के साथ आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए कार्य संपादित करें। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचौरी, मांगूसिंह राठौड़, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, पवन खत्री एवं बालोतरा मंे राजेश नामा, मुरलीमनोहर जोशी, अरविन्द जुगतावत एवं मुकेश कुमार ने मतदान से पूर्व एवं मतदान दिवस को संपादित किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित समस्त कार्याें को गंभीरता से किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्होंने मतदान के दिवस किए जाने वाले मॉकपोल के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी एवं उनको एजेंटों के समक्ष 16 नवंबर को मतदान के दिवस वास्तविक मतदान से पूर्व एक घण्टा मॉकपोल कराने की बात कहीं। उन्हांेने बताया कि मतदान के दिवस ठीक 7 बजे वास्तविक मतदान शुरू हो जाना चाहिए। इस दौरान ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

रंगोली के जरिए दिया मतदान करने का संदेश

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नगर परिषद की ओर से रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा के निर्देशन मंे गांधी चौक एवं भगवान महावीर टाउन हाल के पास बाड़मेर की यह पहचान, शत प्रतिशत मतदान, मतदान दिवस 16 नवंबर एवं आपका वोट, आपका अधिकार रंगोली बनाकर मतदाताआंे से 16 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान आयुक्त पवन मीणा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, नगर परिषद के कार्मिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद मंे मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

इलेक्ट्रिशियन बैच का समापन,युवाआंे ने साझा किए अनुभव

बाड़मेर,07 नवंबर। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में बेसिक इलेक्ट्रिशियन बैच का समापन गुरूवार को टेक्निकल सपोर्ट मैनेजर गंगाराम सारण के मुख्य आतिथ्य मंे हुआ। इस दौरान युवाआंे ने प्रशिक्षण संबंधित अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा राम सारण युवाओं को लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सफर से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बताया कि किसी तरह उन्होंने कवास जैसे गांवं से निकल कर सफलता पाई है। इस दौरान बैच के दो माह की अनुभव यात्रा भी प्रोजेक्टर से दिखाई गई। युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वयं कार्यक्रम का संचालन किया। समाप समारोह के दौरान वेदांता केयर्न सी एस आर टीम की वैष्णवी एवं राहुल शर्मा ने भी युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। तुषार रिक्कल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जाकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे सेंटर हेड संयोग यादव ने युवाआंे को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद कुछ युवा स्वरोजगार तो कुछ चेन्नई, अहमदाबाद एवं जैसलमेर में विभिन्न कंपनियों से जुड़कर सेवाएं देंगे।  

नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार को

बाड़मेर,07 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार शुक्रवार को नामांकन वापिस ले सकेंगे।
चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। शनिवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 16 नवंबर को पार्षद सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा


बाड़मेर,07 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या मसले के संबंध में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर प्रदेश में व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरूवार को जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकांे के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे प्रदेश में सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की महान परम्परा रही है। फिरकापरस्त एवं विघटनकारी ताकतें इस संवेदनशील विषय का राजनीतिक फायदा उठा कर माहौल खराब नहीं कर पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चाक-चौबंद रहकर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सद्भावना बनी रहे। विशेष तौर पर जिलों में कलक्टर एवं एसपी संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर मनगढंत और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें और समाज के प्रतिष्ठित लोगों, धार्मिक संगठनों तथा शांति समितियों के सम्पर्क में रहकर तथा उन्हें विश्वास में लेकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें। पुलिस प्रशासन अपने सूचना तंत्र को और अधिक सतर्क और सजग बनाए रखे, ताकि किसी भी संभावित फैसले का असर हमारे सामाजिक सौहार्द पर न पड़े। इस दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इधर, जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संभावित फैसले के मददेनजर बाड़मेर जिले मंे पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने आमजन से बाड़मेर जिले की आपसी सौहार्द्ध की परंपरा को बरकरार रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की है। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक अफवाह फैलाने अथवा माहौल खराब करने का प्रयास करने वालांे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...