मंगलवार, 28 मई 2019

नैनिहालों को पिलाया ओआरएस का घोल

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे की शुरुआत, नौ जून तक चलेगा


बाड़मेर 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए एक पहल के रूप में दिनांक 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने सीएचसी बायतु में जिंक-ओआरएस कार्नर का फीता काट कर उद्द्याटन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की जिंक-ओआरएस कॉर्नर की आईईसी द्वारा आमजन को स्वच्छता, पोष्टिक आहार, हाथ धोने की सही विधि के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होने बताया की पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त और कुपोषण से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में जिंक-ओआरएस कार्नर का आयोजन जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान पांच वर्ष से कम आयु वाले चिन्हित बच्चों के घरों में एएनएम और आशा सहयोगिनियों द्वारा ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित की जाएगी।
डॉ चौधरी ने बताया की जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को जिंक-ओआरएस कोर्नर स्थापित किये गए। उन्होने बताया की इस अभियान की मोनिटरिंग मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ भाखर ने बताया की आज स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में आशाओं और शहर की एएनएम को पखवाड़े की आईईसी और ओआरएस पैकेट और जिंक की गोलिया वितरित की गई ताकि वो चिन्हित बच्चों में यह ओआरएस-जिंक दे सके। इस पखवाड़े के दोरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के दस्त से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ओआरएस एवं जिंक की गोलियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पखवाड़े के अंतर्गत दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन में जागृति लाने के लिए व्यापक प्रचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अभियान की सफलता को लेकर विभाग ने सभी तैयारीया पूर्ण कर ली है। इसके तहत चिकित्सा विभाग ने पूर्व में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सभी एएनएम, आशा सह्योगिनियों को इस अभियान के बारे में अवगत कराया गया था। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...