सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

जिला परिषद की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 22 को

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को दोपहर 1 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
-0-

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।  

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा के अन्तर्गत सणधरी, सेड़वा एवं बायतु उपखण्ड मुख्यालयों पर नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करने के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए भूमि आंवटन के संबंध में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होने राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के संबंध में समस्याओं को सुना तथा निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रीको औद्योगिकी क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण में पानी की सप्लाई संबंधी समस्याओं एंव सड़क की मरम्मत करवाने के संबंध में निर्देश जारी किये साथ अवाप्त की गई भूमि के मुआवजा राशि को वितरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ रीको औद्योगिकी क्षेत्र बालोतरा में विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चत करने हेतु जर्जर विद्युत पोलों को हटाने एवं नवीन पोल लगाने के निर्देश दिये। मंडापूरा पचपदरा में उद्योग विभाग को आंवटित जमीन पर अतिक्रमण को हटाने एवं सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री पुरी मंगलवार जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 20 फरवरी। केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं आवास और शहरी मामले विभाग मंत्री हरदीपसिंह पुरी मंगलवार 21 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं आवास और शहरी मामले विभाग मंत्री हरदीपसिंह पुरी मंगलवार 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 10 बजे पचपदरा पहुंचकर एचपीसीएल रिफाईनरी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार साथ रहेंगे। इसके पश्चात वे 11.30 बजे पचपदरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक आयोजित

स्मार्ट क्लासेज का दायरा बढ़ाकर इंग्लिश मीडियम स्कूलों तक करने के दिये निर्देश

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।  
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिले की दो कंपनियां जेएसडब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड बाडमेर एवं केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाड़मेर जो सीएसआर के दायरे में आती है, की सीएसआर पालिसी एवं सीएसआर समिति के गठन की सूचना शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के लिए सीएसआर व्यय के संदर्भ में प्राथमिकता क्षेत्र का निर्धारण करने के लिए आवश्यक सूचनाएं महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं सदन वाणिज्य केन्द्र, को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाडमेर एवं जेएसडब्ल्य एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड-भादरेश द्वारा पिछले तीन वर्षो में किये कार्यों की जानकारी एवं चालू वित वर्ष के प्रस्तावित कार्यों एवं अनिवार्य बजट और अब तक किये गये खर्चे की अघतन सूचना लिखित में प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान जेएसडब्ल्यु एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड भादरेश प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि सीएसआर फण्ड के इस तहत 855 स्कूलों में इन्सिनेस्टर एवं डिस्ट्रॉयर उपलब्ध करवाए थे इस संबंध में जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन करवाने के संबंध में निर्देश जारी किये तथा बाड़मेर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम थार महोत्सव-2023 पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सहयोग करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने बैठक में केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाडमेर को दिव्यांग लोगों के इस स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण का प्लान तैयार करने एवं रैप से वंचित सरकारी स्कूलों में रैंप बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कम्पनी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्मार्ट क्लासेज का दायरा बढ़ाकर इंग्लिश मीडियम स्कूलों तक करने के लिए निर्देश दिये तथा गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ पाटोदी व कल्याणपुर में भी युएसजी मशीन एवं रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को निर्देशित किया कि दिव्यांगों के लिए आवश्यक रेम्प एवं शौचालय से वंचित सरकारी स्कूलों की सूची तैयार कर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र को उपलब्ध करावे ताकि सामाजिक उतरदायित्व कार्यों के तहत कंपनियों को सरकारी स्कूलों का आवंटन किया जा सकें। बैठक में सीएसआर भागीदारों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य को बीमा योजना के तहत ऐसे गरीब लोग जो अपना प्रीमियम स्वयं वहन नहीं कर पा रहे हैं उनके प्रीमियम का भुगतान सीएसआर पार्टनर द्वारा किये जाने एवं इस तरह के वंचित परिवारों की सूची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...