बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा, जनसेवाओं वाले विभागों को परिवेदना निस्तारण में त्वरित कार्यवाही की हिदायत

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ का त्वरित निस्तारण किया जाएगा ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक, लोकसेवाएं के के गोयल ने बुधवार को विस्तृत समीक्षा की।

  गोयल ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए अधिकारियो को ततपरता के साथ कार्य करने की भी हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओ की अदायगी वाले विभागो का शिकायतो के निस्तारण का मेकेनिज्म त्वरित होना चाहिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
  गोयल ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गय टयूबवेल को कमिंशण्ड करने को कहा। गोयल ने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। उन्होंने पेयजल विभाग के बकाया 39 कनेक्शनों पर अतिशीघ्र विधुत कनेक्शन जारी करने के भी निर्देश दिए।
      बैठक में विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-




राजस्व दिवस गुरूवार को , जिला स्तरीय कार्यक्रम कांफ्रेन्स में होगा राजस्व कार्मिकों का सम्मान

बाडमेर, 14 अक्टूबर। राजस्व दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व विभाग की ऑनलाईन योजनाओं का गुरूवार प्रातः 11 बजे शुभारम्भ किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू.अ. निरीक्षक, पटवारी एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले राजस्व कार्मिक प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य उपखण्ड, तहसील मुख्यालय के राजस्व अधिकारी/कार्मिक अपने मुख्यालय के विडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से संवाद हेतु चयनित अधिकारी, कार्मिक अपने मुख्यालय के विडियो कांफ्रेसिंग कक्ष से जुड़ेगे।
उन्होंने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना की जाना सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने के दौरान उपरोक्तानुसार विडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
इन राजस्व अधिकारियों/कार्मिकों का होगा सम्मान
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस पर जिले के जिला कार्यालय, उपखण्ड एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों/कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है। इनमें बाडमेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाडमेर के पटवारी भाडखा नन्दराम, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर के वरिष्ठ सहायक जसपालसिंह, शिव उपखण्ड अन्तर्गत शिव तहसील के भू.अ. निरीक्षक गूंगा नखतसिंह एवं तहसील कार्यालय शिव के कनिष्ट सहायक अशोकसिंह राजपुरोहित, गुडामालानी उपखण्ड अन्तर्गत गुडामालानी तहसील के पटवारी नगर गिरधारीराम, तहसील कार्यालय गुडामालानी के वरिष्ठ सहायक जोगाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत पचपदरा तहसील के पटवारी बालोतरा बेसराराम, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लधाराम पंवार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत सेडवा तहसील के भू.अ. निरीक्षक बुरहान का तला भाखराराम, तहसील कार्यालय सेड़वा के वरिष्ठ सहायक रामनारायण विश्नोई, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत धोरीमना तहसील के पटवारी एलआरसी श्रीमती प्रमिला विश्नोई एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय धोरीमना के वरिष्ठ सहायक गोरधन गोसांई, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु तहसील के भू.अ. निरीक्षक बायतु ऊर्जाराम, उपखण्ड कार्यालय बायतु के वरिष्ठ सहायक किशोर चौधरी एवं गिड़ा तहसील के पटवारी एलआरसी पेमाराम, सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत सिणधरी तहसील के पटवारी एलआरसी चेतनप्रकाश एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सिणधरी के वरिष्ठ सहायक सांगसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत चौहटन तहसील के पटवारी तारातरा मठ जोगाराम एवं तहसील कार्यालय चौहटन के कनिष्ट सहायक गेनाराम, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत रामसर तहसील के भू.अ. निरीक्षक खड़ीन डाऊराम गर्ग एवं तहसील कार्यालय रामसर के कनिष्ट सहायक जोगाराम सुथार, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत सिवाना तहसील के पटवारी एलआरसी तिलोक चन्द दुबे, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सिवाना के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीनारायण एवं समदड़ी तहसील के पटवारी एलआरसी जितेन्द्र माली तथा जिला कार्यालय के वाद शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बाराम बोसिया एवं सूचना सहायक राजन जोशी तथा राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरपतसिंह शामिल है।
-0-

फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर पांच हजार का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। फरार अपराधी पपुसिंह उर्फ पपसा पुत्र जुगतसिंह राजपुत निवासी बीजराड़ को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि प्रकरण संख्या 41 दिनांक 14 मई, 2020 धारा 450, 376 भादस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट एवं 3(1) (ब) (2), 3(2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना बीजराड़ में वांछित अपराधी पपुसिंह उर्फ पपसा पुत्र जुगतसिंह जाति राजपुत निवासी बीजराड़ पुलिस थाना बीजराड़ जिला बाडमेर उक्त प्रकरण में फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 19 को

बाडमेर, 14 अक्टूबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार 19 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बुधवार को 2400 रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 12 व्यक्तियों से 2400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 5 व्यक्तियों से 1000, गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 200 तथा सिवाना में 5 व्यक्तियों से 1000 को मिलाकर कुल 12 लोगों से 2400 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7295 लोगों से कुल 13,64,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...