रविवार, 19 नवंबर 2017

जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी संभव - बिश्नोई

बाड़मेर, 19 नवंबर। जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। हमें बढती दुर्घटनाओं के कारणों और उनकी रोकथाम कैसे हो सकती है इस दिशा में गम्भीरता पूर्वक जागरूकता लानी होगी। क्षेत्र के समाजसेवी एवं स्वयं सेवी संस्थाएं इस दिशा में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर सकते है। 
यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई ने रविवार को सूचना केन्द्र में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायल लोगों की स्मृति में आयोजित विश्व स्मृति दिवस के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि विश्व स्मृति दिवस मनाने का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में याद दिलाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट का जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावधानी के साथ सड़क सुरक्षा के उपायों को अपनाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रिफलेक्टर का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  
बिश्नोई ने कहा कि विद्यालयों में प्रार्थना सभा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी देकर जागरूकता लाई जाए। उन्होंने आम लोगों से अपने घर, पड़ौस, मौहल्ले एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा के उपायों के उपयोग के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की याद में मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होने सडक दुर्घटनाओं में आपातकालीन सेवाएं देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाएं ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 19 नवम्बर को संपूर्ण विश्व की भांति राज्य में भी विश्व स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए अहम प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी सड़क सुरक्षा को जोड़ा गया है। उन्होंने निर्धारित गति में वाहन चलाने सहित सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से कानूनी प्रावधानों व सड़क सुरक्षा की लघु फिल्मे दिखाकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। 
इस दौरान थार सड़क सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष राम कुमार जोशी ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए इसमें कमी लाने की बात कही। इस मौके पर थार सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, सम्पत जैन, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, मांगीलाल शर्मा, खुमाणंिसह, कनिष्ठ सहायक भूराराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड़ ने किया। 




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...