शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अवकाश पर प्रतिबन्ध


            बाड़मेर, 19 अक्टूबर।वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अवकाश पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। 
  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 28 अक्टूबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा-2018 के मद्देनजर जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सभी प्रकार के अवकाशों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने इस आदेश की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिए है। 

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित


            बाड़मेर, 19 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित  होगी ।
            अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इसके तहत सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र   28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक सत्र में तथा ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र प्रातः 9 से 11. 30 बजे व दोपहर 3 बजे से सांय 530 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित होगी। उनके मुताबिक इस परीक्षा से सम्बन्धित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर-2 में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। । इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल सोनी को बनाया गया है ।
            उन्होने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 26 अक्टूबर को प्रातः 930 बजे से सांय 6 बजे तक तथा 28 अक्टूबर से 2 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित व समस्त गोपनीय सामग्री कोष कार्यालय में जमा होने तक कार्यरत रहेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...