गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

पृथ्वी दिवस मनाने के निर्देश


                बाडमेर, 19 अप्रैल। पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने के लिए उप वन संरक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा, डीईओ माध्यमिक एवं प्राथमिक, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा को निर्देश दिए हैं।

अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने पर 4 डंपर जब्त


                बाडमेर, 19 अप्रैल। खनिज विभाग ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से बजरी का अवैध रूप से परिवहन करने पाए जाने पर 4 डंपरांे को जब्त करने की कार्रवाई की।
                सहायक खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि गुड़ामालानी थानान्तर्गत 2, पुलिस थाना गिड़ा एवं पुलिस चौकी चवा इलाके मंे एक-एक डंपर जब्त कर संबंधित पुलिस स्टेशन मंे सुपुर्द किया गया। उन्हांेने बताया कि अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए आकस्मिक निरीक्षण एवं प्रभावी कार्रवाई जारी है।

लक्ष्य निर्धारित कर पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गुहा


आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश

                बाडमेर, 19 अप्रैल। पेयजल परियोजनाआंे का पूर्ण करवाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके। आमजन की ओर से प्रस्तुत की जाने वाले परिवेदनाआंे के निस्तारण की कार्य सीमा तय की जाए। जिले की प्रभारी सचिव एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान जिले मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्हांेने टैंकरांे से जलापूर्ति करने के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। श्रीमती गुहा ने कहा कि विद्युत कटौती की वजह से जलापूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। डिस्काम के अधिकारी संबंधित उपखंड एवं विभागीय अधिकारियांे को विद्युत कटौती संबंधित अग्रिम सूचना उपलब्ध कराएं, ताकि जलापूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा सके। उन्हांेने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव गुहा ने बाड़मेर जिले मंे प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे एवं विकास कार्याे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उपखंड एवं तहसील स्तर पर इनकी प्रगति की व्यक्तिगत रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्थानीय जरूरत के मुताबिक कौशल विकास संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्हांेने आगामी समय मंे मौसमी बीमारियांे, अतिवृष्टि से निपटने के माकूल इंतजाम करने तथा कौशल विकास योजनाआंे से अल्पसंख्यक वर्ग को भी लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली मंे बाड़मेर जिले मंे अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे संचालित विभिन्न योजनाआंे की प्रगति, गर्मियांे के दौरान जलापूर्ति की कार्य योजना एवं प्रभावी मोनेटरिंग व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि डीएफएमटी, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मनरेगा समेत अन्य योजनाआंे मंे वृहद स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे है। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान ने वन विभाग की परियोजनाआंे, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन ने चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, हेमंत चौधरी ने पेयजल परियोजना, शंकरलाल मेघवाल ने नर्मदा नहर परियोजना, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा जिला परिषद की विभिन्न योजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के छगनलाल खत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने अबका आभार जताते हुए आमजन की समस्याआंे के निस्तारण के विभागवार नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियंत्रण कक्ष मंे दर्ज होने वाली शिकायतांे के निस्तारण के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। बैठक के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...