बुधवार, 30 जून 2021

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के क्रियान्वयन हेतु समितियों का गठन

 6 जुलाई तक सहायता स्वीकृति प्रस्ताव भेजने के निर्देश

बाड़मेर, 30 जून। मुख्यमंत्री द्वारा कोराना वैश्यिक महामारी के पीड़ित परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर सदस्य तथा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सदस्य सचिव होंगे। जिला स्तरीय समिति उपखण्ड स्तर से प्राप्त भुगतान स्वीकृति प्रस्ताव का परीक्षण कर प्रस्ताव 6 जुलाई को सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित उपखण्ड स्तर हेतु समिति में विकास अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र), ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद (शहरी क्षेत्र) एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (संबंधित उपखण्ड) सदस्य होंगे।
उन्होने बताया कि उपखण्ड स्तर समिति व्यक्तिशः अपने उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों अर्थात कोविड-19 के कारण मृत्युं (तात्पर्य 01 मार्च, 2020 के पश्चात्) होने पर सहायता हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक परिवार हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र तैयार कर सहायता स्वीकृति प्रस्ताव पर अनुशंषा सहित प्रस्ताव सदस्य सचिव सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 6 जुलाई, 2021 तक ई मेल से प्रस्तुत करेंगे। शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी आयुक्त नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर रहेंगे।
-0-

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन तक पहुंचाए-शर्मा

 संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा


बाड़मेर, 30 जून। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं को अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावे। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा जिले में ग्राम स्तर तक अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग करें तथा एक भी वैक्सीन वॉयल खराब न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की तथा नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स के कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को विशेष अभियान चलाकर पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने गर्मीयो में पेयजल परिवहन के दौरान टैंकरो की पुख्ता मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए करने को कहा।
उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
बैठक के दौरान सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों के लम्बित आवेदनों, दिव्यांगजनों के लम्बित प्रमाण पत्रों के प्रकरणों, अनुसूचित जाति और जनजाति  अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत देय राहत राशि के लम्बित प्रकरणों, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना, अवैध खनन की रोकथाम, मानसून सत्र के दौरान किए गए आपदा प्रबंधों, ई-मित्र प्लस ग्रामीण एवं शहरी सेल्फ सर्विस कियोस्क के उपयोग, जल जीवन मिशन, जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण, घर-घर औषधी वितरण कार्ययोजना की संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान संभागीय आयुक्त शर्मा ने भूमि रहित पशु चिकित्सा संस्थानों, सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्कॉम के फिल्ड सब स्टेशन, बकाया कृषि कनेक्शन, मेगा फूड पार्क के संबंध में समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सहकारिता एवं ऋण वितरण की समीक्षा की।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उपवन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...