मंगलवार, 17 मार्च 2020

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण


बाड़मेर, 17 मार्च। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने मंगलवार सायं गिडा पंचायत समिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्तरा में खेल मैदान निर्माण कार्य सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने मंगलवार सायं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्तरा पहुंच 15 लाख की लागत से निर्मित मंच एवं टीन सेड निर्माण कार्य तथा 3 लाख रूपये की लागत से विद्यालय में निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होने इसी विद्यालय में 39 लाख की लागत से निर्माणाधीन खेल मैदान के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने खेल मैदान निर्माण कार्य में गणवता के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् उन्होने 2 करोड़ 42 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत समिति गिड़ा के भवन का अवलोकन किया। उन्होने सरपंच जसू कंवर ने निर्माण के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होने गिडां मे पशुओं के पानी पीने के लिए निर्मित पशु खेली का अवलोकन किया। उन्होने गिड़ा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन कर लाभार्थी कमलादेवी पत्नी देवभारती से आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होने दवाई वितरण, जॉच सुविधा, आउट डोर, लेबर रूप सहित मेल एवं फीमेल वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मरीजों से रूबरू होकर निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। डॉ. सत्यनारायण ने आज 269 का आउटडोर होना बताया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास, विकास अधिकारी रामनिवास बावल, तहसीलदार गिडा शिवजीराम, सहायक निदेशक जसवंत गौड सहित विभागीय अधिकारी साथ थे।
लाभार्थियों को जन आधार कार्ड का वितरण
इससे पूर्व प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने गिड़ा पंचायत समिति के चीबी ग्राम ग्राम पंचातय मुख्यालय पर श्रीमती नेनूदेवी, कलू देवी, पेमी देवी, कमला देवी, सारों देवी, चेनी देवी, धनी देवी, शांति देवी, गैरों देवी, चुनी देवी, मगी देवी, तीजो देवी, चनणी देवी सहित कुल 15 लाभार्थियों को जन आधार कार्डो का वितरण किया। इस अवसर पर डा. प्रधान ने कहा कि जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ मिल सकेंगा। उन्होने कहा कि इसके जरिये सभी विभागों के लाभ एवं सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित की जा सकेगी। अतिरिक्त जिला जन आधार अधिकारी एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक निदेशक जसवंत गौड ने योजना की उपयोगिता से अवगत कराया।
-0-









आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला स्थगित


बाडमेर, 17 मार्च। गुरूवार 19 मार्च को आयोजित होने वाली आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला स्थगित कर दी गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार 19 मार्च को आयोजित होने वाली आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला को स्थगित किया गया है।

महिला सहायता समिति की बैठक बुधवार 18 मार्च को


बाडमेर, 17 मार्च। जिले में महिलाओं को अविलम्ब राहत एवं आवश्यक सहायता देने हेतु गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बुधवार 18 मार्च को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।
महिला अधिकारिता उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक से पूर्व बुधवार को ही सायं 5 बजे जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना पर विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया जाएगा।
-0-

आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रतिदिन बिलों की मॉनिटरिंग के निर्देश


बाडमेर, 17 मार्च। वितीय वर्ष 2019-20 का अन्तिम माह चल रहा है, ऐसे में कोष कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने वाले बिलों के संबंध में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पै मैनेजर के डीडीओ लॉगईन पर चैक कर जिन बिलों को कोष, उपकोष कार्यालय द्वारा आक्षेपित किया गया है, उन बिलों को कोष, उपकोष कार्यालय से अविलम्ब प्राप्त कर आक्षेप की पूर्ति कर पुनः भिजवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार बिलों को भुगतान करने के बाद यदि किसी कार्मिक, फर्म का ट्रांजेक्शन बैंक डिटेल गलत होने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो उसकी एडवाईज जनरेट कर मार्च माह में ही कोष, उपकोष कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे ताकि संबंधित को समय पर भुगतान हेतु पारित किया जा सकें। उन्होने बताया कि वितीय वर्ष के अन्तिम कार्य दिवसों के राजकीय संव्यवहारों में पूर्ण शुद्धता व समय पर सम्पादन किये जाने एवं आक्षेपित बिलों को पुनः पारित करने हेतु समय पर प्रस्तुत करने की समस्त जिम्मेवारी आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
-0-

जन सुनवाई निरस्त

बाडमेर, 17 मार्च। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान की बुधवार 18 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निरस्त कर दी गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि भारतवर्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक स्थान पर 50 अथवा इससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित नहीं होना चाहिए। उन्होने बताया कि चूॅकि जन सुनवाई के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की प्रबल संभावना रहती है। अतः बुधवार को प्रातः 11 बजे प्रभारी सचिव द्वारा निर्धारित जन सुनवाई निरस्त की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि अगर कोई परिवादी अपना परिवाद देना चाहे तो जिला कलक्टर की मेल आईडी dm-bar-rj@nic.in पर मेल करके अथवा फैक्स नम्बर 02982-221074 पर फैक्स के जरिये प्रेषित कर सकता है। उन्होने बताया कि इन माध्यमों द्वारा प्राप्त परिवाद प्रभारी सचिव के समक्ष समीक्षा के लिए प्रस्तुत किये जावेंगे और निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
-0-

प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुधवार 18 मार्च को


बाडमेर, 17 मार्च। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता मे बुधवार 18 मार्च को दोपहर 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाआंे की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट, गत बैठक की पालना रिपोर्ट, जन सुनवाई के लम्बित प्रकरणों की स्थिति तथा 20 सूत्री कार्यक्रम, बजट घोषणाओं एवं आश्वासनों की क्रियान्विति की प्रगति रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...