सोमवार, 31 दिसंबर 2018

योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा, अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश


बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश

                बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार संचालित योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। अधिकारी अपने स्तर पर नियमित रूप से इसकी प्रगति की मोनेटरिंग एवं समीक्षा करें। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्धारित बिन्दूआंे के आधार पर योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाएं भिजवाने के साथ अपडेट होकर बैठक मंे आने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने राजश्री योजना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया ने निःशुल्क जांच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने दीनदयाल, सौभाग्य, कृषि कनेक्शनांे की स्थिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने पेयजल परियोजनाआंे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने छात्रवृति एवं पालनहार योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इस तरह का मामला सामने आने पर संबंधित इलाके की स्क्रीनिंग के साथ मरीज के संपर्क मंे आने वाले लोगांे को टेमी फ्लू वितरित की जाती है। जिला कलक्टर गुप्ता ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बालोतरा, सिणधरी, चौहटन एवं धोरीमन्ना मंे विद्युतीकरण के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाई जाए। इसी तरह खराब पड़े आरओ प्लांट को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने मेडिकल कालेज के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुधारें, स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

                बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने अस्पताल परिसर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने एवं मरीजांे के परिजनांे की शिकायत पर एक स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजांे की सुविधा के लिए पर्चियांे पर संबंधित चिकित्सक के कमरा संख्या भी अंकित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयांे की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि मौजूदा समय मंे 397 दवाएं उपलब्ध है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने आमतौर पर अधिक इस्तेमाल मंे आने वाली दवाइयांे की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को निर्देशित किया कि दवाइयांे की उपलब्धता मंे कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने दवाइयांे के स्टोर मंे हेलोथीन एवं नाइट्रोग्लिसरीन दवाइयां मंगाकर देखी। साथ ही पर्ची काउंटर पर पहुंचकर मरीजांे से पर्ची वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे की सुविधा के लिए प्रत्येक पर्ची पर संबंधित चिकित्सक के कमरा नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे को संबंधित चिकित्सक के पास पहुंचने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने पर्ची काउंटर के समीप हिन्दी मंे चिकित्सकांे के कमरा नंबरांे संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डा. ए.के.सोनी से पूछा कि वे किस तरह की दवाइयां लिखते है, इस पर उन्हांेने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध दवाइयां लिखी जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने मरीजांे की बैठने के लिए बैंचांे एवं कुर्सियांे की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्हांेने ओपीडी मेडिसिन, ईसीसी एवं इंजेक्शन कक्ष, ओपीडी सर्जरी, अस्थि रोग, प्लास्टर रूम समेत विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। दंत विभाग मंे आने वाले मरीजांे का ब्यौरा नियमित रूप से रजिस्टर मंे दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रगतिरत निर्माण कार्याें के बारे मंे जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायांे, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे के परिजनांे ने नर्सिग स्टाफ की ओर से अभद्र व्यवहार करने तथा प्रसव के दौरान रूपए मांगने संबंधित शिकायत की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्टाफ नर्स संतोष चौधरी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश : जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने सफाई की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को केयर्न इंडिया के जरिए संचालित होने वाली सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग करने के लिए कहा। उन्हांेने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को आगामी दिनांे मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मरीजांे से ली उपचार प्रक्रिया की जानकारी : जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे पहुंचे मरीजांे से उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन से पहुंचे देवाराम से पूछा कि बाड़मेर पहुंचने मंे कितना समय लगा और किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आए है। इस दौरान ईश्वरी देवी ने राजकीय चिकित्सालय मंे पूरी दवाइयां नहीं मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी पुरानी पर्चियां मंगवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड मंे कमला एवं धनाउ से आए उत्तमाराम से उपचार सुविधा के बारे मंे पूछा। इस दौरान वीरावा समेत विभिन्न स्थानांे से आई महिला मरीजांे से राजकीय चिकित्सालय मंे समस्त दवाइयां मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को कलेवा योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।









शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

अमृता हाट का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने किया फीता काटकर अमृता हाट का शुभारंभ

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। अमृता हाट महिलाआंे को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने की दिशा मंे सराहनीय प्रयास है। हस्तनिर्मित उत्पादांे को एक स्थान पर बिक्री के लिए मंच उपलब्ध कराने से महिलाआंे की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ के मैदान मंे अमृता हाट के शुभारंभ समारोह के दौरान कही। इससे पहले उन्हांेने फीता काटकर अमृता हाट का शुभारंभ किया।
                विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अमृता हाट जैसे आयोजनांे के जरिए महिलाआंे को सशक्त बनाया जाए। इसके जरिए वे आर्थिक दृष्टि से मजबूत होने के साथ आत्मनिर्भर बनेगी। उन्हांेने कहा कि अमृता हाट मंे अन्य जिलांे के प्रसिद्व उत्पाद भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है। विधायक जैन ने आमजन से अमृता हाट मंे अधिकाधिक उत्पादांे की खरीददारी करके महिलाआंे को आर्थिक संबल प्रदान करने का अनुरोध किया। इस दौरान शुभारंभ समारोह के अध्यक्ष के रूप मंे पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट एवं विशिष्ट अतिथि रूप मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चंद्रोदय उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से की गई अमृता हाट के आयोजन की पहल से ग्रामीण इलाकांे मंे स्वयं सहायता समूहांे की ओर से निर्मित हस्तनिर्मित उत्पादों के विपणन को बढ़ावा मिलता है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं। यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनांे से महिला सशक्तिकरण के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन को मिलता है। उन्हांेने कहा कि महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादांे को ऑनलाईन विक्रय करने की दिशा मंे प्रयास करें, ताकि उत्पादों की बिक्री को बढ़ाया जा सके। उन्हांेने फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूचियांे मंे पात्र महिलाएं आवश्यक रूप से अपना नाम जुड़वाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने आभार जताते हुए कहा कि बाड़मेर के धनाऊ एवं चौहटन क्षेत्र में हस्तनिर्मित उच्च गुणवत्ता कशीदाकारी का सामान कम दामों पर उपलब्ध है। जबकि यह सामान बड़े बाजारों में लागत से पांच गुणा अधिक मूल्य पर मिलता है। ऐसे मेलों से इस तरह के सामान की बिक्री बढ़ने से आमजन को लाभ मिलता है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वयं सहायता समूह उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादांे का वाजिब दाम पर विक्रय करें। उन्हांेने बताया कि इस मेले मंे 11 जिलांे के स्वयं सहायता समूहांे की ओर से विभिन्न उत्पादांे की स्टालस लगाई गई है। अमृता हाट मंे स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों के हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू , मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलिया, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, व खाने-पीने का शुद्व देशी गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दाम पर मिलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने सरस्वती माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन किया। राजकीय एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह के उपरांत अतिथियांे ने अमृता हाट मेले मंे लगी विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का अवलोकन किया।




युवाओं के नाम जोड़ने के लिए घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ


विशेष योग्यजनों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ से लिया जाएगा प्रमाण पत्र

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए 25 जनवरी तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर युवाओं का पंजीकरण करेंगे। इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं के नाम जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में शिविर आयोजित किए जाए। इसके अलावा जिन भागांे मंे विशेष योग्यजन मतदाता है उनका भौतिक सत्यापन करवाने तथा पात्र विशेष योग्यजन का नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे कर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर जोड़ना सुनिश्चित करें। इस संबंध मंे सभी बीएलओ से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए कि उसके भाग मंे कोई विशेष योग्यजन पंजीयन से शेष नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि विशेष तिथियांे 13 एवं 20 जनवरी को बीएलओ को मतदान केन्द्रांे एवं 12 तथा 19 जनवरी को ग्राम सभाआंे, वार्ड सभाआंे की बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुनरीक्षण अवधि 25 जनवरी तक बीएलओ प्रतिदिन घर-घर जाकर मतदाता सूचियांे की प्रविष्टियांे का सत्यापन एवं विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई त्रृटियांे, विशेष योग्यजनांे से संबंधित सूचना एवं अन्य प्रपत्रांे मंे सूचना का संकलन भी करेंगे। विशेष योग्यजन पंजीकृत अथवा पात्र अपंजीकृत मतदाताआंे से दूरभाष पर सूचना प्राप्त होने पर बीएलओ उनसे अविलंब व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे।
ग्राम एवं वार्ड सभाआंे का आयोजन करने के निर्देश : फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 एवं 19 जनवरी को मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रविष्टियांे का ग्राम सभाआंे की बैठकांे का आयोजन कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। इस संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने समस्त विकास अधिकारियांे को ग्राम एवं वार्ड सभाआंे की बैठकांे का आयोजन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।


एक जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं


जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने की जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे एक जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी 2019 के बीच बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित करवाने के लिए 25 जनवरी तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र में जाकर बीएलओ से सम्पर्क करें, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने जिले के समस्त नागरिकों विशेषकर एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक-युवतियों से अपील की है कि वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए नियमानुसार फार्म नंबर 6 भर कर अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ को निर्धारित तिथि 25 जनवरी 2019 के पूर्व आवश्यक रूप से दें। उन्होंने बाड़मेर जिले के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वह पात्र युवक-युवतियों को निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने से वंचित नहीं रहे।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरुवार को


बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरुवार को प्रात : 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सामान्य कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर नकाते को विदाई दी


बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते का गंगानगर स्थानांतरण होने पर बुधवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई दी।
जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित सादे समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चंद्रोदय समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को माल्यार्पण कर तथा बुके भेंटकर विदाई दी। नकाते ने बाड़मेर के कार्यकाल को यादगार बताते हुए सहयोग के लिए सबका आभार जताया।



अमृता हाट मेला का आयोजन 28 से

बाडमेर, 26 दिसम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बाडमेर जिला स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढावा देने के उद्ेश्य से 28 दिसम्बर, 2018 से 1 जनवरी,2019 तक अमृता हाट मेला का आयोजन स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मेले में संभाग एवं जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी रहेगी। यह मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। 

पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक


                बाड़मेर, 26 दिसंबर। पशुपालन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 14 से 31 जनवरी 2019 तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पशु पक्षियों के कल्याण के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
                पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. शैलेश शर्मा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के अवसर पर विभाग की ओर से जिलों में प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था पर एक एक बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुओं को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से पशुपालकों तथा गोशालाओं के पशुओं को  कृमिनाशक औषधि पिलाने, संबंधित क्षेत्र की गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु बाड़े में जाकर ठण्ड से पीड़ित पशुओं को राहत देने संबंधित आवश्यक उपाय करवाने तथा ग्राम में संचालित पशु खेलियों की सफाई तथा रंगरोगन कराकर पुनः पानी भरवाना सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पशु क्रूरता के संबंध में सामान्य जन को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर अधिकारियों को प्रत्येक तहसील अथवा पंचायत समिति स्तर पर पशु कल्याण गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं गौशालाओं में चेतना शिविर तथा गोष्ठियां एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जन जागरण के माध्यम से पशु गाड़ियों में क्षमता से अधिक भार ढ़ोने से रोकने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर जाकर रोगी एवं घायल पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि पशु पखवाड़े के दौरान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पशु कल्याण आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पतंग बाजी के दौरान घायल पक्षियों के संरक्षण के लिए मकर संक्रान्ति के दिन प्रातः 7 बजे से सांय तक विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंगों में इस्तेमाल होने वाले घातक चाईनिज मांझे पर प्रतिबंध एवं प्रातः 10 बजे से पहले तथा सांय 4 बजे के बाद पतंगबाजी पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए है।

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 22 फरवरी तक जुड़ेंगे पात्र लोगांे के नाम


13 और 20 जनवरी को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक जोड़ेंगे पात्र मतदाताओं के नाम

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है और उनका नाम मतदाता सूची नहीं है। वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे। पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी आवश्यक संशोधन करवा सकते है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध मंे दावे एवं आपत्तियां 25 जनवरी तक मांगी गई है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। उनके मुताबिक 13 और 20 जनवरी को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं भुले। उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी तक आवेदन करने वाले मतदाता ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 और 20 जनवरी तय की गई है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेटाबेस को अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करने एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। वहीं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को किया जाएगा।
नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरने होंगे अलग-अलग फॉर्म : मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनको अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

टीम वर्क के साथ त्वरित गति से मिलेगी आमजन को राहत : गुप्ता


भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ टीम वर्क के जरिए आमजन की समस्याआंे का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना निर्धारित समयावधि एवं अनुमानित लागत मंे पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा आमजन को बिजली,पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा मंे समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्वक ढ़ग से लोकसभा चुनाव करवाने के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन टीम भावना से कार्य करते हुए बाड़मेर के बेहतरीन विकास की दिशा मंे कार्य करेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियांे के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि कल्याणकारी योजनाआंे पर मुख्य रूप से फोकस करने केेे साथ जिले मंे सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशांे के अनुरूप पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विविधत रूप से कार्यभार संभाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बाड़मेर जिले की प्रशासनिक संरचना एवं अन्य विविध पहलूआंे के बारे मंे अवगत कराया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैंच के अधिकारी हिमांशु गुप्ता इससे पहले अजमेर नगर निगम मंे आयुक्त, अलवर यूआईटी सचिव, उपखंड अधिकारी धौलपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।




सोमवार, 24 दिसंबर 2018

अमृता हाट मेला का आयोजन 28 से


                बाडमेर, 24 दिसम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बाडमेर जिला स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढावा देने के उद्ेश्य से 28 दिसम्बर,2018 से 1 जनवरी,2019 तक अमृता हाट मेला का आयोजन किया जाएगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मेले में संभाग एवं जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी रहेगी। यह मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करें: नकाते


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सूचना केन्द्र मंे हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

                बाड़मेर, 24 दिसंबर। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे की जानकारी देकर जागरूक किया जाए। ताकि उनके अधिकारांे का हनन नहीं हो। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही। इधर, जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी आयोजित की गई।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि उपभोक्ताआंेेे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करने मंे विभागांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताआंे के कई अधिकार है। लेकिन इसकी जानकारी के अभाव मंे उपभोक्ताआंे को उनके अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियांे के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे मंे उपभोक्ताआंे को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को खाने-पीने की वस्तुआंे, पेट्रोल मंे मिलावट के बारे मंे आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि उपभोक्ताआंे को जागरूक बनाने, उनके हितांे की रक्षा करने एवं न्याय दिलाने की दिशा मंे सार्थक प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि उपभोक्ताआंे को जागरूक किया जाए कि वे उपभोक्ता खरीदे गए माल अथवा सेवा का बिल आवश्यक रूप से लें। बिल मंे माल की प्रकृति, मात्रा, दर, गुणवत्ता का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। बिल लेते समय यह ध्यान रखें कि बिल मंे व्यापारी का नाम, जीएसटी एवं बिल नंबर, दिनांक, माल का विवरण सही-सही लिखा हो। जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने उपभोक्ता दिवस के इतिहास, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उपभोक्ताआंे एवं उनके विभागांे की भूमिका के बारे मंे बताया गया। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डेयरी के अधिकारियांे को दूध की गुणवत्ता की जांच कराने की प्रक्रिया से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि कोई भी आम व्यक्ति दूध का नमूना लाकर डेयरी मंे इसकी जांच करवा सकता है। उन्हांेने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पेट्रोल के नमूनांे की जांच की प्रक्रिया को देखा। उन्हांेने कहा कि फिल्टर पेपर से पेट्रोल की जांच के बारे मंे आमजन को बताया जाए ताकि वह अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक हो। प्रदर्शनी मंे जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभिन्न विभागांे की ओर से स्थापित किए गए काउंटरांे एवं उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दी। प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जॉच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थाें की जांच, डिस्काम की ओर से विद्युत मीटर की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पास मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे मंे काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह पेट्रोल में मिलावट की स्पॉट जॉच करने, गैस एजेन्सियों की ओर एलपीजी सलेण्डर के उपभोग, ईधन की बचत कीे जानकारियां दी गई। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने सम्मिलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक सती चौधरी, डेयरी के उप प्रबन्धक श्याम सुन्दर पुरोहित, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता महेश शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 को


                बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 दिसंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी।
                जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

27 दिसंबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश


                बाड़मेर, 21 दिसंबर। जन योजना अभियान  सबकी योजना सबका विकास, जीपीडीपी के तहत शासन सचिव,ग्रामीण विकास एवं पंचायतीीराज विभाग ने गुरूवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में 27 दिसम्बर तक ग्राम सभाओं का आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिले की समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में  27 दिसम्बर तक आवश्यक रुप से ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामसभाओं के दौरान जीपीडीपी, मनरेगा, एसएलडब्ल्यूएम की डीपीआर मॉडल शमसानों के प्रस्ताव ,सामुदायिक शौचालयों के प्रस्ताव तैयार करवाने के कार्य अनुमोदन के अलावा ग्राम सभाओं में मिशन अन्तोदय के तहत बेसलाईन सर्वे का अनुदान एवं सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा तथा सूचना पट्ट की फोटो जीपीडीपी पोर्टल पर अनिवार्य रुप से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जीपीडीपी पर फ्रन्टलाइन वर्कर ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग के प्रतिनिधि का नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल की जानकारी अवश्य इंद्राज करवाएं। उनके मुताबिक ग्रामसभाओं का आयोजन शैड्यूल आवश्यक रुप से जीपीडीपी पर अपलोड करने के लिए कहा गया है।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी 24 को


                बाड़मेर, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे 24 दिसंबर को प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
                जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागृत करने, उनके अधिकारांे एवं कर्त्तव्यांे के बारे मंे अवगत कराने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे के दोष के प्रकार बताने के लिए प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसमंे विभिन्न विभागांे की ओर से उपभोक्ताआंे के अधिकारांे से संबंधित पेम्पलेट, फोल्डर्स के साथ प्रायोगिक तरीके से जानकारी दी जाएगी।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति 26 को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 21 दिसंबर। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति बिरेन्द्र कुमार 26 दिसंबर को बाड़मेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति बिरेन्द्र कुमार 26 दिसंबर को शाम 5.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 27 दिसंबर को प्रातः 9 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अमृता हाट बाजार मंे नए महिला स्वयं सहायता समूहांे को भी शामिल करें: नकाते


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित होगा अमृता हाट बाजार

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से आयोजित होने वाले अमृता हाट बाजार मंे आमतौर पर आने वाले स्वयं सहायता समूहांे के साथ नए महिला स्वयं सहायता समूहांे को भी शामिल किया जाएं। ताकि महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को अमृता हाट बाजार आयोजन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट बाजार के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। संबंधित विभागांे को सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का गंभीरता से निर्वहन किया जाए। उन्हांेने कहा कि हाट बाजार मंे स्वयं सहायता समूहांे को लाटरी के जरिए स्टाल आवंटित की जाए। उन्हांेने प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहांे के उत्पादांे की मार्केट से लिकेंज के साथ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने हाट बाजार स्थल पर समुचित पुलिस जाब्ता तैनात करने की बात कही। बैठक मंे नगर परिषद को आयुक्त अनिल झिगोनिया को सफाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सीनियर सैकंडरी विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे 28 दिसंबर से 1 जनवरी अमृता हाट बाजार आयोजित होगा। इसमंे जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलांे से स्वयं सहायता समूहांे को आमंत्रित किया गया है। यहां विभिन्न सरकारी योजनाआंे की प्रदर्शनी के साथ चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, चिकित्सा विभाग के डा. पंकज खुराना, जिला प्रबंधक गौतम माथुर, विनोद कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के पीतांबरदास, देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।



गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का प्रशिक्षण 26 को


बाड़मेर, 20 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जनवरी एवं फरवरी 2019 मे संपादित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम छह माही के सामाजिक अंकेक्षण के कार्य के लिए चयनित समस्त ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 26 दिसंबर को बाड़मेर पंचायत समिति के सभागार मंे आयोजित होगा। समस्त विकास अधिकारियांे को समस्त ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे को 26 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे उपस्थिति देेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत ग्राम सभाआंे का आयोजन 17 जनवरी से


बाड़मेर, 20 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रैल 2018 से 30 सितंबर 2018 तक के महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के उपरांत 17 जनवरी से 7 फरवरी के मध्य सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रत्येक 6 माह में कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण किया जाना आवश्यक है। इसके तहत निर्धारित समयावधि मंे करवाए गए समस्त कार्यो का भी सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। यह कार्य सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से निष्पादित किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण समिति ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के नेतृत्व में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत तथा अन्य विभागांे की ओर से करवाए गए समस्त कार्यो की पत्रावलियों की जांच, समस्त निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड, माप पुस्तिका से मिलान कर प्राप्त अंतर को रिकार्ड करेगी। इसके अलावा वाल पेंटिंग, मस्टररोल, स्टाक रजिस्टर, परिसंपति रजिस्टर, रोकड़बही, बिल, वाउचर्स, जॉब कार्डस, नरेगा प्रपत्र 1-7, निविदा प्रत्रावलियों एवं अन्य समस्त रिकार्ड की जांच की जाएगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित अवधि से संबंधित पूर्ण रिकार्ड सामाजिक अंकेक्षण समिति कोे 15 दिन पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, ग्राम सभा स्थल पर छाया, पीने के पानी, माइक, टेन्ट, वीडियोग्राफी एवं निदेशालय की ओर निर्देशित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे को सामाजिक अंकेक्षण कार्य एवं सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानों एवं समय-समय पर राज्य सरकार तथा जिला स्तर पर जारी किए निर्देशांे के अनुसार करवाने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं होने पर विकास अधिकारी, सहायक अभियंता,सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक,कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ब्लॉक संसाधन व्यक्ति, ग्राम संसाधन व्यक्ति व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी।

26 दिसंबर से मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे पात्र मतदाताओं के नाम


जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ली तैयारियों की जानकारी

बाड़मेर, 20 दिसंबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर से 22 फरवरी तक पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वो अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वा सकते है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हुआ है, उसी तरह लोकसभा आम चुनाव को भी संपादित करवाना है। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना सुनिश्चित करें। समस्त बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं और विशेष अभियान के दिनों में भी सभी तरीके की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल एजेंटों की मदद से अधिकाधिक नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलओ की मदद से दोहरे नामों और दोहरी प्रविष्टियों को भी चिन्हित करें। ताकि ऐसे नामों का सत्यापन करके हटाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनका नाम भी एक से अधिक जगह मतदाता सूची में दर्ज में वे अपना नाम एक जगह हटाने का प्रार्थना पत्र भी बीएलओ को दे सकते हैं।
इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के समय पूर्ण मतदाता सूची और सीडी भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि स्पेशल समरी रीविजन का स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को प्रदेश में 9 वाँ नेशनल वोटर डे मनाया जाएगा। इसके माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए उत्साही माहौल बनाया जा सकता है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम 5 जनवरी तक भेजने के भी निर्देश दिए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत चुनाव प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।
स्पेशल समरी रीविजन कार्यक्रम तिथिवार : एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसंबर को किया जाएगा। जबकि दावे एवं आपत्तियां 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 जनवरी और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 जनवरी और 20 जनवरी है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। इसी तरह डेटाबेस को अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबल्स को अपडेट करने एवं पूरक (सप्लीमेंट्स) की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी से पूर्व करना होगा, वहीं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।
नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरने होंगे अलग-अलग फॉर्म : मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 दिसंबर से मतदाता सूचियांे मंे जोड़े जाएंगे पात्र मतदाताओं के नाम

बाड़मेर, 19 दिसंबर। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची नहीं है। ऐसे सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 26 दिसंबर से निर्वाचन विभाग समस्त विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जाएगा। जबकि दावे एवं आपत्तियां 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 जनवरी और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 जनवरी और 20 जनवरी तय की गई है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। नकाते ने बताया कि डेटाबेस को अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करने एवं सप्लीमेंट्स की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। वहीं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस अवधि के दौरान के अर्हता पूरी करने वाले नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और जिनके नाम में कोई संशोधन या कमी है वे भी दुरुस्त करवा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल एजेंटों की मदद से अधिकाधिक नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलओ की मदद से दोहरे नामों और दोहरी प्रविष्टियों को भी चिन्हित करें, ताकि ऐसे नामों का वेरीफिकेशन करके हटाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनका नाम भी एक से अधिक जगह मतदाता सूची में दर्ज में वे अपना नाम एक जगह हटाने का प्रार्थना पत्र भी बीएलओ को दे सकते हैं।  
नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरने होंगे अलग-अलग फॉर्म : मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनको अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा।एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक


                बाड़मेर, 18 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा र्वर्ग आदि वर्गो के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी, 2019 तक मांगे गए हैं। 
                सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा र्वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कर पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है तथा शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2019 है। नवीन छात्रवृति पोर्टल 2018-19 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in, oa www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...