सोमवार, 7 मार्च 2022

महिला दिवस पर रोडवेज में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था

बाड़मेर, 07 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला दिवस के उपलक्ष में मंगलवार 08 मार्च को (केवल एक दिन) विभिन्न मार्गो पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त समस्त एवं दुतगामी बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) में महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।

मुख्य प्रबन्धक बाड़मेर आगार उमेश नागर ने बताया कि 08 मार्च को बाड़मेर आगार से संचालित सभी साधारण एवं दुतगामी वाहनों में समस्त महिलाओ/बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर आगार से जयपुर, जालोर, सिरोही, अजमेर एवं चौहटन मार्ग पर अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जाएगा। उन्होने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा के दौरान मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करे।
उन्होने बताया कि बाड़मेर आगार द्वारा 08 मार्च को श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रातः 4 बजे बाड़मेर से जयपुर (वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, ब्यावर), प्रातः 5 बजे बाड़मेर से अजमेर (वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, व्यावर) प्रातः 7.30 बजे बाड़मेर से सिरोही (वाया सिणधरी, जालोर), प्रातः 7.30 बजे बाड़मेर से शिव (वाया भाड़खा), प्रातः 8.15 बजे बाड़मेर से सिणधरी (वाया रावतसर), दोपहर 2.30 बजे बाड़मेर से जालोर (वाया सिणधरी, जालोर), सायं 7.30 बजे बाड़मेर से चौहटन (वाया रड़वा) तथा सायं 8 बजे बाड़मेर से जोधपुर (वाया पचपदरा नॉन स्टॉप) अतिरिक्त मातृ शक्ति स्पेशल निःशुल्क सेवा संचालित होगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर वाया बायतु, बालोतरा मार्ग पर प्रातः 5 बजे से सायं 7 बजे तक प्रति 20 मिनट की अंतराल से संचालित रहेगी।
-0-

सोमवार को हुआ पैडमेन फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन

बाडमेर, 07 मार्च। सोमवार को निदेशालय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में पैडमेन फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तर पर स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हॉल में महाविद्यालय एवं अन्तरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को निःशुल्क पैडमेन फिल्म दिखाई गई तथा ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर वीसी सेटअप के माध्यम से पैडमेन फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत साथिन, आंगनवाड़ी मानदेय कर्मियों एवं स्थानीय महिलाओं/किशोरी बालिकाओं द्वारा उक्त फिल्म को देखा गया।
उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्य समारोह मंगलवार 08 मार्च का दोपहर 12 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें माता यशोदा पुरस्कार, इन्दिरा महिला सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना 2021-22 के अन्तर्गत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
-0-



जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप स्कीम की समीक्षा

योजनाओं के क्रिन्यायवन में अव्वल रहें जिला

बाड़मेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर पात्र अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक फ्लैगशिप योजना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने जनहित से जुड़े कामों की प्राथमिकता तय करने के बाद में विभिन्न योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित कर उसे रोल मॉडल के रूप में क्रियान्वित करती हैं। इन योजनाओं से लोगों के व्यापक हित के मध्य नजर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जन आधार कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि फ्लैगशिप योजना के लक्ष्य हर हाल में पूरे करके गुणात्मक परिणाम देने के लिए संबंधित विभागो को पाबंद किया।
    जिला कलेक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही इसका दायरा बढ़ा कर जिले के दूरस्थ स्थानों से भी औचक निरीक्षण कर सेम्पलिंग करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की समीक्षा के दौरान बाहरी की दवा लिखने को गम्भीरता से लेते हुए हर हाल में दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  बैठक में उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन, राशनकार्ड से जनाधार सीडिंग करने, सिलिकोसिस के प्रकरणों के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर इनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदना के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
 इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हर फ्लैग शिप योजना की जानकारी दी।
-0-          







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...