बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

गांधी जी भजनों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भजन संध्या आयोजित

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित भजन संध्या में बापू के भजनों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित भजन संध्या में सत्य साईं मूक बंधिर विद्यालय के बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भजन गायक श्यामलाल सुवासिया एवं मांगीलाल सिंगारिया ने स्वच्छ भारत पर स्वरचित भजन कोई जन सुनजो बाता गांधी की ,कोई जन सुनजो बाता बापू की  की प्रस्तुति दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने डिंगल मे बापू पर छ्न्द की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजन गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। भजन गायक श्यामलाल ने नशा मुक्ति पर स्वरचित भजन  प्रभुजी राम रट लगी हरि रट लागी भजन की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने भजन गायकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भजन संध्या में उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भजन संध्या का संचालन भगवान बारूपाल ने किया।


गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला गुरूवार को

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे होगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पंचायती राज विभाग एवं महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला मंे स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, एनजीओ प्रतिनिधि तथा महाविद्यालय के वोलियन्अर्स भाग लेंगे। इस दौरान महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर श्रीमती रूमा देवी संबोधित करेगी।
विभागीय योजनाआंे की जानकारी दीः समाज कल्याण सप्ताह के तहत बुधवार को  वाल्मिकी बस्ती बापू नगर के रामदेव मन्दिर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी एवं स्थानीय पार्षद महेन्द्र धारू ने स्थानीय मोहल्ले के गणमान्य नागरिको के साथ अनु.जाति अस्पर्शता निवारण अधिनियम पर चर्चा की। इस दौरान अनुसुचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभागीय योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस विचार संगोष्ठी में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बंशीलाल फुलवारिया, छात्रावास अधीक्षक भंवर सिह, देवराज माली, जुगल किशोर एवं े विजय कुमार, बाबुराम, गणेश,रणजीत, सुनीता, चन्द्रावती, रेशमादेवी, महेन्द्र समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पौधारोपण के साथ चलाया सफाई अभियान

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बैंक परिसर मंे पौधारोपण करने के साथ सफाई अभियान चलाया गया।
  सेंट्रल को ऑपरेटिव बाड़मेर के प्रबंध निदेशक रामसुख, अधिशाषी अधिकारी हरीराम पूनिया एवं अधिकारी यूनियन के सचिव पेमाराम चौधरी की अगुवाई मंे स्थानीय शाखाआंे एवं प्रधान कार्यालय मंे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ बैंक परिसर की साफ सफाई की गई। इस दौरान बैंक परिसर मंे पौधारोपण भी किया गया।

सौहार्द्वपूर्ण वातावरण की परंपरा बरकरार रखेंः अंशदीप

विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया


बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे भाईचारे एवं सौहार्द्धपूर्ण वातावरण के साथ त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। इस गौरवपूर्ण परंपरा को बरकरार रखें। आगामी दिनांे मंे आने वाले त्यौहारांे एवं चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मनाई जा रही है। उन्हांेने जाति एवं धर्म को छोड़कर सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया था। उन्हांेने कहा कि गांधी जी के संदेश को आगे बढाते हुए देश के विकास मंे योगदान दें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को त्यौहारांे के अवसर पर विशेष रूप से पानी ,बिजली एवं विद्युतापूर्ति संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने विभिन्न समुदायांे से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्हांेने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्हांेने सुनी-सुनाई बातांे पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगांे से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि पुलिस की ओर से अवैध आतिशबाजी बेचने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने दीपावली के अवसर पर अग्निशमन संबंधित पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने फायरबिग्रेड के साथ अतिरिक्त पानी के टैंकरांे की व्यवस्था करने तथा अस्पतालांे मंे बर्न यूनिट संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक मंे नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को आदर्श स्टेडियम मंे रावण दहन तथा आतिशबाजी की दुकानांे के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी एवं दीपावली पर्व के दौरान पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने त्यौहारांे के अवसर पर विभिन्न विभागांे की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाआंे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने आवारा जानवरांे की धरपकड़ कर नंदी गौशाला भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान सीमा जन कल्याण समिति के संरक्षण अंबालाल जोशी, कौमी एकता समिति के अध्यक्ष एवं एडवोकेट धनराज जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी अब्दुल गनी, ओमप्रकाश गर्ग मधुप, पूर्व शिवसेना प्रमुख बसंत खत्री, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के विभिन्न सदस्यों ने सुझाव देने के साथ शहर की समस्याआंे से अवगत कराया। बैठक मंे युआईटी सचिव अंजुम ताहिर समां, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संकल्प

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे हुआ कई कार्यक्रमांे का आयोजन

बाड़मेर,02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, रक्तदान शिविरांे के साथ दांडी यात्रा की प्रतिकृति का लोकार्पण किया गया। वहीं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाआंे एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियांे की ओर से आम सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार को गांधी चौक से प्रभात फेरी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली को विशिष्ठ न्यायाधीश सुश्री वमिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश सुनील रणवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर शर्मा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 राजेन्द्रसिंह चारण, न्यायाधिकारी सुश्री सोनल पुरोहित, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, आयुक्त पवन मीणा, संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डालूराम चौधरी,एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर, सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया गया। इससे पहले संभागियांे से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने संबंधित संकल्प पत्र भरवाए गए। रैली मंे विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे, एनसीसी कैडेट, स्काउट, गाइड एवं विभागीय कार्मिकांे ने शिरकत की। इसके बाद अहिंसा सर्किल पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, विशिष्ठ न्यायाधीश सुश्री वमिता सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, आयुक्त पवन मीणा, संयोजक महावीर बोहरा, नगर परिषद के उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी. दीप्पन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने माल्यार्पण किया। रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित समारोह मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने रामधुन ,वैष्णव जन तो तेने कहिए, सर्व धर्म प्रार्थना सहित गांधी जी के प्रिय भजनांे की प्रस्तुति दी। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, धन्नापुरी गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाल रामप्रतापसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
गांधी जी बने बच्चे रहे आकर्षण का केन्द्रः जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धरे बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे।
हाई स्कूल मंे आर्ट गैलेरी का उदघाटनः जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रासीउमावि स्टेशन रोड़ मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बनाई गई आर्ट गैलेरी का उदघाटन किया। उन्हांेने इसका अवलोकन करते हुए विद्यार्थियांे के प्रयासांे की सराहना की। इस गैलेरी मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी ने आर्ट गैलेरी तथा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आर्ट गैलेरी मंे भागीदारी निभाने वाले बच्चांे के साथ गु्रप फोटो खिंचवाकर उनको प्रोत्साहित किया।
प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चलेगा अभियानः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर प्लास्टिक ना बाबा ना अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के प्रभारी अधिकारी एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा सके।
दांडी यात्रा के प्रतिरूप का लोकार्पणः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के तहत बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में दांडी यात्रा के प्रतिरूप का नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने लोकार्पण किया। इस दौरान सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने दांडी यात्रा के प्रतिरूप का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ओपन जिम का शुभारंभ: भगवान महावीर पार्क एवं आदर्श स्टेडियम मंे ओपन एयर जिम का सभापति लूणकर बोहरा एवं आयुक्त पवन मीणा ने लोकार्पण किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर समेत नगर परिषद के विभिन्न पार्षद उपस्थित रहे।
रक्तदान को लेकर दिखाया उत्साहः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, पुलिस लाइन मंे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान रक्तदान करने को लेकर युवाआंे मंे खासा उत्साह देखा गया। जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रक्तदान शिविर स्थलांे पर पहुंचकर रक्तदाताआंे का उत्साहवर्धन किया। पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने रक्तदान करते हुए जवानांे को प्रेरित किया। वहीं राजकीय महाविद्यालय मंे एनसीसी कैडेटांे एवं अन्य विद्यार्थियांे ने रक्तदान किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, एनसीसी प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कालेज स्टाफ उपस्थित रहा। जिला कलक्टर अंशदीप के राजकीय महाविद्यालय मंे पहुंचने पर एनसीसी कैडेटस की ओर से गार्ड आफ आनर दिया गया।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...