बुधवार, 21 दिसंबर 2022

नंदीशाला के लिए सरकार ने नियमों में दी शिथिलता

अब सिक्योरिटी राशि भरने के स्थान पर करनी होगी केवल घोषणा

चयनित संस्था के 3 वर्ष के अनुभव की शर्त विलोपित, अब केवल पंजीकृत संस्था भी पात्र

20 बीघा भूमि के स्थान पर अब 10 बीघा भूमि वाली संस्थाएं भी होगी पात्र

  बाडमेर, 21 दिसम्बर। राज्य में गौशालाओं, नंदीशालाओं एवं शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या के निराकरण हेतु गठित मंत्रीमण्डलीय समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर वित्त विभाग के द्वारा दी गयी सहमति के अनुसरण में पंचायत समिति नंदीशाला जन सहभागिता योजनान्तर्गत पंचायत समिति स्तरीय नंदीशालाओं की स्थापना एवं संचालन हेतु निदेशालय गोपालन द्वारा पूर्व में जारी नियमों में व्यापक शिथिलता प्रदान करते हुए संशोधन किये गए है। 

       पशुपालन विभाग, बाडमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री ने बताया कि राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता नियम, 2013 के नियम 42 एवं 75 में शिथिलन के क्रम में 2 प्रतिशत बिड सिक्यूरिटी एवं 2.5 प्रतिशत कार्य सम्पादन प्रतिभूति के स्थान पर बिड सिक्यूरिटी घोषणा पत्र एवं कार्य सम्पादन प्रतिभूति घोषणा पत्र निर्धारित संलग्न प्रपत्रों (ए एवं बी) में लिया जा सकेगा। वित विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की जावेगी। संस्था व ट्रस्ट को अंतिम 10 प्रतिशत राज्यांश राशि की तृतीय किस्त (मार्जिन मनी) का भुगतान कार्य पूर्ण प्रमाण पत्र जारी होने की दिनांक से नंदीशाला के सफल संचालन के एक वर्ष के पश्चात करने की शर्त को संशोधित करते हुए अंतिम किश्त के रूप में 10 प्रतिशत राशि की अनुशंषा नंदीशाला के कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी होने के उपरान्त जिला गोपालन समिति की अनुशंषा पर जारी की जा सकेगी। संस्था व ट्रस्ट चयन हेतु निविदा की ऑनलाइन प्रक्रिया से छूट इस शर्त पर प्रदान की जाती है कि उपापन संस्था द्वारा राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता नियम, 2013 के नियम 4 एवं 71 के अनुसार उपापन से संबंधित समस्त दस्तावेज ैच्च् च्व्त्ज्।स् पर अपलोड किये जायेंगे तथा स्थानीय व राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में बोली आमंत्रण के संक्षिप्त नोटिस का भी प्रकाशन किया जावेगा। नन्दीशाला संचालन एवं निर्माण कार्य करने वाली संस्थाओं की पात्रता में संस्था व ट्रस्ट के स्वयं के स्वामित्व की 20 बीघा भूमि की आवश्यकता के स्थान पर स्वयं के स्वामित्व व लीज तथा आवंटन की 10 बीघा अर्थात 16000 वर्गमीटर संशोधित की जाती है। 

 उन्होंने बताया कि नन्दीशाला संचालन एवं निर्माण कार्य करने वाली संस्थाओं की पात्रता में संस्था व ट्रस्ट के 3 वर्ष के पंजीकरण व 3 वर्ष के गौशाला संचालन के अनुभव की पात्रता की शर्त को विलोपित करते हुए चयनित संस्था व ट्रस्ट मात्र पंजीकृत होने का संशोधन किया जाता है। यदि संस्था व ट्रस्ट के पास उपलब्ध जमीन का आकार पूर्व के परिपत्र में दिखाये गये मानचित्र से विचलन में हो तो मुख्य निर्माण कार्यों अर्थात शैड, चारा घर, टंकी, पशु चिकित्सा का स्थान इत्यादि में कोई कमी लाये बिना तकमीने की मात्राओं के अनुरूप शर्तों की पालना यदि किसी अन्य आकार की भूमि पर भी किये जाने की भी अनुमति प्रदान की जाती है।

-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार से रहेगे जिले के दौरे पर

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 22 दिसम्बर को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार 22 दिसम्बर को प्रातः 9ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 11 बजे ताजाणियों ढाणी, कापराऊ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शीतल जलगृह व नवक्रमोन्नत विद्यालय तथा प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें। वे शुक्रवार 23 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 12ः15 बजे कुण्डावा, धोरीमन्ना पहुंचकर नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण करेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें। वे शनिवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगें।

-0-

खादी अपनाएं एवं स्वरोजगार की राह चुनें - बृज किशोर शर्मा

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष तथा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर शर्मा का महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन से हुआ। प्राचार्य कमल पंवार द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा को साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उद्घोषक प्रशांत जोशी द्वारा उपस्थित जनसमूह को बृज किशोर शर्मा का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संभाग अधिकारी मुकेश कल्ला, पूर्व संभाग अधिकारी मणिकान्त कल्ला, जिला प्रभारी, बाड़मेर प्रेमचंद राठोड़ की उपस्थिति रही।

बृज किशोर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय स्वरोजगार कर दुसरो को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया एवं खादी उत्पादों को आत्मसात कर देशसेवा करने का आह्वाहन किया। शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की वे भी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हैं एवं उन्हें इस पर गर्व है। गुजरात के राज्यपाल रहे अपने पूज्य पिताजी पंडित नवल किशोर शर्मा के संस्मरण सुनाते हुए समझाया की “हाथ का हुनर” या कोई स्किल होना विद्यार्थियों के लिए परमआवश्यक है।  

प्राचार्य कमल पंवार द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजय शर्मा, ममता चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, ओमाराम चौधरी, किशन दवे, अचलाराम, सूर्यप्रकाश एवं संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

-0-





तीन दिवसीय स्वच्छता एवं श्रमदान शिविर का समापन

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय भारत सरकार तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वच्छता एवं श्रमदान शिविर का बुधवार को समापन हुआ।

समापन सत्र में जिला नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी सचिन पाटोदिया ने स्वच्छता एवं श्रमदान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कमल पंवार ने विद्यार्थियों को अनुशासन एवं स्वच्छता को जीवन में उतारने का आह्वाहन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष रोशन जैन ने विद्यार्थियों को बाह्य एवं आंतरिक स्वच्छता के महत्व बताते हुए इस शिविर को जीवनोपयोगी बताया।
स्वच्छता प्रभारी ओमाराम ने बताया की शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मुख्य भवन के आंतरिक परिसर की दीवारों का रंग-रोगन कार्य, विभागो एवं कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं की विशेष साफ-सफाई की गयी। मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष संजय शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत जोशी के द्वारा किया गया। शिविर में ममता चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, प्रियंका मीना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-0-

जिला उपभोक्ता सरंक्षण परिषद् व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक 26 को

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 26 दिसम्बर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कीे जाएगी।

जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सुविधानुसार अपने संबंधित पंचायत समिति के वीडियों कांफ्रेसिंग सभागार के माध्यम से जुड़ सकेगें।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक गुरूवार 22 दिसम्बर को सांय 4 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उपधीक्षक जिला कारागृह ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक बैठक 27 को

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। जिला स्तर पर बकाया सिविल पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्रों में वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

निबंध, वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजकीय विद्यालयों में 19 से 26 दिसम्बर तक ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान‘‘ व ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के विषयों पर निबंध, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 21 दिसम्बर को रा.उ.मा.वि. मीठड़ा खुर्द, कोजा, बलाऊ, मूठली, कोरना, काकराला, सेवली, कुम्हार की ढाणी, हड़वा, आगोरिया, मेघवालों की बस्ती उण्डखा, हेमानाडा, विशाला, कल्याणपुर, जोगासर कुआ छित्तर, बायतु भीमजी एवं रेवली सहित विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार रा.उ.मा.वि. निम्बला एवं विशाला, रा.उ.प्रा.वि. लुन्द्रदा, मेला मैदान सिवाना एवं आगोरिया में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा रा.उ.प्रा.वि. विशाला एवं कुड़ला में क्विज प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे तथा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं पर अपने विचार रखे। उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...