गुरुवार, 14 जुलाई 2022

संभागीय आयुक्त ने बालोतरा में तो जिला कलक्टर ने रामसर में किया निरीक्षण

 उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

बाड़मेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
    इस दौरान संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई का निरीक्षण किया। वहीं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने रामसर में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है। उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजना ओ का लाभ उठाने का आह्वान किया।
    जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने को कहा। रामसर में ग्रामीणों ने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बताई, इस पर जिला कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिया। वहीं बिजली की कटौती, पीएम आवास योजना के भुगतान की भी ग्रामीणों ने मांग की। रामसर में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्याओं के परिवाद पेश किए गए। उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं एवं कार्यवाही रिपोर्ट की जानकारी दी।
  इसी तरह बालोतरा में सम्भागीय आयुक्त मीणा ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीेचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दे ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक ग्रामीण की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करावे। इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने विस्तृत जानकारी दी।
उपखण्ड अधिकारी धोरीमना ने बताया कि गुरूवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र धोरीमना में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि शिविर में कुल विभिन्न समस्याओं से जुड़ी 22 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनमें से 6 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष परिवादों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर सात दिवस में पालना रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि अधिकतर परिवेदनाएं पेयजल, पंचायतीराज, विद्युत, राजस्व विभाग से जुड़ी रही। इस दौरान धोरीमना प्रधान श्रीमती इन्दुबाला विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 17 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 14 जुलाई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार से तीन दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी 15 से 17 जुलाई तक गुडामालानी विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रविवार 17 जुलाई को सांय 5 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
-0-

इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत गुरूवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर में निरीक्षण के दौरान मालानी प्रोविजन पर इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर मौके पर ही विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।

-0-

चयनित अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश

 पटवार सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021

बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक कागजात प्रस्तुत एवं सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु जिला बाड़मेर आवंटित किये जाने के फलस्वरूप इस जिले में पटवारियों के उपलब्ध रिक्त पदों के विरूद्ध 190 पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुक्रवार 15 जुलाई तक अपने कागजात प्रस्तुत करना एवं सत्यापन करवाया जाना है तथा अस्थाई पटवार प्रशिक्षण विद्यालय सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर बाडमेर में इन्हें 18 जुलाई, 2022 को नियुक्ति दी जानी है। उन्होने बताया कि गुरूवार 14 जुलाई सांय तक 135 पटवार प्रशिक्षणार्थियों ने अपने कागजात प्रस्तुत एवं सत्यापित करवाने हेतु जिला कार्यालय में उपस्थिति दी है। उन्होने विस्तृत आदेश जिले की वेबसाइट https://barmer.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...