शनिवार, 12 जून 2021

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार सांय पहंचे बायतु, वे मंगलवार तक जिले के दौरे पर रहेंगे

सोमवार को पोस्ट कोविड स्थिति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक

बाड़मेर, 12 जून। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी शनिवार सांय बायतु पहुंचे। उन्होनें कोविड केयर सेंटर बायतु का निरीक्षण कर यहां उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी तथा चिकित्सकों से कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा की। राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 15 जून तक जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 13 जून को प्रातः 8 बजे बायतू क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं परियोजना कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे प्रातः 11 बजे बायतु पंचायत समिति सभागार में बायतु विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वे सांय 5 बजे निरोगी बायतू अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट कस वितरण आईटीआई भवन बायतु में करेंगे। वे रविवार को सांय 7 बजे बायतु से प्रस्थान कर बाड़मेर आएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार 14 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पोस्ट कोविड स्थिति एवं अन्य विभागीय मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत वे सांय 5 बजे गिडा पहंुचेगे जहां वे निरोगी बायतू अभियान के तहत गिडा पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट का वितरण पंचायत समिति गिडा में करेंगे। वे सोमवार को रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 15 जून को प्रातः 10 बजे निरोगी बायतू अभियान के तहत पाटौदी पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटौदी में करेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.30 बजे पाटोदी से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-




कोरोना पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे जिला कलक्टर, राज्य सरकार द्वारा घोषित विशेष पैकेज का जल्द मिलेगा लाभ

 कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का लिया जायजा

बाड़मेर, 12 जून। मुख्यमंत्री की कोरोना पीडितों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा के क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कोविड 19 के शिकार हुए लोगों के घर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताते हुए विशेष पैकेज के त्वरित लाभ दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होनें कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर कमजोर इम्युनिटी एवं कुपोषित बच्चों की पहचान के कार्य की मौके पर जाकर पड़ताल की।
जिला कलक्टर लोक बंधु सर्वप्रथम शनिवार सांय को प्रशासनिक अमले के साथ गंगा मैया मंदिर मौहल्ले में राहुल बोहरा के घर पहुंचे, जहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गत दिनों 25 वर्षीय युवा राहुल की कोविड संक्रमण से मृत्यू हो गई थी। उन्होनें पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होनें बताया कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना के शिकार परिवारों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। उन्होनें मृतक की विधवा को एक लाख रूपये का एक मुश्त अनुदान देने की जानकारी दी तथा बताया कि राहुल के एक वर्ष के मासूम बच्चे का अब राज्य सरकार सहारा बनेगी तथा उसे 18 वर्ष का होने तक प्रतिमाह 2500 रूपये पेशन दी जाएगी, साथ ही उसे 12वीं तक कक्षा की पढ़ाई राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से दिलाएगी तथा 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उसे 5 लाख रूपये की एक मुश्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला कलक्टर ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए कहा कि राहुल की पत्नि को प्रतिमाह 1500 रूपये की विधवा पेंशन भी दी जाएगी।
इसके पश्चात जिला कलक्टर बलदेव नगर पहुंचे, जहां 50 वर्षीय अचलाराम की पिछले दिनों कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। उन्होनें पीड़ित परिवार को माननीय मुख्यमंत्री के कोविड विशेष पैकेज की जानकारी दी एवं बताया कि अनुग्रह सहायता के अलावा मृतक के 2 लड़कों एवं 1 लड़की के कॉलेज में अध्ययन करने पर उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज में पढ़ने वाले इन बेसहारा छात्रों को अम्बेडकर डीबीटी वाउचर का लाभ मिलेगा एवं कोविड महामारी के शिकार अचलाराम के परिवार के निराश्रित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि कोरोना की शिकार विधवाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये विधवा पेंशन दी जाएगी। इस आपदा के मद्देनजर राज्य सरकार ने आयु वर्ग एवं आय की सीमा को भी हटा दिया है। जिला कलक्टर ने मौके पर पहुंचकर कोरोना के शिकार बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अमले को त्वरित कार्यवाही कर कोरोना पैकेज का लाभ एक सप्ताह के अंदर देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका एवं इसके बच्चों को शिकार बनाने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर  इंदिरा कॉलोनी स्थित आंगनवाडी केन्द्र पहुंचे तथा मौके पर बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी ली। उन्होनें मौके पर उपस्थित एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों की पहचान के बारे में जानकारी ली। उन्होनें बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में सर्वाधित आशंका इन्ही बच्चों के शिकार होने की है। उन्होनें घर-घर सर्वे कर कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध कर उनका उपचार आरंभ करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह पहंुचे तथा वहां निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें बच्चों के खान-पान एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में पड़ताल की। साथ ही उन्होनें कोरोना गाईडलाईन की पालना के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अश्विनी शर्मा, पुखराज सारण, सुरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
-0-







मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बाल श्रम पर वेबिनार आयोजित

 जनजागरुकता से ही बाल श्रम मुक्त होगा राजस्थान

बाड़मेर, 12 जून। विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में ‘‘बाल श्रम मुक्त राजस्थान’’ के संबंध में वेबीनार आयोजित की गई।
इस बेबीनार मे जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट भोमाराम सियाग, बाबूलाल शर्मा, श्रीमती योगिता सांचीहर तथा संगीता तापड़िया एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता व बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उक्त वेबीनार में कोरोना में बाल श्रम की स्थिति, राजस्थान में बाल श्रम व बाल-तस्करी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, बाल श्रम रोकथाम के लिए राज्य सरकार की कार्ययोजना, बाल श्रम उन्मूलन, कोरोना में अनाथ हुए बालको व बाल श्रम मुक्त राजस्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों इत्यादि विषयों पर  चर्चा की गई।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...