शुक्रवार, 22 मई 2020

कोई भी कर सकता है अनुमोदित दरों पर जल परिवहन

 राईजेप खण्ड में टैंकरों से होगा जल परिवहन

बाड़मेर, 22 मई। गर्मी के मौसम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न जल स्त्रोतों से निजी टेंकरो से पेयजल परिवहन के लिए इच्छुक संस्था, फर्मों और व्यक्तियों को आमंत्रित किया है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राईजेप खण्ड के अधिशाषी अभियंता सोनाराम बेनीवाल ने बताया कि शिव विधानसभा की तहसील गडरारोड, शिव और रामसर तहसील में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से जुड़े अंतिम छोर के समस्याग्रस्त गाँवो और ढाणियों  में विभागीय गाईड लाईन एवम उपखण्ड स्तरीय अनुमोदित सूची के अनुसार जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन द्वारा अनुमोदित दरों पर गडरारोड, खलीफे की बावड़ी, खुडानी, गिराब, शिव और भियाड़ से पेयजल परिवहन किया जाएगा। इस कार्य के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति, फर्म, संस्था, सामाजिक संगठन, ग्राम पंचायत को इस कार्य के लिए विभाग आमंत्रित करता है। बेनीवाल के मुताबित जल परिवहन कार्य करने वालों को स्वीकृत दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन बाड़मेर कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लॉक डाउन भी चल रहा है, ऐसे में आमजन को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रणनीति के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए थे । निर्देशो में जलदाय विभाग को गर्मियों के कंटिन्जेंसी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने की हिदायत दी गई थी।साथ ही कलेक्टर ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन के भी निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री ने प्रवासियों का क्वरेंटीन सुनिश्चित करने को कहा कोरोना से आहत को राहत पहुचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- चौधरी

राजस्व मंत्री ने पाटौदी में की समीक्षा

बाड़मेर, 22 मई। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा की पाटोदी पंचायत समिति के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
इस मौके पर चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी में आमजन को आ रही समस्याओं का तुरन्त समाधान कर राहत दिलाए।
प्रवासी रहे 14 दिन क्वरेंटीनबाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर अधिकारियों को कहा कि प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाईन की पालना सुनिश्चित की जाए वहीं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे ताकि गरीब, जरूरतमंद लोगो को योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी गरीब भूखा न सोए साथ ही बिना किसी भेदभाव के आमजन की मदद की जाए। बैठक में नवेराबेडा सरपंच रोशन अली छिपा ने खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों के बारे में अवगत करवाया।
नरेगा से जोड़े अधिकतममंत्री हरीश चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी मजदूर जिसे रोजगार की आवश्यकता है उन्हें नरेगा में जोड़ने व खाद्य सुरक्षा से जोड़ने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक इसकी प्रभावी मोनिटरिंग करते हुए जरूरतमंद को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिक विकट परिस्थिति के बावजूद लगातार सेवाएं दे रहे है।
सामूहिक प्रयास जरूरीउन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, भामाशाह एवं आमजन मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ प्रयास करें। राजस्व मंत्री ने कोरोना की रोकथाम में जुटे कार्मिकों को मास्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।
इस दौरान चौधरी ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
-0-

कोरोना संकट में बाड़मेर की बेटी ओम प्रभा जयपुर में निभा रही फर्ज

बाड़मेर, 22 मई। काम के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ एवं जयपुर में एसडीएम (नॉर्थ) का कार्यभार देख रही बाड़मेर की बेटी ओम प्रभा जयपुर जिला प्रशासन में कोरोना संकट के समय पूर्ण रूप से जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। सुश्री ओम प्रभा मूल रूप से बाड़मेर के बालोतरा कस्बे की है और अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है।
सामाजिक, मानवीय और प्रशासनिक दायित्व को पूरी तरीके से निभाने वाली आर.ए.एस 2015 बैच की अधिकारी सुश्री ओम प्रभा कोरोना के इस संकटकाल में जिला प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फील्ड में डटी हुई हैं। जयपुर के केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप मे जहां हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक रोजाना पहुंच रहे हैं ऐसे प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग करवाना, उनके लिए भोजन, पानी, बसों की व्यवस्था करवाना यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसके लिए उचित चिकित्सा सहायता त्वरितता के साथ उपलब्ध करवा रही हैं। कोरोना की इस महामारी के समय जहां लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों से बच रहे हैं ऐसी जगह पर रहकर सुबह से देर रात तक अपने कर्तव्य को एक अच्छे मैनेजमेंट के साथ निभा रही हैं इतना ही नहीं बाड़मेर की इस बेटी ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 में आमजन की शिकायतों को निस्तारित करने के लिए बनाए गए वार रूम में प्रभारी के तौर पर भी अपने कर्तव्य को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया चिकित्सा ,पशुपालन ,विद्युत, पेयजल से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर कोरोना संकट में आ रही समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाया, राशन की समस्या होने पर कई बार तो वह स्वयं भी मौके पर जाकर लोगों तक राशन पहुचाती रही है। सुश्री ओम प्रभा बताती है कि कोरोना महामारी के इसे संकट भरे समय में समस्या ग्रस्त हर व्यक्ति प्रशासन की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखता है एक प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते उन्हें हमेशा महसूस होता हैं है कि अपने प्रशासनिक कर्तव्य के साथ सामाजिक और मानवीय दायित्व को भी निभाना है इसी सोच के साथ वे अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर कार्य कर रहीं है।
-0-

नरेगा संबंधी कार्य की मांग टोल फ्री नम्बर 181 पर होगी दर्ज

बाडमेर, 22 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान, नवीन जॉब कार्ड बनवाने एवं योजनान्तर्गत कार्य की मांग दर्ज करने हेतु राज्य के टोल फ्री नम्बर 181 का उपयोग लिया जा रहा है।
आयुक्त ईजीएस पी.सी.किशन ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1800-180-6127 जो वर्तमान में कोविड-19 महामारी से संबंधित राहत कार्य हेतु उपयोग में लिया जा रहा है, इस क्रम में वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान, नवीन जॉब कार्ड बनवाने एवं योजनान्तर्गत कार्य की मांग दर्ज करने हेतु राज्य के टोल फ्री नम्बर 181 को उपयोग में लिया जा रहा है। उन्होने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्य की मांग दर्ज करने हेतु समस्त जिला स्तरीय, पंचायत समिति स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों तक अस्थाई नरेगा कॉल सेन्टर नम्बर 181 का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

59 हजार प्रवासियों को मिली घर की राह शुक्रवार को महाराष्ट्र से 155 आए, वहीं झारखण्ड के लिए 130 हुए रवाना

बाड़मेर, 22 मई। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 935 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 351 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 574, महाराष्ट्र से 155, उतरप्रदेश से 26, मध्यप्रदेश से 3, आन्ध्रप्रदेश से 2, दिल्ली से 12, कर्नाटक से 73, हरियाणा से 10, तमिलनाडु से 49, पंजाब से 8, तेलंगाना से 1, असम से 1, केरल से 14, गोवा से 4, एवं उडीसा से 3 को मिलाकर कुल 935 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 51049 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शुक्रवार को मध्यप्रदेश के लिए 12, उत्तर प्रदेश के लिए 73, महाराष्ट्र के लिए 3, बिहार के लिए 50, झारखण्ड के लिए 130, पश्चिम बंगाल के लिए 1, हरियाणा के लिए 4, गुजरात के लिए 32, आंध्रप्रदेश के लिए 4 एवं उतराखण्ड के लिए 42 को मिलाकर कुल 351 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 8167 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

बामणी एवं अनोपगढ़ में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 22 मई। सिणधरी तहसील के राजस्व गांव बामणी एवं अनोपगढ़ में 8 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में सिणधरी तहसील क्षेत्र की बामणी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बामणी एवं अनोपगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिणधरी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा प्रभारी ब्लॉक सिणधरी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 22 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...