मंगलवार, 25 मई 2021

जनानुशासन लॉकडाउन की अवहेलना पर 814 लोगों पर लगा जुर्माना

बाड़मेर, 25 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 24 मई को जिले में 814 व्यक्तियों से कुल 1,19,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 814 व्यक्तियों से 55,800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 2500 रूपये, बायतु में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, चौहटन में 16 व्यक्तियों से 2400 रूपये, सेड़वा में 9 व्यक्तियों से 2100 रूपये, सिणधरी में 6 व्यक्तियों से 1000 रूपये, शिव में 9 व्यक्तियों से 3000 रूपये, गडरारोड़ में 2 व्यक्तियों से 1000 रूपये, बालोतरा में 150 व्यक्तियों से 33,800 रूपयेे, धोरीमन्ना में 11 व्यक्तियों से 4700 रूपये तथा सिवाना में 112 व्यक्तियों से 12,100 को मिलाकर कुल 814 व्यक्तियों से 1,19,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 72,453 व्यक्तियों से 1,23,93,376 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

राजस्व मंत्री ने बायतु एवं गिडा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया

बायतु कोविड केयर सेंटर से 13 मरीज हुए डिस्चार्ज

बाड़मेर, 25 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु एवं गिडा के कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बायतु कोविड केयर सेंटर में एक साथ 13 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 2 मरीज बीते 18 दिन से ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों के साहस की सराहना की। उन्होनें कहा कि डिस्चार्ज होने के बाद भी अभी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें। उन्होनें मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होनें कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में फीडबैक लिया तथा चिकित्सकों को मरीजों का नियमित रूप से चैक अप करने को कहा। उन्होनें कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की तथा उनके विवेकपूर्ण उपयोग के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होनें गिडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संतरा, रिडिया तालर, खारापार एवं लापुंदरा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर ग्राम स्तर पर कोविड रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु विधिक जागरूकता

बाड़मेर, 25 मई। आमजन को कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव एवं ढाणी ढाणी जागरूकता प्रदान की जा रही है।

तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा के निर्देशों की पालना में 21 से 26 मई तक कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु जागरूकता गतिविधियां संचालित जा रही है। इस दौरान मोबाईल वैन के माध्यम से बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम तथा नालसा एवं रालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विधिक जानकारी प्रदान की गई है।
-0-

स्वयं सेवकों को मास्क, सेनेटाईजर एवं छाछ वितरित

बाड़मेर, 25 मई। जिले में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के दौरान तैनात गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल के स्वयं सेवकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ मंगलवार को समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड द्वारा मास्क, सेनेटाईजर तथा गर्मी के मौसम में मद्देनजर छाछ का वितरण किया गया।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगीड ने बताया कि महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा राजस्थान उत्कल रंजन साहु के निर्देशन में मंगलवार को जिले में कोविड संक्रमण की विषम परिस्थितियों में तैनात गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल के स्वयं सेवकों को मास्क, सेनेटाईजर एवं छाछ का वितरण किया गया। उन्होनें बताया कि स्वयं सेवकों को ड्यूटी के दौरान डबल मास्क पहनने, हाथों में ग्लब्ज का उपयोग करने तथा दो गज दूरी बनाए रखने तथा आमजन को भी कोविड गाइडलाईन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कम्पनी कमाण्डर महेन्द्र सिंह भाटी, हमीर ंिसह भाटी एवं प्लाटून कमाण्डर भोम सिंह राठौड़  ने ड्यूटी में तैनात जवानों से स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य आरक्षी चुन्नी लाल, कनिष्ठ सहायक रवि मन्सुरिया, अशोक सिंह, पदमराज, गोपाल सिंह एवं उतम सिंह उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा

बाड़मेर, 25 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने मंगलवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र में बायतु भोपजी, बायतू भीमजी, वीरेन्द्र नगर, जोगासर, नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी, बायतू पनजी तथा लीलाला ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर उनके कार्य की समीक्षा की तथा कोविड प्रबंधन में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सवांद कर कहा कि आईएलआई लोगों के चयन के लिए सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर ईलाज प्रारम्भ करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि सर्दी जुकाम बदन दर्द, बुखार, श्वास तकलीफ समेत तमाम लक्षण वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लिया जाए। तमाम आईएलआई वाले मरीजों में कई तरह की भ्रांतियां है, उन्हे दूर कर अस्पताल या कोविड सेंटर जाए और अपना समय पर इलाज करवाए। ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव जाने। उन्होनें आपसी सामन्वय के साथ कोविड रोकथाम के प्रयास पर बल देने को कहा। उन्होनें कहा कि कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीजों का भी चयन किया जाए, ताकि उचित समय पर इसका इलाज प्रारम्भ किया जा सके।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की कोरोना स्थिति की समीक्षा

जिला कलक्टर ने दी कोविड प्रबंधन की जानकारी, हालत में लगातार हो रहा सुधार

तीसरी लहर से निपटने को पुख्ता प्रबंध, बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड
बाड़मेर, 25 मई। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कि गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है तथा प्रतिदिन एक्टिव रोगियों की संख्या में कमी हो रही हैं एवं रोज 30-40 बेड खाली हो रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में सेम्पलिंग भी ज्यादा की जा रही हैं एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद प्रतिदिन तीन चार हजार सैम्पल लिए जा रहे है, इसके बावजूद पॉजीटिविटी रेट कम हो रही हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि तीसरी संभावित लहर से बचाव को जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में एक कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है, इसमें 24 आक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं 9 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तीसरा डोर-टू-डोर सर्वे पूरा हो चुका है एवं इसमें ब्लैक फंगस की भी स्क्रीनिंग की जा रहीं है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी। उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा चिन्हित सभी आईएलआई लक्षण वाले लोगों का चयन किया गया है, सभी को मेडिकल किट का वितरण किया जाकर सभी को होम आईसोलेट किया गया है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होनें कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है। बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी है। उन्होनें बताया कि जिले में शादी समारोह के आयोजन पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी स्वयं पहुचे आईएलआई चयनित के घर, स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी

 राजस्व मंत्री का नवाचार

आईएलआई सर्वे के दौरान बायतु पनजी एवं लीलाला के 11 राजस्व गांवों में बीपी, सूगर, टेम्परेचर एवं ऑक्सीजन लेवल की होगी जांच
बाड़मेर, 25 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने मंगलवार को बायतु पनजी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम देरोमोणियों की ढ़ाणी में डोर-टू-डोर सर्वे के तहत चयनित आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मेडिकल किट वितरण एवं होम आईसोलशन की पालना का वैरिफिकेशन भी किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की पहचान के लिए बीपी, सूगर, ऑक्सीजन लेवल तथा टेम्परेचर के मापन आवश्यक है। उन्होनें बताया कि मॉडल के रूप में ग्राम पंचायत बायतु पनजी एवं लीलाला के 11 राजस्व ग्रामों में घर-घर सर्वे के दौरान लोगों के बीपी, सूगर, ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्परेचर मापन के लिए 11 उपकरणों के किट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पीईईओ सेक्टर में प्रत्येक घर में उक्त जांचे सुनिश्चित करेंगे। उन्होनें बताया कि आने वाले समय में यह मॉडल बायतु के समस्त राजस्व गांवों में लागू किया जाएगा।
राजस्व मंत्री चौधरी स्वयं देरोमोणियों की ढ़ाणी में आईएलआई लक्षण वाले घरो में गए तथा उन्हें मेडिकल किट वितरण इत्यादि की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके परिजनों को समस्त ऐहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी। उन्होनें मरीजों को प्रोनिंग की क्रिया के बारे में भी जानकरी दी। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर इसकी सूचना तुरंत गांव में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा गांव की निगरानी समिति के सदस्यों को दें। साथ ही नजदीकी अस्पताल जाकर स्वास्थ्य की जांच कराएं ताकि समय पर उपचार किया जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतू पनजी में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर बायतू पनजी मॉडल को राजस्थान में सफल बनाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ ब्लैक फंगस के संबंध में भी पूरी सतर्कता बरती जाए। आमजन में इसके प्रति जागरूकता के हर संभव प्रयास किए जाए। उन्होनें कहा कि लोगों को कोविड तथा ब्लैक फंगस के लक्षणों, सावधानियां एवं उपचार संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाए। उन्होनें जनप्रतिनिधियों से उक्त कार्यो में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...