गुरुवार, 31 मार्च 2022

मुख्यमंत्री श्री गहलोत शनिवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 2 अप्रेल को बाड़मेर जिले की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वे फागलिया में स्थानीय कार्यक्रम, आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में जनसभा में भाग लेने के बाद जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 2 अप्रेल को जोधपुर से हेलिकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फागलिया पहुंचेगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे फागलिया से प्रस्थान कर 2.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंचेगे तथा सांय 4 बजे आदर्श स्टेडियम में मंहगाई के विरूद्ध जन सभा में भाग लेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री गहलोत सायं 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे रविवार 3 अप्रेल को प्रातः 8 बजे उतरलाई हवाई पट्टी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राज्यपाल ने सिलाई मशीनों का महिलाओं को किया वितरण

बाड़मेर, 31 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाड़मेर प्रवास के दौरान सांचल फोर्ट रिसोर्ट में कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोद लिये गये खुडियाला गांव की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनें एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम (कृषि संकाय) पाठ्यक्रम तथा अध्ययन विनियम पुस्तकों का विमोचन किया। साथ ही उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों यथा बाजरा बिस्किट, बाजरा नमकीन एवं जीरा पैकेट्स के बिक्री का शुभारम्भ किया। उन्होने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोदित गांव खुडियाला के स्वयं सहायता समूह की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनों एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होने लाभान्वित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को स्व रोजगार मुहैया होने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।
-0-




कौशल सृजन से रोजगार के नए अवसरों का हो विकास- श्री मिश्र

 महामहिम राज्यपाल ने की केंद्र प्रवर्तित योजनाओ की समीक्षा

बाड़मेर, 31 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाडमेर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरूवार को केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सांचल फोर्ट रिसोर्ट में जिला अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत फीडबैक लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति के बारे बताया।
    इस मौके पर महामहिम राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि आमजन के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है, इसमें समस्त अधिकारी संवेदनशील रहते हुए अधिकाधिक लोगो को लाभान्वित कर योजनाओं को सफल बनाए। इस दौरान उन्होनें कौशल विकास के संबंध मे समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगार सृजन के लिए युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कर विभिन्न क्षेत्रों में अभिरूचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित करें। उन्होनें कहा कि ग्रामीण स्तर पर लघु एवं कुटिर उद्योगों हेतु प्रेरित कर रोजगार सृजन पर बल दिया जाए।
इस दौरान उन्होनें जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा पश्चात जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारियों को निरंतर विभागीय योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए है, उनमें आ रही परेशानियों को दूर कर प्रगति लाई जाए। उन्होनें कहा कि योजनाएं तभी सफल हो सकती है जब उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, इसलिए अधिकारी विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास करें।
  इस अवसर पर संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को मिशन मोड़ के रूप में लेकर प्रगति लाई जाएगी। उन्होनें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होनें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, अमृता हाट योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिला एवं बाल विकास योजनाएं, डिजिटल इंडिया, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति से जानकारी कराई।
समीक्षा बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, राज भवन के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द जयसवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...