शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

विधायक खान एवं जिला प्रमुख ने फोगेरा में खेल मैदान एवं आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत फोगेरा में शिव विधायक अमीन खां और जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी द्वारा सांसद कोष से निर्मित खेल मैदान तथा कैयर्न एनर्जी सी.एस.आर कोष से निर्मित पेयजल आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन किया गया।

सांसद स्थानीय क्षैत्र विकास योजना (डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी) राज्य सभा सांसद योजनान्तर्गत गडरारोड़ के फोगेरा में निर्मित खेल मैदान तथा वेदान्ता समूह द्वारा प्रायोजित आर.ओ प्लांट का विधायक अमीन खां एवं जिला प्रमुख चौधरी ने विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि खेल मैदान से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे। साथ ही आर.ओ. प्लांट स्थापित होने से लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सकेगा।
इस अवसर पर फोगेरा सरपंच लक्ष्मी कंवर, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, विकास अधिकारी गडरारोड़ विक्रम सिंह, वेदान्ता केयर्न प्रेसिडेन्ट ब्रिगेडियर भरतसिंह शेखावत, वेदान्ता सीएसआर प्रमुख हरमीत सेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी समुन्द्र सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-0-





भूमिहीन रावताराम को शिविर में हाथो हाथ मिला पट्टा

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की दूधिया कला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान भूमिहीन रावताराम के परिवार को आबादी भूमि का निःशुल्क पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि तीन पीढ़ियों से आबादी भूमि में निवास कर रहे भूमिहीन एवं बीपीएल परिवार के रावताराम पुत्र मगाराम को शुक्रवार को शिविर में हाथो हाथ आबादी भूमि का निःशुल्क पट्टा दिया गया। पट्टा पाकर रावताराम का परिवार खुशियों से झूम उठा। उन्होने राज्य सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-



खरंटिया शिविर में 335 नामान्तरकरण तस्दीक

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। शुक्रवार को सिणधरी पंचायत समिति की खरंटिया ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। शिविर के दौरान उन्होने आबादी भूमि के पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम चौधरी ने बताया कि खरंटिया शिविर में 35 पट्टे, 57 बंटवारा प्रकरण, 335 नामान्तरकरण, 103 रोड़वेज पास, 35 रास्ते के प्रकरण, 3 भूमि आवंटन, 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 45 पीपीओ जारी किए गए। साथ ही विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को शिविर में ही लाभान्वित किया गया।
-0-




वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी आज रहेंगे जिले के दौरे पर

 मीठड़ाऊ में डेयरी शुभारम्भ सहित विभिन्न समारोहों में करेंगे शिरकत

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 04 दिसम्बर को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्राम मीठडाऊ में डेयरी के शुभारम्भ समेत विभिन्न समारोहों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 04 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम बीसासर में जीलानी जमात के जलसा में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 11.30 बजे ग्राम सेड़वा, 12.15 बजे ग्राम धनाऊ में स्वागत समारोह में भाग लेंगे। चौधरी दोपहर 1 बजे ग्राम मीठड़ाऊ में बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा वित पोषित कामधेनू डेयरी योजनान्तर्गत संचालित डेयरी का शुभारम्भ करेंगे तथा इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे चौहटन में स्वागत समारोह में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

सीमा गृह रक्षा दल के स्वयं सेवकों का नामांकन 17 को

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के स्वयं सेवकों का नामांकन 17 दिसम्बर 2021 को स्थान- सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर में किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी, जिसमें गण के गण समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। एक दिवसीय उक्त नामांकन प्रक्रिया में इस गण के 25 रिक्त पदों के विरूद्ध 1533 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के गण समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी, तत्पश्चात् अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया 2-3 माह तक चलेगी एवं जिसके लिए अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थी को अलग अलग समय पर बुलाया जावेगा। बुलाए जाने वाले संबंधित अभ्यर्थी को 10-15 दिवस पूर्व ही एसएमएस एवं ई मेल द्वारा सूचित किया जाएगा, जिसके पश्चात् अभ्यर्थी दिये गये लिंक अथवा विभागीय वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जिन अभ्यार्थियों को एसएमएस एवं ई मेल द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है, उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूल-निवास, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। उन्होने बताया कि अन्य जानकारी के लिए कार्यालय गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के दूरभाष नम्बर 02982-220606 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

राजस्थान गृह रक्षा का स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को मनाया जाएगा

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। राजस्थान गृह रक्षा का स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर प्रांगण में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाएगा।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल राजेन्द्र कुमार जांगीड़ ने बताया कि इस अवसर पर गृह रक्षा के 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर सदस्यता से डिस्चार्ज हुए सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे गृह रक्षा सदस्य जिन्होने 55 वर्ष की आयु तक गृह रद्वाा विभाग में सेवाएं दी है, वे दिनांक 6 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर में उपस्थिति दें।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

 बाड़मेर, 03 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 04 दिसम्बर को जसाई, अकदडा, चैनपुरा, बावरवाला, भूंका भगतसिंह, अराबा दूदावतान, गुडा तथा 06 दिसम्बर को बाडमेर मगरा, कंटल का पार, बारासण, बीजराड, बरियाड़ा, गोपड़ी, रमणिया स्थित स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 8 दिसम्बर को सीएचसी समदडी तथा 10 दिसम्बर को पीएचसी गिड़ा में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

शनिवार को 10 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 04 दिसम्बर को 10 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 04 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में सेजूओं की ढाणी, बालोतरा में कनाना, बायतु में माडपुरा बरवाला, गिड़ा में दानपुरा, धोरीमना में गोदारों की बेरी, गडरारोड में खानियाणी, आडेल में मालपुरा, फागलिया में भलगांव, समदडी में सिलोर तथा धनाऊ में जालीला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 04 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 23, 24, 25 व 26 के लिए तनसिंह चौहान गैरेज के पास गांधी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

मेला समिति की बैठक आयोजित

 निकट संभावी मेलों के आयोजन पर विस्तार से हुई चर्चा, आयोजकों के लिए सुझाव

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण में चिन्हित जिले के मेलों के संदर्भ में मेला आयोजकों के सुझावों पर चर्चा हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण में चिन्हित जिले के शीतला माता का कानाना मेला तथा तिलवाड़ा पशुमेला के मार्च-अप्रेल 2022 के दौरान आयोजन के संबंध में आयोजकों से सुझाव लिए। इस दौरान उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से मेलों का आयोजन नहीं किया गया है परन्तु अगर भविष्य में स्थिति सामान्य होती है तो भी बड़े मेलों के आयोजन में पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना आवश्यक होगी। इस दौरान उन्होनें कहा कि मेले आयोजित होने की स्थिति में मेले में भाग लेने वाले समस्त नागरिकों के लिए कोविड के टीकाकरण की दोनों डोज लगी होना आवश्यक होगी। इस दौरान उन्होनें विभिन्न ट्रस्ट एवं संगठन सदस्यों के अनुरोध किया की वे श्रद्धालुओं से समझाईश करें तथा पूर्व तैयारियों पर विशेष ध्यान देवें।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कोविड काल में मेलों का आयोजन नहीं हो सका है, लेकिन निकट संभावी समय में मेलों का आयोजन होने की स्थिति में पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे। उन्होनें मेलों के दौरान यातायात, पार्किग तथा कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंधन की बात कही।
इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यों, ट्रस्टों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने मेलों के आयोजन के संबंध में अपने सुझाव रखे तथा मेलें आयोजित होने की स्थिति में पुख्ता प्रबंधन का भरोसा दिलाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, विभिन्न ट्रस्टों एवं संगठनों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

 सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक से पूर्व जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सतर्कता समिति में दर्ज बलाऊ जाटी सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत बलाऊ जाट में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को पुनः मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार देदूसर निवासी तनसिंह द्वारा इन्द्रा आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि हड़पने के प्रकरण में प्रबन्ध निदेशक सीसीबी बाड़मेर को खाता स्टेटमेन्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजड़ाल निवासी राजूदान द्वारा प्रस्तुत आम रास्ता खुलवाने के प्रकरण में प्रकरण के निस्तारण तक मौके पर निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए। शास्त्री नगर निवासी बंशीलाल के मामले में उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर से पुनः परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। निम्बलकोट निवासी धीराराम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निम्बलकोट के गलत तरीके से बिल बनाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को कमेटी बनाकर जॉच कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सेहलाऊ निवासी सतार खां के प्रकरण को ड्राप किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान बाकलसर बस्ती चौहटन निवासी माधाराम द्वारा रहवासी ढाणी में आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, पनावडा निवासी भीखाराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी की स्वीकृति और बढाने, भांडियावास निवासी सिरेमल जांगिड़ द्वारा अतिक्रमण हटाने, धोरीमना निवासी जयरामाराम द्वारा सरकारी भूमि व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े 23 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव शैलेश सुराणा, पुलिस उप अधीक्षक आनन्द सिंह, सीसीबी के प्रबन्ध निदेशक रामसुख, खनि अभियन्ता भगवानसिंह, जिला रसद अधिकारी एम. पी. व्यास, सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहें।
-0-




मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का एक जनवरी से आगाज

 बेरोजगार युवा अब करेंगे राजकीय कार्यालयों में इर्न्टनशिप

अकुशल बेरोजगारों को लेना होगा अनिवार्य प्रशिक्षण
बाड़मेर, 03 दिसम्बर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 अनुसार पूर्व में संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2019 को और बेहतर बनाते हुए राजस्थान राज्य में स्नातक बेरोजगार आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता देने एवं योजना को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने हेतु ‘‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021‘‘ एक जनवरी 2022 से लागू होगी।
योजना की मॉनिटरिंग को कमेटी
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की मॉनिटरिंग एवं विभागों में इर्न्टनशिप के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 25 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागों को अपनी क्षमतानुसार एवं आवश्यकतानुसार बेरोजगार अशार्थियों को इर्न्टनशिप करवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होनें विभागाध्यक्षों को इन्टर्नशिप लागू होने से पूर्व अपने कार्यालय की क्षमता अनुसार संख्या बताने को कहा।
प्रतिदिन 4 घण्टें इंटर्नशिप अनिवार्य
जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत प्रात्र लाभार्थियों को 1 जनवरी 2022 से कौशल प्रशिक्षण एवं इन्टर्नशिप करना अनिवार्य होगा। इन्टर्नशिप भत्ता प्राप्ति तक निरंतर जारी रखनी होगी। पूर्व में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होनें बताया कि इस योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाला आशार्थी प्रदेश के किसी भी राजकीय विभाग एवं उपक्रम में व्यावहारिक कार्य अनुभव हेतु प्रतिदिन 4 घण्टे अपनी सेवाएं देगा।
ये होंगे कार्य
उन्होने बताया कि इन्टर्नशिप में चिरंजीवी योजना में हर अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाकर वहां पर लाभार्थियों द्वारा कार्य किया जा सकेगा। साथ ही 181 पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य भी इनसे करवाया जा सकेगा। उन्होनें बताया कि इन्टर्नशिप कर रहे लाभार्थियों को एक विजिबल पहचान दी जावेगी। इसके तहत लाभार्थी को कार्यस्थल पर टीशर्ट, कैप अथवा कोई मौसम में जैकेट पहनना जरूरी होगा, जिसपर मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना लाभार्थी इंटर्न स्पष्ट रूप से लिखा होगा।
4000 से 4500 तक मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
चौधरी ने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र पुरूष प्रार्थी को 4000 रूपये प्रतिमाह तथा ट्रांसजेण्डर, महिला एवं विशेष योग्यजन प्रार्थी को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होनें बताया कि बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने अथवा स्वयं का रोजगार पाने तक जो भी पहले हो, के लिए किया जायेगा। यदि कोई लाभार्थी नियमानुसार अपात्र हो जाता है तो उसका भता उसी दिनांक से बंद किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रतिवर्ष अधिकतम दो लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर लाभान्वित किया जावेगा।
आवेदन प्रक्रिया
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय जहां वह पंजीकृत है, ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज ई-साइन कर अपलोड़ करने होंगे। उन्होनें बताया कि प्रार्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है। एक से अधिक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने पर प्रार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जावेगा।
कौशल प्रशिक्षण
उन्होनें बताया कि कौशल प्रशिक्षण न्यूनतम 3 माह का अनिवार्य होगा। कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम से एवं उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा। यदि किसी आवेदक ने पूर्व में ही प्रोफेशनल कोर्स यथा बीएड, बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा इत्यादि डिग्री, डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट किया हुआ हो तो तीन माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...