मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

बाड़मेर स्वीप की पहल, लोकतंत्र के लिए मीठी मनुहार


जलेबी के जरिए वोट एवं स्वीप की आकृति बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

                बाड़मेर, 23 अप्रैल। बाड़मेर स्वीप टीम जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है। इसके तहत मंगलवार को लोकतंत्र के लिए मीठी मनुहार के तहत जोधपुर मिष्ठान भंडार के सहयोग से जलेबी के जरिए वोट, स्वीप की आकृति उकेरी गई। इतना ही नहीं जलेबी को लोकतंत्र के प्रसाद के रूप से महिला कार्मिकांे ने ग्रहण करने के साथ स्वयं मतदान करने एवं दूसरे मतदाताआंे को इसके लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलाया।
                बाड़मेर जिला मिठाई मंे विभिन्न प्रकार के व्यंजनांे को लेकर खासा प्रसिद्व है। यहां के गडरारोड़ के लडडू सरहद पार एवं देश के विभिन्न हिस्सांे मंे जाते है। कमोबेश यहीं स्थिति नमकीन एवं विभिन्न प्रकार की मिठाई की है। ऐसे मंे इसको मतदाता जागरूकता से जोड़ने की पहल की बाड़मेर स्वीप ने। आमतौर पर मतदाता जागरूकता एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल से इस संबंध मंे बात की गई तो वे तत्काल राजी हो गए। इसके बाद शुरू हुआ जलेबी की मीठी मनुहार को सांचे मंे ढ़ालने का काम। शुरूआती दौर मंे थोड़ी दिक्कत आई तो कमल सिंहल ख्ुाद सेफ बन गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इसको अमलीजामा पहनाया गया। इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मास्टर ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी एवं डा. रामेश्वरी चौधरी के साथ सैकड़ांे महिला कार्मिकांे ने जलेबी के जरिए उकेरी गई वोट एवं स्वीप की आकृति के जरिए मतदान करने का संदेश दिया।





महिला कार्मिक गंभीरता से अपना उत्तरदायित्व निभाएं : रतनू


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। महिला कार्मिक गंभीरता से अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव संपादित करवाएं। पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी को गहनता से समझे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे महिला मतदान दलांे के महिला कार्मिकांे के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि लोकसभा चुनाव करवाते समय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। ताकि चुनाव करवाने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि महिला कार्मिकांे को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पर सबको खरा उतर कर दिखाना है। मॉकपोल समय पर शुरू किया जाए और समय पर दिए गए निर्देशानुसार कार्य संपादित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि चुनाव डयूटी मंे आने वाली महिला कार्मिक वास्तव मंे सौभाग्यशाली है जिन्हें निर्वाचन का कार्य एवं दायित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपको जो सामग्री दी जा रही है उसे ध्यान से पढ़े और तनाव रहित होकर मतदान को सफल बनाएं। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी ने महिला कार्मिकांे को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बारे मंे पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन एवं प्रायोगिक रूप से जानकारी दी।





महिला मार्च, परिंडा अभियान एवं जलेबी के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को महिला मार्च, परिंडा अभियान तथा जलेबी के जरिए वोट एवं स्पीप की आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
                जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे महिला मार्च निकाला गया। महिला मार्च के जरिए स्टेशन रोड़ एवं कलेक्ट्रेट कैम्पस मंे मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आमजन से 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान रंगोली बनाकर वोट करूंगी तभी तो बढूंगी एवं मतदान महादान का संदेश दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही। इसी तरह कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मास्टर ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल एवं विभागीय अधिकारियांे तथा महिला कार्मिकांे की उपस्थिति मंे जलेबी से वोट, स्वीप की आकृति बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए जलेबी की इस तरह की विशेष आकृति का निर्माण जोधपुर मिष्ठान भंडार के सहयोग से किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे आज फाउंडेशन के तत्वावधान मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिंडा लगाकर आमजन से गर्मी के मौसम मंे परिंदांे के लिए पानी की व्यवस्था एवं 29 अप्रैल को मतदान करने का अनुरोध किया। मतदाता जागरूकता के लिए बाड़मेर जिले मंे करीब 200 परिंडे वितरित किए जाएंगे। इस परिंडांे पर मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करें, की अपील के स्टीकर चस्पा किए गए है। इस दौरान परियोजना अधिकारी जसराज चौहान, डा. रामेश्वरी चौधरी, आज फाउंडेशन के रजनीश पुष्करणा, अर्जुनसिंह, भीमराज कड़ेला, दुर्गेश कुमार, हितेश मूंदड़ा उपस्थित रहे। इधर, सतरंगी सप्ताह के साथ बुधवार को चूली गांव मंे जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी तरह 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।




जिला कलक्टर से मिले बच्चे खिंचवाई सेल्फी, बताया कैसे करते है पढ़ाई


                बाड़मेर, 23 अप्रैल। द सोशल वर्क एंड रिचर्स सेंटर के जरिए डिजिटल एज्युकेशन से जुड़े बच्चांे ने मंगलवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से मिलकर अपनी शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जिला कलक्टर गुप्ता के साथ सेल्फी खिंचवाने के साथ आईपेड चलाकर बताया।
                एसडब्ल्यूआरसी के समन्वयक रामेश्वरलाल एवं भेराराम की अगुवाई मंे बाड़मेर पहुंचे 6 बच्चांे ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से मुलाकात की। जिला कलक्टर गुप्ता ने उनकी शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेने के साथ बच्चांे को आईपेड चलाकर दिखाने के लिए कहा। बच्चांे ने बताया कि वे आईपेड की मदद से पढ़ाई करते है। इस दौरान समन्वयक रामेश्वरलाल ने बताया कि धनाउ पंचायत समिति की मारूवाणियो की ढाणी मंे एप्पल की ओर से डिजिटल ब्रिज स्कूल संचालित की जा रही है। इसमंे 50 बच्चांे को डिजिटल शिक्षण के जरिए जोड़ा गया है। बाल मंच के जरिए इन बच्चांे को प्रशासनिक व्यवस्था से रूबरू करवाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लेकर आए है। जिला कलक्टर गुप्ता ने इन बच्चांे के साथ सेल्फी खिंचने के साथ अच्छी तरह से अध्ययन कर जीवन मंे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू उपस्थित रहे। इससे पहले इन बच्चांे ने जिला परिषद कार्यालय मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू से मिलकर विभागीय कार्य प्रणाली के बारे मंे जानकारी ली। रतनू ने इन बच्चांे से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने एवं अच्छी तरह से अध्ययन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए कहा। जिला मुख्यालय पर आने वाले बच्चांे मंे भावेश कुमार, सुरेश कुमार, मूलाराम, श्रवण कुमार, अरविन्द एवं चूनाराम शामिल थे।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...