गुरुवार, 31 मई 2018

शुक्रवार को 8 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार एक जून को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एक जून को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे सनावडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सनावडा, शिव उपखण्ड क्षेत्र में कोटडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटडा, बायतु उपखण्ड में पनावडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पनावडा, सिणधरी उपखण्ड में जूना मीठा खेडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जूना मीठाखेडा, गुडामालानी उपखण्ड क्षेत्र में बेरीगांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बेरीगांव, सिवाना उपखण्ड में मेली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मेली, चौहटन उपखण्ड में नेतराड ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नेतराड, बालोतरा उपखण्ड में बलाऊ जाटी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ब्लाऊजाटी में न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को होगा बाड़मेर के सात शहीदांे के परिजनांे का सम्मान


 राज्य मंत्री बाजौर शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का निवास स्थल पर पहुंचकर करेंगे सम्मान

                बाड़मेर, 31 मई। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अगुवाई मंे शहीद सम्मान यात्रा शुक्रवार को बाड़मेर जिले के सात शहीदांे के निवास स्थानांे पर पहुंचेगी। इस दौरान शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का सम्मान करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान करवाया जाएगा।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर 1 जून को हुडासर मंे सिपाही धर्माराम शौर्य चक्र, बिसारणिया मंे सिपाही मूलाराम, खारिया गोगड़िया मंे हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह, बसरा मंे हवलदार लांस नायक पहाड़सिंह, थूबंली मंे हवलदार नाथूसिंह, ढू़ढा मंे सिपाही उगमसिंह एवं 2 जून को माधासर मंे सिपाही कुम्बाराम, संतरा मंे सिपाही दीपाराम, खोखसर मंे सिपाही बालाराम, परेउ मंे सिपाही स्वरूपसिंह, परेउ मंे सिपाही मोतीपुरी, गिड़ा मंे सिपाही मगाराम, हालोनी मंे सिपाही नारायणराम, शहर मंे नायक प्रेमसिंह तथा 3 जून को बायतू पनजी मंे सिपाही देवाराम एवं सिपाही मगाराम, कोसरिया मंे सिपाही बाधाराम,उंडू मंे नायब सूबेदार खेताराम के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे।

राजस्व लोक अदालत अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं : गुप्ता


संभागीय आयुक्त गुप्ता ने किया आकड़ली बक्शीराम एवं बालेरा मंे राजस्व शिविरांे का निरीक्षण

                बाड़मेर, 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाया जाए। राजस्व शिविरांे मंे आने वाले ग्रामीणांे की समस्याआंे का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत प्रदान करें। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बालेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर मंे ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणांे की समस्याओं का उनके गांव मंे ही समाधान करने के लिए राजस्व शिविर संचालित किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि 15 विभागांे के अधिकारी इन शिविरांे के जरिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंच रहे है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।  इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे के साथ अन्य समस्याआंे का विभागीय अधिकारियांे की ओर से समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे का आपसी समझाइश के जरिए निपटाने का अनुरोध किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने शिविर स्थल पर प्रत्येक काउंटर पर पहुंचकर विभागांे की ओर से निपटाए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को राजस्व शिविरांे मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रांे, पटटांे एव नामांतरण तथा भूमि विभाजन संबंधित दस्तावेजांे का वितरण किया। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरण किए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने आकड़ली बक्शीराम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रत्येक काउंटर पर पहुंचकर संपादित किए कार्याें की जानकारी ली। साथ ही लाभार्थियांे से शिविर मंे संपादित किए गए कार्याे के बारे मंे पूछा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम, प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त गुप्ता ने पटटांे एवं गैस कनेक्शन वितरण किए। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता का आकड़ली बक्शीराम ग्राम पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणांे ने स्वागत किया।










मृतकों के परिजनों एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


                बाडमेर, 31 मई। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा घायल होने पर मृतकों के परिजनों एवं घायल व्यक्तियों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि देराजराम पुत्र हिन्दूराम मेघवाल निवासी महाबार की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलादेवी को पचास हजार रूपये तथा दुर्गाराम पुत्र जोराराम मेघवाल निवासी रिछोली की रेत में दबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनूदेवी को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिणधरी तहसील क्षेत्र में सडक दुर्घटनाओं में घायल होने पर देवाराम पुत्र मिश्राराम भील निवासी धनवा, सीतादेवी पत्नी राजूराम भील निवासी धनवा एवं उम्मेद कुमार पुत्र हीराराम भील निवासी धनवा को दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 31 मई। उपखण्ड अघिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता के रूप में 66 हजार 500 रूपये भुगतान की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेडवा तहसील अन्तर्गत मोहनराम पुत्र नाहराराम भील निवासी भीलों का तला ,जालीला बीसासर को 7900 रूपये, रामाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी ढाकों का तला को 6200 रूपये एवं लाखाराम पुत्र मोहनराम भील निवासी भीलों का तला ,जालीला बीसासर को 7900 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रामसर तहसील क्षेत्र में बाबूराम पुत्र भीमाराम मेघवाल निवासी सोढों की बस्ती गंगाला को 16100 रूपये तथा चौहटन तहसील अन्तर्गत पेमाराम पुत्र गिरधाराम राम जाट निवासी मानासर को 12000 रूपये, काम्भू खां पुत्र अलादीन मुसलमान निवासी सेवरों का तला कापराउ को 8200 रूपये, खीमी देवी पत्नी खेताराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 रूपये एवं जगदीशचन्द्र पुत्र रिडमलराम भील निवासी भीलडी ढोक को 4100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

संभागीय आयुक्त गुप्ता शुक्रवार को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे

                बाडमेर, 31 मई। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संभागीय आयुक्त गुप्ता मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, गौरव पथ, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण कार्यक्रम, पॉस मशीन, अन्नपूर्णा भण्डार, उज्जवला योजना, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि गुप्ता बैठक के पश्चात् कल्याणपुर पंचायत समिति में बलाउ जाटी में न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण भी करेंगे।

गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया शनिवार को नाकोडा आएंगे

                बाड़मेर, 31 मई। गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री गुलाबचन्द कटारिया शनिवार को नाकोड़ा आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया शनिवार को भीनमाल से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सांय 5 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे। नाकोड़ा में दर्शन, पूजा अर्चना, सामाजिक कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम के पश्चात् 3 जून को दोपहर 1 बजे नाकोडा से मुछाला महावीरजी पाली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

शहीद सम्मान यात्रा बाड़मेर पहुंची,शहीदांे के परिजनांे का हुआ सम्मान


शहीदांे के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करें।
                बाड़मेर, 31 मई। देश की सरहद की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के वीर सपूतांे के शौर्य को सलाम करने के लिए राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अगुवाई मंे शहीद सम्मान यात्रा बाड़मेर पहुंची। उन्हांेने शहीदांे के परिजनांे से मुलाकात कर उनका सम्मान किया।
                इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि आमजन शहीदांे के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करें। उन्हांेने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए सैनिक सीमा पर दुख-दर्द सहकर भी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर युद्ध एवं आतंकवाद के खिलाफ अनुशासन से जंग लड़कर अपने जीवन की आहुति देकर मातृभूमि का ऋण चुकाकर अमर हो जाते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन बचाना हर परिवार का धर्म होता है। लेकिन सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपना जीवन मातृभूमि के प्रति न्यौछावर कर देते है। उन्होंने कहा कि शहीद के ग्रामवासी भाग्यशाली होते है, अतः शहीदों का सम्मान करें।
                बाजौर ने उपस्थित लोगांे से शहीदों को देवी-देवताओं का दर्जा देकर देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की बात कही। उन्हांेने विवाह समारोह में शहीदों की प्रतिमाओं के मत्था टेकने की परंपरा शुरू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में पांच बार नमाज को धर्म से जोड़कर रास्ते, स्टेशन आदि में प्रार्थना कर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उसी तरह देश की 36 कौमों के लोगों को योगा आदि को जीवन में आत्मसात कर बच्चों को सैनिकों के प्रति संस्कार देने की पहल करनी चाहिए। बाजौर ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ऐसे शहीद के परिजनों को मदद दिलाना है जो उनको नहीं मिल सकी है।
                चेयरमैन बाजौर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की शहीदों के प्रति भावना से अवगत कराते हुए शहीद परिवार के सदस्यों को नौकरी देने, शहीदों के नाम विद्यालय अथवा संस्था का नाम रखने और गांव में मूर्ति अनावरण करने के साथ जिला एवं उपखंड स्तर पर शहीद परिवार की समस्याओं को सुलझाने की भावना से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा पिछले 14 माह मंे 1312 शहीदांे के घर पहुंचकर उनके परिजनांे का सम्मान कर चुकी है। अब तक 30 जिलांे मंे शहीदांे के सम्मान के लिए 1 लाख 15 हजार किमी का सफर किया गया है, जो लिम्का बुक आफ रिकार्ड मंे दर्ज हुआ है। इस अवसर पर कर्नल जगदेवसिंह ने भारतीय सेना की वीरता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराते हुए कहा कि भारतीय सेना राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है। उसका एक मात्र धर्म राष्ट्र सेवा है। शहीद सम्मान यात्रा मंे शामिल शहीद सुनील कुमार यादव के पिता सांवलराम यादव ने भारत माता की जय एवं शहीद अमर रहे के जयकारे लगाए।
शहीदांे के परिजनांे का हुआ सम्मानः राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अगुवाई मंे शहीद सम्मान यात्रा ने खिपलीखेड़ा मंे शहीद लास नायक मोटाराम की वीरांगना झमकू देवी, कोरना मंे शहीद हेमसिंह के गोद पुत्र बाबूसिंह, नेवरी मंे शहीद सिपाही धनसिंह की वीरांगना मोहर कंवर, रेवाड़ा जेतमाल मंे शहीद मंगलसिंह के भाई जेठूसिंह, मेवानगर मंे शहीद डिप्टी कमांडेंट भंवरसिंह की वीरांगना मोहन कुमारी, भूका मंे शहीद सिपाही बिशनसिंह के भाई अर्जुनसिंह एवं नोसर मंे शहीद सिपाही नारणाराम के भाई रामाराम को सम्मानित किया। इस दौरान नेवरी मंे शहीद की वीरागंना मोहन कंवर ने अपने पोते रूपसिंह को सरकारी नौकरी दिलाने, सड़क बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान नागणेची माता मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, कोरना सरपंच गुमानसिंह, छाछरलाई कला सरपंच कन्हैयालाल, पंूजराजसिंह, जोगसिंह, सुखाराम ,बाबूराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नागणेची माता मंदिर मंे दर्शन किएः राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने नागणेची माता मंदिर मंे दर्शन कर प्रदेश मंे खुशहाली की कामना की। इस दौरान नागणेची माता मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने मंदिर की ऐतिहासिक विविधता की जानकारी दी।













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...