रविवार, 18 नवंबर 2018

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, 18 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर हैं। सोमवार को दोपहर तीन बजे तक सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 12 नवम्बर को जारी चुनाव अधिसूचना कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। उनके मुताबिक सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से अपरान्ह तीन बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अभ्यर्थी नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 नवम्बर को की जाएगी। साथ ही नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...