मंगलवार, 4 जुलाई 2017

जुलाई माह में आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 04 जुलाई। जिला मुख्यालय पर जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम, दोपहर 12.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 8 जुलाई द्वितीय शनिवार को प्रातः 11.30 बजे राजस्व अधिकारियांे की बैठक एवं डीएलसी दरांे के निर्धारित के लिए बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 10 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा एवं शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते के मुताबिक   13 जुलाई को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम, दोपहर 12.30 बजे आयोजित बैठक जिला परिषद की ओर संचालित समस्त विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 19 जुलाई को निःशक्तजन कल्याण योजना लेवल कमेटी ग्रामीण एवं शहरी, जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, 20 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 24 जुलाई को दोपहर 1 बजे महिलाआंे को अविलंब राहत एवं सहायता देने के लिए महिला समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पुलिस अभियोजन समन्वय समिति एवं महिलाआंे पर अत्याचार संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसके उपरांत सायं 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक रखी गई है। जिला कलक्टर के मुताबिक 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3.30 बजे जिला पर्यटन समिति एवं जिला मेला समिति तथा सांय 5 बजे जिला पर्यावरण समिति एवं परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक आयोजित होगी।

वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत गिड़ा में शिविर 5 जुलाई बुधवार को

                बाड़मेर, 04 जुलाई। बायतू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 18-21 वर्ष आयु वर्ग एवं दिव्यांगों के पंजीयन के लिए विशेष अभियान वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिड़ा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

                बायतू उपखण्ड अधिकारी हेताराम चौहान ने बताया कि इस शिविर में बायतू पंचायत समिति के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं एवं दिव्यांगों के अलावा क्षेत्र में निवास कर रहे अन्य पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदक को अपने साथ वांछित दस्तावेज पासपोर्ट साइज का एक रंगीन फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण के लिए माध्यमिक शिक्षा की अंकतालिका की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, अपने भाग, क्षेत्र के दो मतदाताओं अथवा माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र लेकर आने होंगे। उनके मुताबिक आगामी शिविर 7 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाटोदी में आयोजित होगा।

वृहद मतदाता पंजीकरण के लिए हैल्पलाइन स्थापित

                बाडमेर, 04 जुलाई। 18-19 आयु वर्ग के पात्र युवाआंे के नाम मतदाता सूची मंे पंजीकरण के लिए पात्र मतदाताआंे की सुविधा एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला स्तर पर हैल्पलाइन की स्थापना की गई है।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नायब तहसीलदार गोरखाराम को हैल्पलाइन का प्रभारी बनाया गया है। हैल्पलाइन के नंबर 02982-220705 है। नायब तहसीलदार को हैल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतांे का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम संबंधित कार्यशाला 21 को

                बाडमेर, 04 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण 2015 के प्रावधानांे की पालना एवं पीड़िता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला 21 जुलाई को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कालेजी छात्राआंे को दी यातायात नियमांे की जानकारी

               बाडमेर, 04 जुलाई। यातायात विभाग एवं केयर्न इंडिया की सड़क सुरक्षा टीम की ओर से मुभीछा महिला महाविद्यालय मंे छात्राआंे को यातायात नियमांे की जानकारी दी गई। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी भी वितरित की गई।

                इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने कहा कि भारत विश्व मंे लगातार 2006 से सड़क हादसांे मंे प्रथम स्थान पर चल रहा है। ब्राजिलिया डिक्लेरेशन के तहत भारत मंे वर्ष 2020 तक सड़क हादसांे मंे होने वाली मौतांे को 50 फीसदी कम करने के लिए प्रयासरत है। अधिकतर हादसे ग्रामीण इलाकांे मंे घटित होते है। इसके लिए स्वयंसेवी संगठनांे एवं विश्व बैंक के सहयोग से ग्रामीण इलाकांे मंे सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार ने इसको पाठयक्रम से जोड़ा है। परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 5 से 15 जुलाई के मध्य स्कूली विद्यार्थियांे को ले जाने वाली बाल वाहिनियांे का जांच अभियान पूरे प्रदेश मंे चलाया जाएगा। बाड़मेर जिले मंे स्कूल बसांे की जांच के लिए तीन उड़नदस्तांे का गठन किया गया है। जो स्कूल बसांे की जांच करने के साथ क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने एवं बिना फिटनेस पाए जाने पर वाहनांे को सीज करेंगे। सड़क जागरूकता कार्यक्रम के दौरान केयर्न इंडिया के विमलशाह, लच्छाराम एवं उनकी टीम ने वीडियो एवं आडियो के माध्यम से छात्राआंे को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी ने शिक्षण संस्थाआंे के संचालकांे से वाहनांे की निगरानी करने एवं कम उम्र मंे दुपहिया वाहन चलाने वाले विद्यार्थियांे को पाबंद करने के निर्देश दिए है।




जिला कलक्टर की जुलाई माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 04 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कलस्टर बामणोर अमीरशाह, अम्मी मोहम्मदशाह की बस्ती के लिए 7 जुलाई को ग्राम पंचायत बामणोर अमीरशाह, कंटल का पार एवं बबुगुलेरिया कलस्टर के लिए 14 जुलाई कंटल का पार, कोसलू एवं नींबलकोट ग्राम पंचायत के लिए 18 जुलाई को कोसलू ग्राम पंचायत, बाटाडू एवं भीमडा ग्राम पंचायत के लिए 21 जुलाई को बाटाडू एवं अजीत एवं भलरो का वाडा के लिए 28 जुलाई को अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...