शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

जसोल एवं सिवाना मंे नसबंदी शिविर शनिवार को

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसोल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना मंे शनिवार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा मंे 31 दिसंबर को नसबंदी शिविरांे का आयोजन होगा।

                अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जसोल एवं पचपदरा शिविर के लिए नाहटा चिकित्सालय एवं सिवाना के लिए समदड़ी चिकित्सालय की सर्जन टीम को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत अथवा घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से नौ प्रकरणांे मंे 4 लाख 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बिदासर निवासी गडुकाराम, इन्द्राकालोनी निवासी भंवराराम, तेजियावास बेरीगांव निवासी हुकमाराम प्रजापत, लूखो का नाडा लोहारवा निवासी सरूपाराम, रमणिया निवासी राणसिंह, सिवाना निवासी नैनी पत्नी अनवरखान की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार एवं जांदूआंे की ढाणी निवासी मानाराम पुत्र हीराराम के घायल होने पर 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह नया नगर निवासी अनिल कुमार की करंट लगने एवं डब्बे का पार निवासी असरफ की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अमृता हाट मंे ग्राहकांे ने दिखाया उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को मेले में खासी चहल-पहल देखी गई। मेला परिसर मंे शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

                राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अमृता हाट मंे शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलांे से आए महिला स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों के हस्त निर्मित विभिन्न उत्पादांे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू , मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलिया, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया की खरीददारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले के प्रथम दिन महिला स्वयं सहायता समूहों के विविध उत्पादों की राशि 1 लाख 25 हजार 728 रूपए की बिक्री हुई। मेला परिसर मंे शनिवार को शतायु भव संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन सायं 7.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।






सेवानिवृत कार्मिकांे से आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय बाडमेर के अधीन नव स्थापित ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय बाड़मेर, बालोतरा, पाटोदी, समदडी, धोरीमन्ना ,चौहटन पंचायत समितियो में कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदांे पर सेवानिवृत कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी से आवेदन आमंत्रित किए गए है।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि इन रिक्त पदांे पर संविदा के आधार पर 28 फरवरी 2018 तक अथवा उक्त पदो पर नियमित कर्मचारी पद स्थापित होने तक जो पहले हो तक कनिष्ठ सहायक पप 13400 रूपए एवं सहायक कर्मचारी 6500 रूपए प्रतिमाह की दर से नियमानुसार लिया जाना है। उनके मुताबिक ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए सहायक कर्मचारी के रिक्त पदो पर अनुबंधित करने के लिए सेवानिवृत सहायक कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने पर त्म्ग्ब्व् के माध्यम से एक्स सर्विसमैन लिए जा सकेंगे। संबंधित सेवानिवृत कार्मिक 8 जनवरी 2018 तक जिला कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर मंे आवेदन जमा करा सकते है।

गुमशुदगी का इश्तिहार जारी

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। धोरीमन्ना थानान्तर्गत हरीराम विश्नोई की गुमशुदगी के मामले मंे बाड़मेर पुलिस ने इश्तिहार जारी किया है।

                पुलिस की ओर जारी इश्तिहार के मुताबिक सची बेरी, भूणिया निवासी निवासी हनुमानराम पुत्र हरीराम ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसके पिता हरीराम पुत्र खेताराम 20 नवंबर 2017 को घर से बिना बताए गए कहीं चले गए हैं। इसके बारे मंे धोरीमन्ना पुलिस स्टेशन के दूरभाष 02986-264226, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ 02982-222004, पुलिस उप अधीक्षक 0983-280024, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 02982-220005 पर सूचना दी जा सकती है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंघी रविवार को बाड़मेर आएगें

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुनिल सिंघी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान जिला परिषद सभागार मंे जन सुनवाई के उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी 31 दिसंबर की रात्रि मंे बाड़मेर पहुंचेंगे। वे शाम 7.30 बजे चौबीस गांव भवन मंे आयोजित बैठक मंे भाग लेने के बाद बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे दोपहर दो बजे जन सुनवाई के साथ जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत नाकोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को प्रातः 9 बजे जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक सतर्कता समिति एवं यातायात सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन 11 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। उन्हांेने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक तथा दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।  इसी तरह 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।

                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक अनुसूचित जाति,जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति, सांय 4.30 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय परिशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति एवं 30 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति एवं दोपहर 12 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति की बैठक आयोजित होगी।

अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष खोलिया शनिवार को सुनेंगे जन समस्याएं

                बाड़मेर, 29 दिसंबर। अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया शनिवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे आमजन की समस्याएं सुनंेगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान खोलिया आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे निजी विद्यालय के कार्यक्रम मंे शामिल होने के साथ शाम 7 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...