सोमवार, 25 सितंबर 2017

आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश

                बाड़मेर, 25 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। 

                बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न योजनाआंे मंे दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इसी तरह टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने एवं संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया, डिस्काम के भेराराम जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा के लिए जिला मुख्यालय पर लॉटरी मंगलवार को

देवस्थान के शासन सचिव के.के.पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
              बाड़मेर, 25 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अंतर्गत तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की लॉटरी जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे निकालेंगे। लाटरी को लेकर देवस्थान के शासन सचिव डॉ. कृष्णकांत पाठक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं लॉटरी का डेमो दिया।          

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय जिला कलक्टर की अध्यक्षता में चयन की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। साथ ही निर्धारित कोटे के आधार पर चयनित आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी। उपलब्ध कोटे के 100 अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। चयनित आवेदक के यात्रा पर नहीं जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा। चयनित आवेदकों की सूची व प्रतीक्षा सूची जिला कलक्टर कार्यालय, संबंधित उपखंड कार्यालय तथा देवस्थान सहायक आयुक्त कार्यालय में जन साधारण के लिए चस्पा की जाएगी तथा देवस्थान विभाग की वेबसाइट www.devsthan.rajasthan.gov.in पर भी सर्वसाधारण की जानकारी के लिए अपलोड की जाएगी।

लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मंगलवार से होगा निःशुल्क इलाज

बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को समारोहपूर्वक होगी निःशुल्क इलाज की शुरूआत
                बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मंगलवार से विधिवत निःशुल्क इलाज की शुरूआत होगी। इस दौरान मोतियाबिंद,पोलियो, मुख कैंसर, मिर्गी, स्त्री रोग जांच के साथ परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
                बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान मंगलवार को प्रातः 10 बजे चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, बजाज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया निःशुल्क चिकित्सा सेवाआंे की विधिवत शुरूआत करेंगे। लाइफ लाइन एक्सप्रेस इम्पैक्ट के उप परियोजना निदेशक डा.याज्ञनिक वाजा ने बताया कि लाइफ लाइन ऐसी पहली ट्रेन है, जिसमें स्थित अस्पताल मंे असाध्य रोगों के आपरेशन किए जाते है। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 से 30 सितंबर तक आंखांे का परीक्षण कर 28 से 03 अक्टूबर तक मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे। इसी तरह 4 एवं 5 अक्टूबर को पोलियो परीक्षण तथा 5 से 7 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। कटे-फटे होंठ एवं जलने के बाद संकूचन का परीक्षण 4 एवं 5 अक्टूबर को करने के साथ 5 एवं 6 अक्टूबर को आपरेशन किए जाएंगे। कान के रोगियांे का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 9 से 14 अक्टूबर तक आपरेशन होंगे। इसी तरह 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्त्री रोग जांच ब्रेस्ट एवं सरवाइकल कैंसर, मुख कैंसर जांच होगी। इसके बाद 7 एवं 8 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। मिर्गी रोगियांे का परीक्षण एवं उपचार 14 एवं 15 अक्टूबर तथा दातांे का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा।

क्या है लाइफ लाइन एक्सप्रेस की विशेषता : इसको 1991 में शुरु किया था और तब से देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों का इलाज जारी है। इस ट्रेन में ऑपरेशन से लेकर हर प्रकार के इलाज की सुविधाएं हैं। इसलिए इसे हॉस्पीटल ऑन व्हील कहा जाता है। इसमें दो सर्जीकल ऑपरेशन थियेटर है, जिसमें पोलियो से लेकर कटे होठों और मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन किए जाते हैं। ऑपरेशन थियेटर में पांच टेबल हैं, जो आधुनिक मेडिकल उपकरणों से जुड़ी हैं। ट्रेन में दो रिकवरी रूम हैं, जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों को रखा जाता है। ऑपरेशन थियेटर में इलाज के लिए अल्ट्रा मार्डन माइक्रोस्कोप से लेकर लेबोरेटरी, एक्सरे यूनिट भी है। ट्रेन में डेंटल रूम, ऑप्थेलोलॉजी ट्रीटमेंट से लेकर मेडिकल स्टाफ के लिए रूम बने हुए हैं। उन्हांेने बताया कि इस टेªन में अब तक दस लाख मरीजांे के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक लाख लोगांे के आपरेशन किए जा चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए माकूल इंतजाम किए गए है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे अतिरिक्त वार्ड आरक्षित करने के साथ मरीजांे के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान कार्ड लाना होगा। भर्ती किए गए मरीजांे के साथ एक व्यक्ति के सहयोगी के रूप मंे रहने की अनुमति होगी।

इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण सम्मानित

                बाड़मेर, 25 सितंबर। क्रिएटिव इमेज मैगजीन एवं मैन फोटोज तथा तेलंगाना के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान को सम्मानित किया गया।

                हैदराबाद मंे आयोजित इंडियन फोटो फेस्टिवल मंे विश्व के 40 देशांे के 525 फोटोग्राफर शामिल हुए। इसमंे पोट्रेट केटेगरी मंे बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान द्वितीय स्थान पर रहे। इस पर तरूण चौहान को नेशनल ज्यूग्राफी फोटोग्राफर रेजा डेमाटी एवं अन्य अतिथियांे की ओर से प्रमाण पत्र तथा 25 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौहान के फोटो हैदराबाद मंे 70 स्थानांे पर होर्डिग्स के जरिए प्रदर्शित किए गए।



मतदाता को निर्वाचन संबंधित सूचना एसएमएस पर मिल सकेगी

                बाड़मेर, 25 सितंबर। ऐसे मतदाता जिनके पास कंप्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह निर्वाचन संबंधित सूचना एसएमएस पर प्राप्त कर सकेगा। इसके तहत मतदाता को अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस 9680999899 पर करना होगा।

                मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि मतदाता को एसएमएस लिखते समय एसएमएस में वोटर, फिर स्पेस फिर मतदाता पहचान पत्र नंबर लिख कर 9680999899 पर करना होगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस करने के तुरन्त बाद ही मतदाता के मोबाईल पर निर्वाचन विभाग की तरफ से मतदाता की समस्त निर्वाचन संबंधित सूचना तथा मतदान केन्द्र का नाम एवं नंबर, मतदाता का सम्पूर्ण विवरण उसके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा। भगत ने बताया कि इस सुविधा के लिए मतदाता के पास स्मार्ट फोन होना आवश्यक नहीं है तथा यह सुविधा साधारण मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए इसी वर्ष माह फरवरी एवं जुलाई में दो विशेष अभियान चलाए गए थे। उन्होंने बताया कि विशेष अभियानों में राज्य में 27 लाख 63 हजार नये मतदाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि नए पंजीकृत मतदाताओं में लगातार 16 लाख से अधिक युवा मतदाता के पंजीकृत हुए है। आगामी चुनावों में नए पंजीकृत युवा मतदाता प्रथम बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के मतदाताओं की सुविधा के लिए विभागीय बेवसाईट पर राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध है।

जसदेर तालाब पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 26 सितंबर को

                बाडमेर, 25 सितंबर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं भूतपूर्व सैनिकों की ओर से शिव शिक्त जसदेर तालाब उतरलाई रोड बाडमेर पर 26 सितंबर को प्रातः 7.30 बजे स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हरदत्त शर्मा ने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

आगामी तीन दिवस में मासिक सूचना अपडेट करें : विश्नोई

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा
                बाडमेर, 25 सितंबर। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

                इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को आगामी तीन दिवस में विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मासिक सूचना लाईट्स सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लाईट्स सॉफ्टवेयर में प्रदर्शित रेड कैटेगरी के प्रकरणों का क्लासिफिकेशन किया जाए। साथ ही निर्णित प्रकरणों को अपडेट किया जाए। बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज ड्यु कोर्स में लम्बित प्रकरणों तथा 10 वर्ष से अधिक लम्बित न्यायिक प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को प्रभावी पैरवी कर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ज्यादा पैण्डेन्सी वाले विभागीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान व्यक्तिशः बुलाया जाएगा। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन 27 सितंबर से

                बाड़मेर, 25 सितंबर। प्रथम चरण मंे पंजीकृत हुए विशेष योग्यजनांे के प्रमाणीकरण के लिए 27 सितंबर से विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे 27 सितंबर एवं 27 अक्टूबर, बायतू पंचायत समिति मंे 29 सितंबर एवं 31 अक्टूबर, बालोतरा पंचायत समिति मंे 4 अक्टूबर एवं 3 नवंबर, सिवाना पंचायत समिति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में 7 अक्टूबर एवं 7 नवंबर, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे 10 अक्टूबर एवं 10 नवंबर, शिव पंचायत समिति मंे 14 अक्टूबर एवं 14 नवंबर, चौहटन पंचायत समिति मंे 17 अक्टूबर एवं 24 नवंबर, सिणधरी पंचायत समिति मंे 28 अक्टूबर एवं 28 नवंबर, रामसर मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मशाला मंे 31 अक्टूबर एवं 29 नवंबर, गिड़ा मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा मंे 3 नवंबर एवं 3 दिसंबर, कल्याणपुर पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर मंे 7 नवंबर एवं 6 दिसंबर , समदड़ी पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी मंे 14 नवंबर एवं 8 दिसंबर, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 18 नवंबर एवं 5 दिसंबर, गडरारोड़ पंचायत समिति मंे 24 नवंबर एवं 8 दिसंबर, सेड़वा पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा मंे 28 नवंबर एवं 9 दिसंबर, पाटोदी पंचायत समिति मंे 4 नवंबर एवं 1 दिसंबर, धनाउ पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनाउ मंे 8 नवंबर एवं 11 दिसंबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि शिविरांे के आयोजन के लिए उपखंड अधिकारियांे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकितसा विभाग के कार्मिकांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ब्लाक के उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित कर शिविर का शुभारंभ एवं प्रमाण पत्र वितरित करवाने के निर्देश दिए गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि शिविर स्थलांे पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई करने एवं ढ़ीले विद्युत तार हटाने के निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा कि इन्द्रधनुष अभियान के दौरान क्रिटिकल एरिया मंे ज्यादा फोकस करें
                बाड़मेर, 25 सितंबर। मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरे जिले मंे विशेष अभियान चलाया जाए। आगामी माह मंे प्रारंभ होने वाले इन्द्रधनुष अभियान की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ क्रिटिकल एरिया पर विशेष फोकस रखा जाए। जिला कलक्टर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को विद्यालय भवनांे के ऊपर से गुजर रहे ढ़ीले तारांे को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे निर्माणधीन नाले का कार्य नगर परिषद, डिस्काम, बीएसएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बजट घोषणा, आपका जिला आपकी सरकार एवं जिला कलक्टर्स कांफ्रेस के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने के बारे मंे विभागीय अधिकारियांे से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मोबाइल वैन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियों को बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य इलाकांे मंे विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पानी के अवैध कनेक्शन काटने, आरओ प्लांट का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी को शहर मंे सड़कांे के पेचवर्क करवाने तथा ड्रेनेज एवं सीवरेज के लिए रूडिप के साथ कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया। रूडिप के अधिकारियांे को फ्लो टेस्ट करवाने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट,जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...