शुक्रवार, 30 जून 2017

पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन का शनिवार से मिलेगा लाभ

              बाड़मेर, 30 जून। वर्ष 2017-18 के बजट घोषणा के अनुरूप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत विधवाओं, परित्यक्ताओं, तलाकशुदा एवं विशेष योग्यजनों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ एक जुलाई, 2017 से मिलना शुरू होगा।

              प्रदेश मंे लगभग 6 लाख 23 हजार से अधिक पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें 0 से 75 वर्ष के 4 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों को एवं 60 से 74 वर्ष के एक लाख 84 हजार 295 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के 39 हजार 27 विधवा महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा, 60 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु की पेंशनधारी महिलाओं को रुपये 500 से बढ़ाकर रुपये 1000 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वाली महिला पेंशनरों को पेंशन राशि रुपये 750 से बढ़ाकर रुपये 1500 की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 0 से 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के पेंशनरों की आयु सीमा समाप्त कर सभी पेंशनरों को 750 रुपये की पेंशन दी जाएगी। पूर्व में 0 से 8 वर्ष तक आयु वर्ग के विशेष योग्यजनों को 250 रूपए एवं 8 से 75 वर्ष तक के विशेष योग्यजनों को 500 रूपए की पेंशन दी जा रही थी।

तेज बारिश के मददेनजर समस्त अधिकारियांे को सतर्क रहने के निर्देश

            बाड़मेर, 30 जून। जिले मंे चल रही तेज बारिश के मददेनजर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त अधिकारियांे को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। अधिकारियांे को मुख्यालय पर रहने के साथ जरूरत पड़ने पर ग्रामीणांे को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे तेज बारिश के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समस्त अधिकारियांे को विशेष सावचेती बरतने के लिए कहा गया है। जल भराव की आशंका वाले स्थानांे, सड़कांे एवं पुलियो की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए है। आपात स्थिति मंे प्रभावित लोगांे को तत्काल राहत पहुंचाने के साथ जिला मुख्यालय पर भी सूचित करने के लिए कहा गया है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थायी नियंत्रण कक्ष 02982-222226 चौबीस घंटे क्रियाशील रहेगा। जिला कलक्टर ने वर्षाकाल में नदियों, नालों आदि का निरंतर निरीक्षण कर संकट के विषय में ग्रामीणांे को अग्रिम चेतावनी देने के निर्देश दिए है। गोताखोरों एवं तैराकांे की सूची तथा अन्य आपदा प्रबंधन संबंधित तैयारियांे भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति मंे इनकी मदद ली जा सके।

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल, हाइटेक होंगे अधिकारी

निर्देशांे एवं आदेशांे की त्वरित गति से होगी पालना, आमजन को मिलेगा फायदा
                बाड़मेर, 30 जून। जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग एवं आमजन तक इसका फायदा सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवीन पहल करते हुए विभागीय अधिकारियांे को रोजमर्रा की कार्य शैली को छोड़कर हाइटेक होने के निर्देश दिए है। ताकि समय पर विभागीय सूचनाआंे के आदान-प्रदान के साथ आमजन को वृहद स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को अपने मोबाइल मंे ई-मेल अनिवार्य रूप से उपयोग मंे लेने के निर्देश दिए है। इससे संबंधित अधिकारी वो चाहे किसी भी स्थान पर हो, तत्काल चाही गई सूचना, प्रत्युतर भिजवाने के साथ विभागीय आदेश से रूबरू हो सकेगा। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को अपना ई-मेल एवं पासवर्ड याद रखने के साथ इसका मोबाइल एवं कंप्यूटर मंे इस्तेमाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने अधिकारियांे को यह भी निर्देश दिए है कि कभी भी उनका ई-मेल एड्रेस एवं मोबाइल मंे पढ़े गए संदेशांे की वास्तविक स्थिति के बारे मंे पूछा जा सकता है। उनके मुताबिक कभी भी किसी अधिकारी को ई-मेल के जरिए संदेश पढ़ने अथवा संदेश भेजने का कार्य भी करवाया जा सकता है। इसके पीछे यह मंशा है कि अधिकारी ई-मेल वगैरह भेजने के लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकांे पर निर्भर रहने के बजाय आपातकालीन स्थिति मंे स्वयं यह कार्य कर सके। इसके अलावा राज्य सरकार एवं जिला स्तर से भेजे जाने वाले निर्देशांे एवं आदेशांे की जानकारी उसके पास रहेगी। इसके जरिए वह निर्देशांे एवं आदेशांे की पालना सुनिश्चित करवाकर आमजन को आसानी से राहत दिला पाएंगे। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को सोशियल मीडिया के जरिए भी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।

नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण 1 जुलाई (शनिवार) से

                बाड़मेर, 30 जून। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य मंे शनिवार से नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की शुरूआत होगी। यह अभियान 31 मार्च, 2018 तक चलेगा।

                जिला कलक्टर एवं सहकारिता बैंक के निदेशक शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऐसे नए सदस्यांे को फसली ऋण दिया जाएगा, जिनको सदस्य बनने के बाद एक बार भी ऋण नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शनिवार को विशेष शिविर के माध्यम से नए सदस्य किसानों को ऋण वितरण किया जाएगा। ऋण वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे इस वर्ष 25 लाख से अधिक किसानों को 15 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण होगा।

मतदाता सूची मंे वृहद् पंजीकरण अभियान 1 जुलाई (शनिवार) से

                बाड़मेर, 30 जून। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से वृहद पंजीकरण अभियान प्रारंभ होगा। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं विशेष योग्यजन का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 16 से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के दौरान 09 एवं 23 जुलाई विशेष शिविर आयोजित होंगे। इस दिन बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2017 के क्रम में मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए पात्र वंचित 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के साथ विशेष योग्यजन का भी शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित की गई त्रुटियों, मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित कर इनके नामों को नियमानुसार हटाया जाना है। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग से उनके यहां पंजीकृत विशेष योग्यजन की सूची प्राप्त की गई है तथा इनकी मतदाता सूची के साथ मैपिंग की जा रही है। यदि किसी विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त किए जाएंगे। यदि विशेष योग्यजन का किसी कारणवश बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो सका है तो बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2017 के मध्य घर-घर जाकर उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त करेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने जिले के समस्त नागरिकांे एवं राजनीतिक दलांे से आह्वान किया है कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़ाएं, ताकि आगामी आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

बुधवार, 28 जून 2017

सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा
बाडमेर, 28 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ परीक्षा कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। इस अवसर पर बिश्नोई ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने परीक्षा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए तथा परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था आदि की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में दीवार घडी लगाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। किसी भी स्थिति में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रह सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई तक दो सत्रों में (प्रातः 9.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए कुल छः सतर्कता दल बनाए गए है। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बाडमेर श्री जितेन्द्रसिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी बायतु हेताराम चैहान, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर विजयसिंह नाहटा एवं उपखण्ड अधिकारी चैहटन भागीरथराम के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी सहित 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु जिला रसद अधिकारी कवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी बाडमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा निजी संस्थानों के केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे।
उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर परीक्षा तिथि 30 जून तथा 1 से 2 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 28 से 29 जून को प्रातः 9.30 से सायं 6 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
बैठक में व्याख्याता डा. लक्ष्मीनाराण जोशी ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी बारीकियों की जानकारी कराई गई। बैठक में उप समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




शुक्रवार, 23 जून 2017

दस्तकारांे एवं हस्तशिल्प को मिलेगी पहचान, शिल्पग्राम होगा विकसित

दस्तकारांे का होगा आनलाइन पंजीकरण,चौहटन मंे बनेगा आवासीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र
बाड़मेर, 23 जून। दस्तकारांे एवं हस्तशिल्प को विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा मंे समन्वित प्रयास करें। दस्तकारांे को स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्प उत्पादांे की बिक्री के लिए शिल्पग्राम मंे बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। शिल्पग्राम मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को हस्तशिल्प को बढावा दिए जाने के लिए निर्मित शिल्पग्राम के विकास के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्थानीय हस्तशिल्प को पहचान के साथ दस्तकारांे को अधिकाधिक फायदा दिलाने की दिशा मंे शिल्पग्राम के जरिए बेहतरीन कार्य किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए सबको मिलकर कार्य योजना करनी होगी। उन्हांेने चोखी ढाणी, शिल्पग्राम की तर्ज पर शिल्पग्राम को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पर्यटकांे को आकर्षित करने लिए टूर आपरेटर्स का सहयोग लेने, चौहटन स्थित बेर माता मंदिर, किराडू एवं मुनाबाव मंे सीमा दर्शन के कार्यक्रम की प्रस्तावित योजना के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र मंे जाने के लिए सिंगल विंडो के जरिए अनुमति दी जा सकती है। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्टस के प्रतिनिधियांे को सीएफसी स्थापित करने के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। इससे जरिए स्थानीय दस्तकारांे को डाई एवं फीनिशिंग संबंधित सुविधाएं मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि इसके लिए थ्री डी मेप एवं अन्य प्रक्रिया संबंधित दस्तावेज अतिशीघ्र प्रस्तुत किए जाए। जिला कलक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्र मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयंसेवी संगठनांे से आगे आने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि चौहटन क्षेत्र मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत करीब 3.5 करोड़ की लागत से आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाना है। उन्हांेने कहा कि हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए सरहदी इलाकांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि दस्तकारांे को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए शिल्प ग्राम मंे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकती है। इस दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्टस के कार्यक्रम अधिकारी राहुल रंजन ने प्रोजेक्टर के जरिए सीएफसी के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर श्योर संस्थान की प्रतिनिधि लता कच्छवाह ने कहा कि शिल्प ग्राम मंे दस्तकारांे के लाइव डेमोस्ट्रेशन के साथ बोर्डर विजिट के कार्यक्रम को शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि दस्तकार सीधे उत्पाद बेच सके और उनकी आय मंे इजाफा हो सके। विजयलक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट के सचिव पुरूषोतम खत्री ने कहा कि शिल्पग्राम मंे स्थानीय लोगांे एवं पर्यटकांे को आकर्षित करने के लिहाज निर्माण कार्य एवं विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ की जाए। उन्हांेने कहा कि दरी पटटी जैसी दस्तकारी को पुर्नजीर्वित करने की जरूरत है। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने स्थानीय संस्कृति, पंरपरागत कला को प्रदर्शित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि दस्तकारांे को एक ही स्थान पर समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। मालानी हैंडीक्राफ्ट के सचिव मांगीलाल डोसी ने क्राफ्ट म्यूजियम स्थापित करने की बात कही।
बैठक के दौरान केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी ने साप्ताहिक हाटबाजार, कैमल सफारी शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता,, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



गुरुवार, 22 जून 2017

गलत खाता संख्या सीडिंग कर 7.70 लाख का गबन,दो मामले दर्ज

कोष कार्यालय ने 7.20 लाख रूपए वसूले,समस्त पेंशनर्स के खातांे की सीडिंग की जांच के निर्देश
                बाड़मेर, 22 जून। जिले मंे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनर्स के बैंक खातांे के जरिए भुगतान प्रक्रिया मंे सैंध लगाकर 307 पेंशनर्स की 7 लाख 70 हजार 600 रूपए का गबन करने का मामला सामने आया है। कोष कार्यालय की विभिन्न टीमांे की ओर से की गई जांच के दौरान जालसाजी का खुलासा होने के बाद धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराने के साथ 7 लाख 20 हजार 350 रूपए वसूले गए है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को समस्त पेंशनर्स की भामाशाह पोर्टल पर बैंक खाते से सीडिंग किए जाने की जांच कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस तरह के प्रकरण सामने आने पर कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया है।

                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि ई-मित्र संचालक एवं एसबीआई धोरीमन्ना के लिए बैकिंग कारेस्पोंडेंस का कार्य करने वाले व्यक्ति ने जालसाजी करते हुए बैंक मंे व्यस्क एवं अव्यस्क व्यक्तियांे के फर्जी खाते खुलवाए। इसके बाद उसने ई-मित्र संचालक के रूप मंे कार्य करते हुए इन फर्जी खातांे को भामाशाह पोर्टल पर पेंशनर्स के साथ सीडिंग कर दिया। सीडिंग करते समय मूल खाता संख्या के आगे शून्य लगाकर एक फर्जी खाते के साथ एक से छह पेंशनर्स के पीपीओ को सीड कर दिया। इस तरह उसने 284 प्रकरणांे मंे 7 लाख 19 हजार 850 रूपए की पेंशन राशि की हेराफेरी की। इसमंे कोष कार्यालय की ओर से 6 लाख 69 हजार 600 रूपए संबंधित बैंक के जरिए वसूले गए है। कोषाधिकारी बारहठ ने बताया कि एक अन्य मामले मंे 8 खातांे के साथ 23 पेंशनर्स के पीपीओ को सीड कर 50 हजार 750 रूपए हड़प लिए गए। इस मामले मंे समस्त राशि संबंधित बैंक की ओर से वसूली करवाई जा चुकी है। इसमंे एसबीआई,एडीबी शाखा गुड़ामालानी के बीसी की ओर से यह जालसाजी करने की आशंका है। उनके मुताबिक कोष कार्यालय एवं उप कोष कार्यालय से पेंशनर्स के खातांे मंे पेंशन राशि हस्तांतरित करने पर यह पेंशन की राशि मूल पेंशनर्स के बजाय फर्जी खातांे मंे हस्तांतरित होती रही। इस राशि को संबंधित बैंकिंग कारेस्पोंडेंस अथवा फर्जी खाता धारक की ओर आहरित किया जाता रहा। इस तरह 307 पेंशनर्स की राशि जालसाजी के जरिए हड़प ली गई।

जोधपुर डिस्कॉम ने लिए कृषि एवं घरेलू उपभोक्ता के हित में अनेक निर्णय

            बाड़मेर, 22 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कृषि एवं घरेलू श्रेणी उपभोक्ताओं के हित मंे अनेक निर्णय लिए है।
                प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए उपयोग में ली जाने वाली विद्युत मोटर के भार की वास्तविक जांच की प्रक्रिया के निर्धारण के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इससमें किसान प्रतिनिधि, भारतीय मानक ब्यूरो एवं डिस्कॉम प्रतिनिधि होंगे। इनके की ओर से निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कृषि कनेक्शन मोटर का भार निर्धारण किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए उपयोग में लिए जाने वाले ट्रांसफार्मर में छोटी खराबी होने पर उसे मौके पर ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा, पूर्व में इसे सहायक अभियंता कार्यालय में जमा कराने पर ही मरम्मत का कार्य किया जाता था।उन्हांेने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर जलने पर उसे सहायक अभियंता कार्यालय में लाकर जमा कराता है एवं नया ट्रांसफार्मर अपने कनेक्शन स्थान तक ले जाने में सहयोग करता है।  उन्हें बदलने में सहयोग पर पूर्व में 300 रूपये  का भुगतान सहयोग राशि के रूप में आगामी बिलों की राशि में समायोजित करने का प्रावधान है, अब ट्रांसफार्मर जलने पर जो उपभोक्ता सहयोग करता है उसे ट्रांसफार्मर तुरन्त ही दे दिया जाएगा। साथ ही सहयोग राशि 300 के स्थान पर 700 कर दी गई है।     प्रबध्ंा निदेशक ने बताया कि बिल जारी होने से पूर्व उपभोक्ता  को मीटर रीडिंग के बारे में जानकारी देने के लिए उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के पश्चात उसके पठन एवं उपभोग की सूचना उसके पंजीकृत नम्बर पर एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना कार्यक्रम के तहत विद्युत कनेक्शन पर डिस्कॉम शन्ट केपेसिटर उपलब्ध करवाया जाएगा।

आठ स्थानांे पर शुक्रवार 23 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

                बाड़मेर, 22 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बिशाला, शिव उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र बीसूकला, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र झाक, सिणधरी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र लोलावा, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र नेडीनाडी, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत भूणिया एवं फगलु का तला के लिए अटल सेवा केन्द्र भूणिया तथा बालोतरा उपखंड मंे कल्याणपुर एवं छाछरलाई कल्ला मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में नाम दर्ज कराएं

                बाडमेर, 22 जून। जिले में कार्यरत हाथकरधा बुनकर, खादी के बुनकर जो कपडा बुनाई कार्य, बुनाई से संबंधित कार्य कर रहे है, वे अपने जिले के जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क कर चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा लेवें।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गणना के उपरान्त उन्हें भारत सरकार की ओर से फोटो पहचान पत्र निःशुल्क दिया जाएगा। यह कार्ड केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी होगा।

फर्जी तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाडमेर, 22 जून। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत फर्जी तरीके से पेंशन उठाने वालों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वृद्धजन, निःशक्तजन एवं एकलनारी पेंशन भुगतान में जालसाजी के प्रकरण ध्यान में आए है। वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स की पेंशन राशि उनके बैंक खातों में हस्तान्तरित करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि कोष कार्यालय की ओर से जांच किए गए प्रकरणों में पाया गया कि धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों द्वारा भामाशाह पोर्टल पर पेंशनर्स के पीपीओ के साथ पेंशनर्स के स्वयं के बैंक खातों के स्थान पर अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों को जोड दिया गया। इसके  पेंशनर्स की पेंशन राशि मूल पेंशनर्स को प्राप्त नहीं होकर अन्य व्यक्तियों के खातों में जमा हो गई, जिसे जालसाज, धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों ने बैंक से सांठ गांठ करके आहरित कर लिया गया।

                उन्होने बताया कि इस प्रकार के कुल 307 प्रकरणों मंे कुल राशि 7,70,600 रूपए की पेंशन राशि जालसाजी कर हडपना पाया गया है। कोष कार्यालय बाडमेर की ओर से 7,20,350 रूपए की वसूली संबंधित बैंकों के माध्यम से करवाई जा चुकी है एवं शेष राशि की वसूली करने एवं प्रकरण में दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना धोरीमना एवं पुलिस थाना गुडामालानी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है। उक्त संबंध में कोषाधिकारी बाडमेर द्वारा प्रधान महालेखाकार जयपुर, वित विभाग शासन सचिवालय जयपुर एवं निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर तथा निदेशक कोष एवं लेखा जयपुर, जिला कलक्टर बाडमेर, जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर को उक्त प्रकरण की सूचना प्रेषित कर दी गई है। साथ ही जिले के समस्त पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को भामाशाह पोर्टल पर सीड किए गए बैंक खातों की व्यक्तिशः जांच करने एवं यदि ऐसे प्रकरण और ध्यान में आते हे तो उसकी सूचना कोष, उप कोष कार्यालयों को दिए जाने के निर्देश दिए गए है।

तैयारियों की समीक्षा बैठक 28 को

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा
                बाडमेर, 22 जून। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में 28 जून को दोपहर 4.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।


जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 24 को

            बाड़मेर, 22 जून। जिले में मनाये जाने वाले विभिन्न पर्वो, त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जून को प्रातः 11 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

गौरव सेनानियांे के लिए वित्तीय सहायता एवं बच्चांे के लिए छात्रवृति की योजना

         बाड़मेर, 22 जून। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से नान पेंशनर गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे को गंभीर रोगांे के लिए वित्तीय सहायता एवं पूर्व सैनिकांे के बच्चांे को छात्रवृति उपलब्ध कराई जा रही है।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि हवलदार और समकक्ष रैंक तक के नान पेंशनर पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं जिनकी उम्र 65 साल या उससे अधिक हो तो 1 अप्रैल 2017 को 4000 रूपए प्रतिमाह की दर से आजन्म अभाव सहायता पेन्यूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक, वीरांगनाआंे के बच्चांे को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एवं छात्राआंे के लिए ग्रेजुएशन तक प्रतिमाह 1000 रूपए शैक्षणिक अनुदान दिया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठयक्रम मंे अध्ययनरत पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे के बच्चांे को छात्रवृति दी जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन www.ksb.gov.in पर किया जा सकता है।

राणासर कला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार 23 जून को

                बाड़मेर, 22 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को राणासर कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

सांस्कृतिक संध्या के साथ योग सप्ताह का समापन

                बाड़मेर, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे भगवान महावीर टाउन हाल मंे बुधवार शाम को योगा विषयक सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के साथ योग सप्ताह का समापन हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

                भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान हंसराज बालोतरा ने अबके बरस तूझे धरती की रानी कर देंगे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। जागृति सोलंकी के निर्देशन मंे स्काउटों ने नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के विद्यार्थियांे की ओर से प्रस्तुत योगा नृत्य रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दे चुके इन बच्चांे की प्रस्तुति पर टाउन हाल लगातार तालियांे की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। योगा गीत मंे बच्चांे ने लयबद्व होकर योगिक मुद्राएं बनाई,इन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। उनकी इस प्रस्तुति के बाद प्रस्तुति के बाद जिला कलक्टर नकाते ने इनसे मिलकर इनकी हौसला अफजाई की। एनसीसी कैडेट श्रवण कटारिया के राजस्थानी नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी। फिरोज खान का गाना रूक जाना नहीं, कहीं तुम हार के प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम के अंत मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे रासीमावि स्टेशन रोड़ मंे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताआंे नक्षन्ती, गजाराम,मुकेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, पांचाराम चौधरी, आदर्श किशोर जाणी, डा.शालिनी शर्मा, डा.स्वरूपसिंह, डा.रणवीरसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर ब्लाक के नोडल अधिकारी डा.प्रदीप कुमार धनदे, डा.नंदा ताई, सीओ स्काउट ज्योतिरानी महात्मा, एनसीसी के अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम मंे नगर परिषद, बाड़मेर फिफ्टी विलेजर्स, भूराराम प्रजापत, अमोलख सिंघाड़िया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह एवं डा.भरत सारण ने किया।







बुधवार, 21 जून 2017

कार्यशाला मंे योग के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

              बाडमेर, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में योग विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
                कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार ने योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने कहा कि योग केवल व्यायाम ही नहीं है अपितु योग करने से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है। योग से मन मस्तिष्क शांत रहता है। योग लोगों में आत्मविश्वास को जागृत करके तनाव को शांत करता है तथा शान्ति प्रदान करता है। कार्यशाला के दौरान उन्होने नित्य जीवन में योग को अपनाने की अपील भी की।
                कार्यशाला के दौरान डा. सुरेन्द्रसिंह एवं डा. भरत सारण ने पॉवर प्रजेन्टेशन के जरिये योग, प्रणायाम एवं विभिन्न आसनों को करने कीे विधि, उससे होने वाले फायदों एवं सावधानियों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक गींगल, भूराराम प्रजापत, हेमाराम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

                योग दिवस समारोह की कडी में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में योग विषयक निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप धनदे ने योग की महत्वता पर व्याख्यान दिया।

औद्योगिक समिति की बैठक 29 को

                बाडमेर, 21 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 29 जून को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना सहित विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक 27 को

                बाड़मेर, 21 जून। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा बैठक 27 जून को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी के आदेश लाईट्स सॉफ्टवेयर से जारी करना, प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर एवं ई मेल आईडी इन्द्राज एवं अपडेशन, दर्ज डयु कोर्स में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, मासिक सूचना का इन्द्राज, जवाब दावा के शेष प्रकरणों की समीक्षा, सुनवाई तारीख को अपडेट करने तथा निर्णित प्रकरणों में पालना, अपील की समीक्षा की जाएगी। बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लम्बित प्रकरणों की एजेण्डानुसार सूचना अपडेट कर मासिक रिपोर्ट की प्रति सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 जून को

                बाडमेर, 21 जून। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक 29 को

                बाड़मेर, 21 जून। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा समन्वय बनाये रखने बाबत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अघ्यक्षता में 29 जून को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन

                बाड़मेर, 21 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक मंे करीब 14 किमी की सड़कांे के अपग्रेडेशन कार्य शामिल किए गए है।
                जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की मौजूदगी मंे वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार जिला ग्रामीण सड़़क योजना, व्यापक उन्नयन सह एकीकरण प्राथमिकता सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियांे ने आमजन की जरूरत एवं जन हित के कार्याें को प्राथमिकता देने की जरूरत जताई। बैठक मंे बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित थू्र रूटस तथा मुख्य ग्रामीण सड़कांे का 3465 किमी लंबाई मंे उन्नयन कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाकवार प्राथमिकता सूची तैयार की गई है। पेवमेंट कंडीशन इन्डेक्ट एवं सड़क निर्माण के वर्ष के आधार पर योग्य केडिडेट सड़कांे का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे के बाद अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे जन प्रतिनिधि आमजन तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ अधिकाधिक दिव्यांगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि अनियमितता रोकने के लिए टैंकरांे पर जीपीएस लगाए गए है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को गांव स्तर पर पदस्थापित कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल संबंधित समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए पालना रिपोर्ट के संबंध मंे जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधानगण एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





राजस्व विभाग के कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीर : चौधरी

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने की राजस्व कार्मिकांे से काम पर लौटने की अपील
                बाड़मेर, 21 जून। राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से दिए गए ज्ञापन मंे उल्लेखित मांगांे को संबंधित विभाग को भिजवाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार समस्त मांगांे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान यह जानकारी दी।
                राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्व कार्मिकांे को जनहित विशेषकर किसानांे के हित को देखते हुए काम पर लौटना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से राजस्व कार्मिकांे की मांगांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि पटवारी पद का पे-ग्रेड 3600, भू-अभिलेख निरीक्षक का 4200, तहसीलदार का 5400 ग्रेड पे करने तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बाकी पे-ग्रेड का उचित निर्धारण करने के संबंध मंे वित विभाग को 8 मई 2017 को अर्द्व शासकीय टीप के जरिए अनुरोध किया गया है। इसी तरह पटवारियांे को पूर्ण कालिक सहायक की नियुक्ति के संबंध मंे प्रति माह 2500 की दर से दस माह तक प्रतिहारी भत्ता दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 9 मई को प्रमुख शासन सचिव वित विभाग को भेजी गई है। राजस्व विभाग के तीन संवर्गाें को देय दोहरा कार्य भत्ता मूल वेतन मंे जोड़े जाने एवं बहुआयामी भत्ता देने के संबंध मंे पत्रावाली अर्द्व शासकीय टीप के जरिए 9 मई को वित विभाग को भिजवाई गई है। पटवार घर एवं भू-अभिलेख निरीक्षक के भवनांे को कार्यालय घोषित किए जाने एवं समान मकान किराया दिए जाने के संबंध मंे संशोधित प्रस्ताव तैयार करके प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया गया है। यह पत्रावली वित विभाग से सहमति के लिए 9 जून को भिजवाई गई है। यह समस्त प्रकरण वित विभाग मंे विचाराधीन है।
                राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक पद की वरिष्ठता के संधारण के लिए विभाग स्तर पर विशिष्ट शासन सचिव राजस्व की अध्यक्षता मंे एक समिति का गठन किया गया है। इसमंे जिला कलक्टर जयपुर एवं निबंधक राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर को शामिल किया गया है। इस समिति ने राजस्थान भू-राजस्व नियम 1957 के नियमांे के संशोधन के प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इसको राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर 16 जून तक आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियांे के निस्तारण के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता सूची के संबध मंे माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद ही राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। इसी तरह एसबी सिविल रिट पिटीशन सत्यनारायण वर्मा बनाम राजस्थान राज्य एवं अन्य मंे पारित आदेश का समुचित लाभ दिए जाने के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगन आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी।

                राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि उप पंजीयक का पेनल मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसी तरह डीबीसी स्पेशल अपील पूनाराम एवं अन्य बनाम राजस्थान सरकार की पालना के संबंध मंे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से स्थगत आदेश वेकेट होने के बाद राजस्व मंडल स्तर से कार्यवाही की जा सकेगी। पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता के लिए नियमांे मंे संशोधन संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे 16 जून तक प्राप्त हुई आपतियांे के निस्तारण के बाद बाद कार्यवाही की जा सकेगी। उन्हांेने बताया कि राजस्व अधिकारी द्वारा किए जाने वाले न्यायिक, अर्द्व न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग से प्राप्त हुई चर्चा अनुसार इस संबंध मंे परिपत्र जारी किया जाना प्रक्रियाधीन है। इसी तरह राजस्व अधिकारियांे की ओर से किए जाने कार्याें के संबंध मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के संबंध मंे प्रकरण संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग के पास विचाराधीन है। इसी तरह आरटीएस से आरएएस मंे पदोन्नति कोटा 50 फीसदी करने तथा आरएएस से आईएएस की तर्ज पर पदोन्नति, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के पद पर पदोन्नति मंे अनुभव मंे छूट दिए जाने के प्रकरण संबंधित पत्रावलियां संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग स्तर पर परीक्षणाधीन है। उन्हांेने बताया कि भू राजस्व को माफ किए जाने के संबंध मंे उच्च स्तर से नीतिगत निर्णय लिया जाना है। वहीं भू-अभिलेख निरीक्षक की वरीयता के संबंध मंे जारी अधिसूचना 8 अक्टूबर 2014 का भूतलक्ष्यी प्रभाव से लाभ दिए जाने के संबंध मंे पत्रावली 13 जून को विधि विभाग को भिजवाई गई है।

जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2017
पश्चिमी सरहद से जिला मुख्यालय तक दिखा योग का उत्साह
                बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय से पश्चिमी सरहद तक उल्लास दिखा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की मौजूदगी मंे हजारांे लोगांे ने योग किया। मुख्य समारोह के दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना एवं सेना ने योग दिवस मनाया गया। सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चौकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते,पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी डा.प्रदीप धनदे, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। समारोह के दौरान नोडल अधिकारी प्रदीप धनदे ने योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी दी। आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पत्रकारांे से बातचीत के दौरान आमजन से योग को नियमित रूप से करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
                इधर, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडंेट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, समादेष्टा एस.एस.सहरावत, उप समादेष्टा मनोज कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने वर्तमान के खान-पान एवं रहन सहन को देखते हुए स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का अंग बनाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि योग ही एक मात्र ऐसा उपाय है जिसके जरिए सभी बीमारियांे को दूर किया जा सकता है। उप महानिरीक्षक गौतम ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इस दौरान योग प्रशिक्षक पूनमाराम ने जवानांे को योग करवाया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया।
आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण : आदर्श स्टेडियम मंे आयुर्वेद विभाग, राजयोग पथ प्रदर्शनी के अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समारोह स्थल पर दूध एवं पानी की व्यवस्था : आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया, आईएलएफ एवं धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 200 मिलीलीटर दूध एवं पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई। धारा संस्थान के महेश पनपालिया की अगुवाई मंे स्वयंसेवकांे ने प्रतिभागियांे को दूध वितरण एवं पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को अंजाम दिया।़
विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनसीसी, भारत विकास परिषद, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।










मंगलवार, 20 जून 2017

मतदाता पंजीकरण के लिए जिला मुख्यालयांे पर हेल्प लाइन शुरू करने के निर्देश

वृहद् मतदान पंजीकरण अभियान-2017
                बाड़मेर, 20 जून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के शुरू करने से पहले हेल्प लाइन शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि छूटे हुए पात्र मतदाता भी हेल्प लाइन के माध्यम से जानकारी देकर पंजीकृत हो सके। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान को प्रभावी बनाये जाने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संभागीय आयुक्तों रोल पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रवार मतदाता सूचियों के आंकड़ों का विश्लेषण कर सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करें, ताकि ये योजना वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान में सही सफल हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ और सुपरवाईजर की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकरण में शेष रहे मतदाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करें। साथ ही विशेष योग्यजन का इस अभियान में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने का प्रयास करें। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने उनके विभाग की ओर से चलाए विशेष पंजीकरण अभियान के दौरान पात्र विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फरवरी 2017 में युवा मतदाता पंजीकरण अभियान में मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए थे, उन्हें भी इस अभियान के शुरू होने से पहले वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। भगत ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए पूरे राज्य में वातावरण तैयार किया जाए। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों, एएनएम, एनसीसी, एनएसएस, साक्षरता विभाग, सहकारी संस्थाओं, एनजीओ के प्रतिनिधियों को जोड़े, ताकि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके। इस दौश्रान राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को जानकारी दी कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस अभियान के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। समस्त शाला प्रधानों को पाबन्द कर वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित शाला दर्पण नामक पुस्तिका में भी इस अभियान की जानकारी दी गई है। डॉ. जोगा राम ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक में भी इस अभियान की चर्चा की जाए। वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता सहित निर्वाचन विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।


अनुजा निगम योजनाओं में स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाड़मेर, 20 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम की ओर से रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

                राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पुनिया ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं विकलांग वर्ग के युवक युवतियां निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी होने के साथ बाड़मेर जिले का मूल निवासी होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए 1 लाख चार हजार रुपए एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 81 हजार रुपए तक की अधिकतम आय वाले परिवारों के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निगम के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रुपए में प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई तक जमा कराना होगा। आशार्थियों को ऋण के ब्याज पर रियायत दी जाएगी। प्राथी को एक लाख तक के ऋण पर एक एवं एक लाख से अधिक ऋण पर दो व्यक्तियों की जमानत देनी होगी। उन्होंने बताया कि निगम की महिला समृद्धि, महिला अधिकारिता, लघु साख वित्त, लघु व्यवसाय ग्रामीण एवं शहरी योजना, जीप, टेक्सी, ट्रैक्टर, ट्रॉली, शिक्षा ऋण, महिला किसान योजना, शिल्प समृद्धि योजना, लघु व्यवसाय, डेयरी योजना, ई-रिक्शा आदि महिला सशक्तिकरण योजना, आदिवासी शिक्षा ऋण योजना ऑटो रिक्शा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होने बताया कि संवीक्षा समिति की बैठक की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत करवाया जाएगा।

उपखंड अधिकारी करेंगे डिजिटल प्रमाण पत्र का सत्यापन

               बाड़मेर, 20 जून। राजस्व अधिकारियांे के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने मंे आ रही समस्या को देखते हुए व्यवस्था मंे परिवर्तन किया गया है। उपखंड अधिकारी सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आमजन को होने वाली परेशानियांे को देखते हुए लंबित आवेदनांे के लिए आगामी आदेश तक सभी उपखंड अधिकारी अपने जारीकर्ता रोल के साथ-साथ तहसीलदार के जाति प्रमाण पत्र के लिए डिलिंग रोल एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे। इसके लिए सिस्टम मंे आवश्यक संशोधन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कर दिए गए है। उपखंड अधिकारियांे को विद्यालयांे, महाविद्यालयांे मंे प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए अविलंब प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड अधिकारी उप पंजीयक का कार्य संपादित करंेगे

              बाड़मेर, 20 जून। जिले मंे तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे की ओर से कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण संबंधित तहसील क्षेत्र के उपखंड अधिकारियांे को पंजीयन अधिनियम 1908 की धारा 12 के तहत उप पंजीयक नियुक्त किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर को बाड़मेर, उपखंड अधिकारी शिव को शिव एवं गडरारोड़, रामसर उपखंड अधिकारी को रामसर, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी एवं सिणधरी, उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना को धोरीमन्ना, उपखंड अधिकारी सिवाना को सिवाना एवं समदड़ी, उपखंड अधिकारी बालोतरा को जसोल, पचपदरा, कल्याणपुर एवं पाटोदी तथा उपखंड अधिकारी बायतू को बायतू उप पंजीयक क्षेत्र का उप पंजीयक नियुक्त किया गया है। यह आदेश तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे के कार्य बहिष्कार जारी रखने तक प्रभावी होंगे। इस अवधि के दौरान संबंधित उप पंजीयक कार्यालयांे का पंजीयन संबंधित समस्त कार्य उपखंड अधिकारी संपादित करेंगे।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आवेदन 21 जून से

              बाड़मेर, 20 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण सत्र 2017-18 के लिए प्रारंभ होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी 21 जून से आवेदन कर सकते हैं। इस दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है।

                अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2017 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।

नौ स्थानांे पर 21 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

               बाड़मेर, 20 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत चूली, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत नागड़दा, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत चोखला ,रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारा राठौड़ान, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी एवं अरणियाली के लिए ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत बामड़ला एवं शेरपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत करमावास एवं सेवाली ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत करमावास, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत थूंबली एवं बलाउजाटी मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...