गुरुवार, 10 नवंबर 2022

अक्टूबर माह के नियमित व सितम्बर माह के अतिरिक्त राशन वितरण होगा 15 नवम्बर तक

बाड़मेर, 10 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पोस मशीनों में सॉफ्टेवयर अपडेशन के दौरान तकनीकी समस्या के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (नियमित) माह अक्टूबर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न (गेहूॅ) का वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अतिरिक्त) के माह सितम्बर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 नवम्बर, 2022 तक बढा दी है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों योजनाओं के खाद्यान्न का अवशेष रहे पात्र उपभोक्ताओ को तत्काल निर्धारित समय 15 नवम्बर, 2022 तक वितरण करना सूनिश्चित करे। साथ ही पात्र उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे 15 नवम्बर, 2022 तक संबंधित उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करें।

-0-


वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए रोड़वेज की अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

यात्रा के लिए परीक्षार्थियों की फोटोयुक्तआईडी अनिवार्य

  बाड़मेर, 10 नवम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा 12 व 13 नवम्बर को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एवं 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होने वाली ‘‘वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020‘‘ में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन 11 नवम्बर से किया जाएगा।

 मुख्य प्रबन्धक बाड़मेर आगार उमेश नागर ने बताया कि 11 नवम्बर को बाड़मेर से जोधपुर वाया बालोतरा के लिए श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रातः 6 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक प्रति तीस मिनट के अंतराल से बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं बालोतरा से उदयपुर वाया सिवाना, जालोर के लिए दोपहर एक, दो, तीन, चार व पांच बजे बसों का संचालन किया जाएगा। 

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिणधरी से उदयपुर वाया जीवाणा, जालोर के लिए सायं चार बजे, गुड़ामालानी से उदयपुर वाया रामजी गोल, सांचौर के लिए दोपहर दो बजे, धोरीमन्ना से उदयपुर वाया सांचौर, रानीवाड़ा के लिए सायं सात बजे, चौहटन से उदयपुर वाया जीवाणा, जालोर के लिए दोपहर 12 बजे, बायतु से उदयपुर वाया बालोतरा, जालोर के लिए सायं 6 बजे तथा बाड़मेर से उदयपुर के लिए वाया सिणधरी, जालोर के लिए दोपहर 12, 12ः30, 1, 1ः30, 2, 2ः30 व सायं 7, 7ः30 बजे एवं वाया धोरीमन्ना, सांचौर के लिए 3, 3ः30, 4, 4ः30, 5, 5ः30, 6 व 6ः30 बजे बसों का संचालन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले स्थान तक आने एवं परीक्षा पश्चात केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा से एक दिन पूर्व व परीक्षा के समाप्ति के एक दिन पश्चात तक देय होगी। बस यात्रा का उद्धेश्य परीक्षा के लिए जाने व आने के लिए होगा। यह केवल छूट परीक्षार्थियों के लिए होगी, उनके परिवारजनों को नियमानुसार टिकट लेना होगा। यात्रा के समय परीक्षार्थियों को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।

-0-

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, प्रभारी सचिव मीणा ने बायतु में किया निरीक्षण

बाड़मेर,10 नवंबर। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। 

    इस दौरान संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा ने बायतु उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई का निरीक्षण किया। इस दौरान मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।

   उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है। उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजना ओ का लाभ उठाने का आह्वान किया। 

    प्रभारी सचिव ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने को कहा। बायतु में ग्रामीणों ने क्षेत्र में रबी की सीजन के दौरान बिजली की कमी की समस्या बताई, इस पर उन्होंने नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिया। वहीं बिजली की कटौती, पीएम आवास योजना के भुगतान की भी ग्रामीणों ने मांग की।

   इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने परिवाद वार विस्तृत जानकारी दी।

-0-




प्रभारी सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा

बजट घोषणाओं के कार्य तत्परता से कराए पूरे- मीणा

पंचायत पर पहुंचेंगे जिला स्तरीय अधिकारी, करेंगे योजनाओं का प्रचार-प्रसार

 बाड़मेर, 10 नवंबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले की प्रगति से अवगत कराया।

   इस मौके पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम से लोगो को लाभान्वित करे। उन्होंने धरातल पर योजनाओं के उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए योजनाओं की ब्लॉक स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक स्टेट फ्लेगशशिप योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए। 

   इस मौके पर मीणा ने कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारी खुद पंचायत स्तर तक जाएं तथा वहां पर न केवल अपने विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा करें अपितु राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओ का भी प्रचार प्रसार करें तथा इनसे आमजन को अवगत करवा कर उनका लाभ लेने का आह्वान करें।

उन्होने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। 

  प्रभारी सचिव ने शहरी फ्लैगशिप योजनाओ इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना और इंदिरा रसोई योजना की विस्तार से समीक्ष करते हुए इनके लाभ से नगरीय गरीब और कमजोर वर्ग को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही सभी जिलाअधिकारियों से माह में एक बार इंदिरा रसोई में भोजन करने का आग्रह भी किया।

 इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति आदि की जानकारी दी।

 बैठक मे उपवन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, अतिरिक पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह, उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी चंद्रशेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...