सोमवार, 13 दिसंबर 2021

शिविर बना वरदान-वर्षो बाद जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। सोमवार को बालोतरा पंचायत समिति की गोल स्टेशन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में मांगीलाल को हाथो हाथ पट्टा जारी किया गया।

शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत गोल स्टेशन निवासी मांगीलाल पुत्र रावतराम आबादी भूमि में अस्थायी रूप से कच्चे आवास में निवासरत था, जिन्होने शिविर में उपस्थित होकर भूमि के पट्टे के लिए आवेदन किया। शिविर में ग्राम पंचायत एवं प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को प्रधान भगवतसिंह, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, सरपंच श्रीमती दरपला देवी, तहसीलदार प्रवीण रतनु, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने लाभार्थी मांगीलाल को पट्टा जारी किया। शिविर में पट्टा मिलने पर मांगीलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-0-




75 वर्षीय नरसिंगाराम को मिला पट्टे का लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को चौहटन पंचायत समिति की आकोड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 75 वर्षीय नरसिंगाराम/भीखाराम मेघवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सरपंच गुडी देवी, विकास अधिकारी छोटूसिंह काजला, तहसीलदार गुणेशाराम द्वारा पट्टा वितरित किया गया।
शिविर में हाथो हाथ पट्टा मिलने पर लाभार्थी नरसिंगाराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूूॅ।
-0-





गुल्ले की बेरी शिविर में वाली को मिला तृतीय किश्त का लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। ग्रामीण लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्ेश्य से प्रशासन गांवों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में 22 विभागों से जुडे़ कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा ने बताया कि सोमवार को सेड़वा पंचायत समिति की गुल्ले की बेरी शिविर में लाभार्थी महिला वाली/सुखराम को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत तृतीय किश्त की राशि का हस्तान्तरण आदेश जारी कर बकाया भुगतान की राशि जारी की गई। इस प्रकार महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत मिल सकी। महिला द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं खुश हॅू।
-0-




मंगलवार को 13 तथा बुधवार को 14 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को 14 दिसम्बर को 13 तथा बुधवार 15 दिसम्बर को 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 14 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 14 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में हाथीतला, बाड़मेर ग्रामीण में गालाबेरी, पाटोदी में नयापुरा, बायतु में लापला, गिड़ा में जाजवा, धोरीमना में कुम्हारों की बेरी, गडरारोड़ में आसाड़ी, गुडामालानी में रतनपुरा, सेड़वा मंे कुन्दनपुरा, सिणधरी में सेवरों की ढाणी, सिवाना मंे खाखरलाई, चौहटन में सनाऊ तथा धनाऊ में बीजासर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार 15 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बिशाला आगोर, बाड़मेर ग्रामीण में कवास, बालोतरा में वरिया वरेचा, बायतु में भोजासर, गिड़ा में जगराम की ढाणी, धोरीमना में दूधू, गडरारोड़ में बंधड़ा, आडेल में राणासर खुर्द, रामसर में खारा राठौड़ान, सेड़वा में सेड़वा, सिणधरी में बामणी, सिवाना में सेला, चौहटन में पनोणियों का तला तथा धनाऊ में कितनोरिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 14 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान महावीर नगर योजना के अन्तर्गत फ्रीहॉल्ड के पट्टो, खांचा भूमि आवंटन, लीज जमा, खाली पड़े भूखण्डों का सर्वे, रामनगर (मेघवाल हॉस्टल के पास) एवं रामनगर (विष्णू कॉलोनी) के विभिन्न बकाया प्रकरण यथा न.पा. अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उप विभाजन, नामान्तरकरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन, रूपान्तरण एवं नामान्तरकरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
-0-

ऑमिक्रोन की आशंका के मद्देनजर अधिकाधिक टीकाकरण पर जोर

जिला कलक्टर ने की लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन की अपील

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। वर्तमान में ओमिक्रॉन एवं कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में कोरोना टीकाकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ओमिक्रॉन से सुरक्षा में टीकाकरण कारगर साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथापि जिले में काफी तादाद में लोग टीकाकरण से शेष रहे हुए है। उन्होने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को अधिकाधिक टीकाकरण करवाने तथा प्रथम टीका लगवा चुके लोगों से द्वितीय टीका लगवाने का आग्रह किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 1959924 टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 12 दिसम्बर तक 1545557 प्रथम डोज एवं 903903 द्वितीय डोज को मिलाकर कुल 2449460 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है तथा उन्होने बताया कि कोवैक्सीन के 27950 एवं कोविशील्ड के 73090 डोज स्टॉक में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि दोनों डोज नहीं लगने से पूर्ण प्रतिरक्षण नहीं होता है। उन्होंने टीकाकरण से वंचित रहे लोगों से अधिकाधिक टीकाकरण करवाने तथा प्रथम डोज लगवा चुके लोगों से समयानुसार शीघ्र द्वितीय डोज लगवाने का आह्वान किया।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को कोरोना टीकाकरण के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर अभियान में तेजी लाने एवं जिले में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने को कहा है। उन्होने जिले में टीकाकरण के प्रति विशेष प्रयास कर वातावरण बनाने तथा आमजन को प्रेरित करने को कहा।
-0-

सम्भागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए की विस्तृत समीक्षा

चिरंजीवी योजना में शत फीसदी पंजीयन के हो प्रयास

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। जिले में शत फीसदी कोरोना टीकाकरण समेत चिरंजीवी योजना में पंजीयन बढ़ाने एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सोमवार को संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने वीसी के जरिए विस्तृत समीक्षा। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
      इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में चिरंजीवी योजना के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के पश्चात इसके पंजीयन में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आक्सीजन के स्वीकृत प्लांट चालू हो चुके हैं एवं तापमान में कमी के बाद ड़ेंगू के मामलों में भी कमी हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, प्रशासन गावों के संग, जल जीवन मिशन एवं बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।
  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...