गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन को बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड सुनील पंवार की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति गडरारोड के सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने उपखण्ड क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

उन्होने समस्त बीएलओ तथा फिल्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वैक्सीनेशन की आवश्यक प्रक्रिया एवं रजिस्टेªशन आदि के संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सेजू द्वारा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं फिल्ड कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में तहसीलदार सवाईसिंह चारण, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी गडरारोड प्रभु राम, सीबीईओ द्वितीय टीकमाराम, उप प्रधान गडरारोड वीरमाराम, सरपंच रोहिडी इशाक खां, रोशन खां, जनप्रतिनिधि तथा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं फिल्ड कार्मिक मौजूद रहें।
-0-



संभागीय आयुक्त शर्मा एवं जिला कलक्टर मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

बाडमेर, 25 फरवरी। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने खुला बंदी शिविर एवं जेल डिस्पेंसरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त शर्मा को आर.ए.सी. के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होने कारागृह परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा जेल में बंदियों के भोजन एवं पीने के पानी का गहनता से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बंदियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना एवं निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर के भीतर एवं बाहर की व्यवस्थाएं सही पायी जाने पर संभागीय आयुक्त शर्मा द्वारा जेल प्रशासन की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह के उपाधीक्षक राजेश डुकिया, डॉ. बी.एल.सोनी, मुख्य प्रहरी गैनाराम, प्रहरी लुणाराम, महेन्द्र डउकिया एवं आरएपी स्टाफ मौजूद रहे।
-0-





आधार नामांकन एवं अद्यतन हेतु एक मार्च से लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है और फ्रन्ट लाईन कार्मिकों के बाद अब शीध्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण हेतु नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण करवाना होगा और यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि आधार नामांकित नागरिकों का मोबाइल नम्बर आधार से जुड़ा हो। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविन ऐप पर टीकाकरण प्रारम्भ होते ही आमजन को आधार नामांकन एवं अद्यतन की आवश्यकता रहेगी जिसके फलस्वरूप आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्रों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इन शिविरों हेतु उपखण्ड अधिकारी समस्त उपखण्ड के शिविर प्रभारी तथा विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के सहायक शिविर प्रभारी होंगे। ब्लॉक प्रोग्रामर/नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक के तकनीकी शिविर प्रभारी होंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आधार नामांकन/अद्यतन शिविरों हेतु तीन आधार ऑपरेटर और तीन सीईएलसी ऑपरेटर की डियूटी लगाने, शिविर स्थल पर इंटरनेट एवं निर्बाध बिजली की व्यवस्था के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों के आवंटन हेतु ई निलामी 3 मार्च से

बाड़मेर, 25 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2021-22 हेतु राज्य की नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2021-22 जारी की गई है। नई आबकारी नीति के अनुसार बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों (नगर परिषद बाडमेर में 18 तथा नगर परिषद बालोतरा में 10 कम्पोजिट दुकानें) का आवंटन ई निलामी द्वारा किया जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि पूर्व में 23 से 27 फरवरी तक पाच चरणों में होने वाली ई निलामी की तिथियों को बढ़ाया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 23 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 3 मार्च, 2021 की गई है एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 24 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 4 मार्च,2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 3 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 25 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 5 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 4 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 26 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 9 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 8 मार्च तथा पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 27 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 10 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक चरण हेतु निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व रात 11.59 बजे तक आवेदन चालू रहेगा तथा निलामी का समय प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। नीलामी कार्य दिवस में न्यूतनम पांच घण्टे की होगी एवं उसके पश्चात् जब तक बोली लगती रहेगी तब तक 10 मिनट के अन्नत विस्तार तक जारी रहेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिक दुकानों में से 114 मदिरा दुकानों पर अभी तक कुल 211 आवेदन प्राप्त हो चुके है जो निरन्तर बढ़ रहे है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा ने की योजनाओं की समीक्षा जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता

  बाड़मेर, 25 फरवरी। संभागीय आयुक्त तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। वह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना तथा जन सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे।
  इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि आने वाला गर्मियों का समय सरकारी तंत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान पानी बिजली की अबाध आपूर्ति होनी चाहिए। इसके लिए अभी से विस्तृत कार्ययोजना बना कर तैयारी कर ली जाए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रतिमाह जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
    इस मौके पर सभागीय आयुक्त ने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...