गुरुवार, 11 जून 2020

कोरोना राहत कार्यों के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आएं- अनिल अग्रवाल

बाड़मेर, 11 जूूून। "वेदांता का बड़ा उद्देश्य हमारे समाज, समुदाय और देश को पुनः लौटाना है। राष्ट्रीय समृद्धि और सतत विकास की दिशा में ‘द ग्रेटर गुड‘ के लिए कार्य करना हमारे डीएनए में है।" 
यह बात वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने वेदांता केयर्स की शुरू की गयी अनूठी पहल के बाद ई टाउनहाॅल में कही। इसका आयोजन वेदांता द्वारा 7 अलग अलग स्थानों पर कोविड 19 में राहत कार्यो के लिए किए गये सहयोग हेतु प्रोत्साहन और सम्मानित करने के लिए किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल ने केयर्न ऑयल एंड गैस से संबद्ध लीडर्स को चैयरमेन अवार्ड देने की घोषणा की। 
केयर्न के अविनाश रावल और मोहम्मद मोहिब को उनके द्वारा कोराना महामारी से राहत कार्यो और जरूरतमंदो तक सहायता प्रदान करने में योगदान हेतु चैयरमेन अवार्ड की घोषणा की। इस अवसर पर बिजनेस पार्टनर के रूप में बाड़मेर जिला प्रशासन को सहयोग के लिए शलम्बरर्जर का भी सम्मान किया गया। कंपनी के प्रतिनिधि सुमन तालुकदार ने कहा कि इस चुनौती भरे समय में केयर्न वेदांता ने अनुकरणीय पहल की है।
बाड़मेर जन सेवा समिति, जिसने केयर्न के साथ जिले में कोरोना राहत कार्यों में भागीदारी निभाई, उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समिति के ट्रस्टी रमेश मंगल ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सभी मिल कर समुदाय के हित में सक्रियता से जुटेंगे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कहा, “हम राष्ट्र के साथ मिलकर इस संकट से लड़ रहे हैं। हमने उन समुदायों की सेवा करने में अपना योगदान देकर वेदांता के सिद्धांत समाज को पुनः लौटाने को प्रतिपादित किया। हमारी टीम ने दिन रात कार्य करते हुए, समुदायों का सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं इस सहयोग के लिए हमारे सहयोगियों, संगठनों और वेदांता टीम के प्रत्येक सदस्य आभारी हूं जिन्होने परिवार की तरह इस संकट का मुकाबला किया है। हम समुदायों और प्रशासन के साथ कार्य करना जारी रखेंगे, इससे सेवारत समुदायों में दूसरों को प्रेरणा मिलेगी और उम्मीद है कि हम इस स्थिति से उबरेगें। ”
उल्लेखनीय है कि वेदांता ने पीएम केआरईएस फंड, स्टेट फंड्स, और देश भर में राहत प्रदान करने के लिए 201 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सरकार के प्रयासों के सहयोग करते हुए वेदांता के कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन को पीएम केयर्स फंड में योगदान किया है। अपने मील फाॅर आॅल कार्यक्रम के तहत 13 लाख से अधिक लोगो को भोजन प्रदान किया। साथ ही वेदांता प्रतिदिन 50हजार से अधिक घुमंतु जानवरों को आहार का बीड़ा उठाया । इस पहल के तहत, वेदांता ने अब तक दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पुणे में 12.70 लाख से अधिक जानवरों को आहार उपलब्ध कराया है।

बायतू में 26 ट्यूबवेलों के खुदाई का कार्य प्रारंभ, वर्षों से पेयजल संकट को जूझ रहे ग्रामीणों को मिलेगी राहत

सौर ऊर्जा से संचालित होने के कारण बिजली बंद होने पर भी प्रभावित नहीं होगी जलापूर्ति

बाड़मेर, 11 जून। जिले की बायतू विधानसभा के गांवों और ढाणियों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा व विधुत से संचालित होने वाले ट्यूबवेल लगाए जाने का कार्य प्रगर्ति पर है। राजस्व मंत्री व  स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की सिफारिश के आधार पर पेयजल कामों  की मंजूरी मिलने के बाद अपने निवार्चन क्षेत्र में पेयजल के लिए 26 ट्यूबवेलों का काम जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। 
सौर ऊर्जा से संचालित ट्यूबवेलों के खुदाई का कार्य जारी-
विधानसभा में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले 10 ट्यूबवेलों के खुदाई का कार्य प्रगर्ति पर है जिसमे झाक, केसुम्बला भाटियान, खारडा भारतसिंह, संतरा, चिड़िया, छितर का पार, बोड़वा, भीमड़ा, नवोड़ा बेरा व ओकातीया बेरा में खुदाई का कार्य चल रहा है। 

16 विधुत से संचालित ट्यूबवेलों में 8 खुद गए व 8 का खुदाई का कार्य प्रगर्ति पर- 
बीते वर्ष दिसम्बर व सितंबर में व इस वर्ष जनवरी में स्वीकृत हुए में विधुत से संचालित होने ट्यूबवेलों से कई गांवों में पानी पहुंचाने का कार्य गति पर है जिसमें ग्राम पंचायत हुड्डो की ढाणी में राइको की ढाणी, पाटोदी के खेतु पूरा, झाक ग्राम पंचायत के थलेसों की ढाणी, मायलों की ढाणी व काला नाडा, उण्डू, लापुंदड़ा, भीमड़ा ग्राम पंचायत में तीन व जोगासरिया में तीन ट्यूबवेलों से विभिन्न गांवों को जोड़कर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी । 
उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से स्वीकृति मिलने के बाद जलदाय विभाग ट्यूबवेल खुदवाकर देगा। साथ ही सौर उर्जा का पैनल ट्यूबवेल पर मोटर लगवाकर, पेयजल व्यवस्था का संचालन करेगा। इन गांवों और ढाणियों में पेयजल को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई थी। जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को बनाकर भेजा गया था । वहीं उण्डू नवातला योजना से नवातला CWR पानी की सप्लाई गुरुवार को पुनः चालू हो गई हैं।

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 गुरूवार को उल्लंघन पर 12300 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 11 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 65 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 600, चौहटन 23 में लोगों से 4600, सेड़वा में 8 लोगों से 1300, सिणधरी में 4 लोगों से 8, शिव में 8 लोगों से 1300, रामसर में 2 लोगों से 400, बालोतरा में 12 लोगों से 2400, गुडामालानी में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 3 लोगों से 500 को मिलाकर कुल 65 लोगों से 12300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1005 लोगों से कुल 2,15,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

गुरूवार को महाराष्ट्र से 33 एवं कर्नाटक से 22 प्रवासियों का आगमन

बाड़मेर, 11 जून। गुरूवार को विभिन्न राज्यों से कुल 456 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 59957 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 370, महाराष्ट्र से 33, आंध्र प्रदेश से 21, कर्नाटक से 22, तेलंगाना से 4, दमनद्वीप से 3 एवं गोवा से 3 को मिलाकर कुल 456 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 59957 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं गुरूवार 4 लोगों ने तमिलनाडू के लिए प्रस्थान किया है। इस प्रकार जिले से अब तक कुल 10635 लोगों ने अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

ग्राम पीपलून एवं मोकलसर में कर्फ्यु

बाड़मेर, 11 जून। सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के राजस्व ग्राम पीपलून एवं सी रोड पुरानी गौशाला के पास मोकलसर तहसील सिवाना में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना प्रमोद सीरवी द्वारा सिवाना उपखण्ड के राजस्व ग्राम पीपलून एवं सी रोड पुरानी गौशाला के पास मोकलसर तहसील सिवाना के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना प्रमोद सीरवी ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत सिवाना उपखण्ड के राजस्व ग्राम पीपलून एवं सी रोड पुरानी गौशाला के पास मोकलसर तहसील सिवाना के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

एल.एण्ड टी. कैम्प कवास में कर्फ्यु

बाड़मेर, 11 जून। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के एल.एण्ड टी. कैम्प कवास में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के एल.एण्ड टी. कैम्प कवास (ग्राम कवास के खसरा नम्बर 799/394 रकबा 6.18 बीघा में चेतनराम पुत्र प्रतापाराम माली के मकान से चारों तरफ 100 मीटर क्षेत्रफल तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर उपखण्ड के एल.एण्ड टी. कैम्प कवास (ग्राम कवास के खसरा नम्बर 799/394 रकबा 6.18 बीघा में चेतनराम पुत्र प्रतापाराम माली के मकान से चारों तरफ 100 मीटर क्षेत्रफल तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...