शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री की बाड़मेर मंे जन सुनवाई शनिवार को

बाड़मेर, 13 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना शनिवार को सर्किट हाउस मंे जन सुनवाई के उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री रमेश चन्द मीना शनिवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। उनका सायं 4 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

महात्मा गांधी जयंती समारोह 18 से, होंगे कई आयोजन

बाड़मेर, 13 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 18 से 21 सितंबर तक बाड़मेर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इधर, महात्मा गांधी जयंती जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित गांधी वाटिका में पौधारोपण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा को दिए। उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होगी। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 150 की  आकृति बनाएंगे। जिला कलक्टर गुप्ता ने इस आयोजन के लिए यूआईटी के सचिव अंजुम ताहिर सम्मा को समस्त माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। गांधी वाटिका में पौधारोपण के उपरांत प्रभारी मंत्री कल्ला एवं अन्य अतिथिगण बच्चों की ओर से बनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति का अवलोकन करेगें। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि इसके बाद भगवान महावीर टाउन हॉल में भजन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ को दिए गए। उन्होंने टाऊन हॉल में अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 19 सितंबर को वीरांगनाएं सूचना केंद्र में तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत करेगी। इसके अलावा 19 सितंबर को प्रात: 7 बजे सर्किट हाउस के पास मल्लीनाथ सर्किल से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी। जिला कलक्टर ने गांधी संदेश यात्रा में विद्यार्थियों, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनी, एन एस एस, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स के साथ आमजन की अधिकाधिक उपस्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह 20 सितंबर को जिला स्तर पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने विद्यालय स्तर पर 14 सितंबर, ब्लॉक स्तर पर 16 सितंबर को प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को जिला स्तर पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया। जिला मुख्यालय पर समस्त वर्गाें के लिए निबंध एवं भाषण तथा राजकीय महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके आयोजन का जिम्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को विचार गोष्ठी के साथ होगा। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं सम्मानित किया जाएगा। इधर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने बाडमेर जिले में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यकमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भजन प्रतियोगिता एवं ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। प्रदेश संयोजक शर्मा ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गांधी संदेश यात्रा में बच्चों को महात्मा गांधी की वेशभुषा में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.मंसूरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डॉ रामेश्वरी चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, राजेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पेंशन रिविजन के आवेदन पत्र 30 सितंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे

बाडमेर, 13 सितंबर। एक जनवरी, 1991 से 31 दिसंबर, 2015 तक सेवानिवृत पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन रिविजन का कार्य कोष कार्यालय बाडमेर की ओर से किया जा रहा है। आज तक कोष कार्यालय की ओर से लगभग 3100 पेंशनर्स के पेंशन का रिविजन कर रिवाइज पीपीओ जारी किए जा चुके है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि उक्त उवधि में सेवा निवृत हुए पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स जो बाडमेर जिले की किसी भी बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त कर रहे है, यदि उन्होने पेंशन रिविजन के लिये अपना आवेदन पत्र कोष कार्यालय को प्रस्तुत नहीं किया है तो वे अपना आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक कोष कार्यालय बाड़मेर में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

टास्क फोर्स की बैठक मंे हुआ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श

बाड़मेर, 13 सितंबर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की अध्यक्षता मंे हुआ। इस दौरान विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यषालाओं के आयोजन, प्रशिक्षण तथा आमुखिकरण कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहंुचाने के लिए योजनाओं की बुकलेट प्रिंटिंग करवाने के लिए संख्या का अनुमोदन लिया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीडि़त महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई। सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एक एडवोकेट पेनल बनाने तथा केन्द्र पर चिकित्सा सुविधिाओं के लिए एक मनोचिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की सेवाऐं प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान सांझा अभियान बाल विवाह मुक्त बाड़मेर के एक्शन प्लान का अनुमोदन किया गया। इसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ समन्वय से गतिविधियों का आयोजन करने का अनुमोदन किया गया। इसमें कन्या भू्रण हत्या एवं राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर तथा महाविधालय स्तर पर षिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृट प्रदर्षन करने वाली बालिकाआंे को भी जिला स्तर पर विभागीय कार्यक्रमो में प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी तरह जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोकल चेम्पियन, ब्रांड एम्बेसडर के चयन के लिए चर्चा की गई। बैठक मंे महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित,महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आरसीएचओ डा प्रीत मोहिन्दरसिंह, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, धारा संस्थान के महेष पनपालिया, सहायक निदेषक पदमसिंह भाटी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मला राम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक सुरेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज राणासर जाएंगे
बाडमेर, 13 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आज राणासर जाएंगे तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा किसान संघ की बैठक में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को प्रातः 9 बजे देवलपास मंदिर राणासर पहुंचेगे तथा प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति प्रतिनिधियों तथा सायं 5 बजे किसान संघ की बैठक में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। चौधरी रविवार को प्रातः 8 बजे नांद जाएंगे। उसके पश्चात् वे प्रातः 10 बजे बालोतरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 3 बजे मेघावास जनसभा करेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी सोमवार को प्रातः 7 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 23 को

बाडमेर, 13 सितंबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 23 सितंबर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मेला समिति की बैठक 16 को

बाडमेर, 13 सितंबर। जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 16 सितम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित कीे जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक 16 को

बाड़मेर,13 सितंबर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार 16 सितंबर को सांय 4ः30 बजे आयोजित की जाएगी।
उप वन संरक्षक एवं जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव उदाराम सियोल ने बताया कि उक्त बैठक में नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा में ठोस कचरा निस्तारण, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, बालोतरा में औद्योगिक इकाईयों द्वारा परिसंकटमय अपशिष्टों के निस्तारण, पोलिथीन के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को गत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना, प्रस्ताव एवं सुझावों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

16 को लगेंगे 18 ग्राम पंचायतांे में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर,13 सितंबर। बाड़मेर जिले में सोमवार 16 सितम्बर को 18 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि सोमवार 16 सितम्बर को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बिछडाऊ, सिवाना में सैला, बालोतरा में खट्टू, बायतु में सिगोडिया, बाड़मेर मंे भाडखा, मारूडी, धोरीमन्ना में अरणियाली, सिणधरी में निम्बलकोट, सेड़वा में नवातला, बाखासर, एकल, धनाऊ में बुरहान का तला, गुड़ामालानी मंे नौखडा, गडरारोड़ मंे खानियाना, समदडी में सरवडी, पाटोदी में दुर्गापुरा, कल्याणपुर में नेवरी एवं रामसर में खडीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...