मंगलवार, 4 जनवरी 2022

प्रभारी मंत्री विश्नोई बुधवार 5 जनवरी को बालोतरा आएंगे

बाड़मेर, 04 जनवरी। श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई बुधवार, 5 जनवरी को बालोतरा आएंगे। इस दौरान वे रीको एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाड़मेर इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई बुधवार 5 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा रीको एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाड़मेर इन्वेस्टमेंट समिट में उद्यमियों को बाड़मेर में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं के मद्देनजर निवेश के लिये प्रेरित करेंगे। इसके बाद वे बालोतरा से सायं 4 बजे सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचोर में करेंगे।
-0-

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, धोरीमना में चार जगह लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल

बाड़मेर, 04 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध के लिए युद्ध का आगाज नए वर्ष से किया गया। खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग निरंतर कार्रवाई का अंजाम दे रहा है।

मंगलवार को इस कड़ी में धोरीमना में उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार भागीरथ विश्नोई तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मार्केट में कार्रवाई कर चार खाद्य पदार्थो के नमूने लिए। टीम का बाजार में प्रवेश होते ही बाजार पूरी तरह से बंद हो गया तथा व्यापारी इधर-उधर भागते नजर आए। कार्रवाई के दौरान मैसर्स जनता जोधपुर मिष्ठान से मिठाई का नमूना लिया तथा विमल ट्रेडिंग कंपनी से दो घी के एवं एक खुली मिर्ची पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार कार्रवाई संपूर्ण जिले में लगातार हो रही है तथा यह कार्रवाई 31 मार्च 22 तक अभियान के तहत जारी रहेगी।
-0-





सम्भागीय आयुक्त ने वीसी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से की चर्चा, दिए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 04 जनवरी। सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की तथा समय पर उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा, इन्वेस्टमेंट समिट-2022 की तैयारी, प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान में लम्बित पटट्ों के निस्तारण, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना की प्रगति, वन विभाग की भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में अमल-दरामद की प्रगति, जल जीवन मिशन की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति, इन्दिरा रसोई योजना के संचालन की प्रगति की विस्तार से चर्चा की एवं जिनमें भी प्रगति कम रही, उनमें विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड की तीसरी सम्भावित लहर को देखते हुए चिकित्सा के पुख्ता प्रबन्ध प्राथमिक तौर पर करने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के सेंपल जांच की प्रभावी कार्यवाही करने पर विशेष बल दिया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने वीसी के दौरान जिले में सम्पर्क पोर्टल समेेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने इन्वेस्टमेंट समिट-2022 के लिए की गई तैयारी से अवगत कराया एवं बताया कि प्रशासन के प्रयासों से अच्छे इन्वेस्टमेंट जिले में होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान भी प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अच्छी प्रगति हुई है, वहीं कोविड वेक्सीनेशन के तहत 15 से 17 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रभावी ढंग से करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना लहर को देखते हुए जिला अस्पताल के साथ ही अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार के पुख्ता प्रबन्ध है।
विडियों कांफ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन कार्यकारी परिषद की बैठक 7 को

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यकारी परिषद की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 7 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बैठक में जिले के चयनित ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन एवं संशोधित डीपीआर का अनुमोदन, जिले की पंचायत समितियों से सामुदायिक शौचालयों के प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों के मानदेय वृद्धि एवं रिक्त पदों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

बुधवार को पश्चिम से उगेगा सूरज, देशभर के उद्यमी जुटेंगे

इन्वेस्ट बाड़मेर समिट आज, प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव करेंगे आगाज

बाड़मेर, 04 जनवरी। इन्वेस्ट बाड़मेर समिट का बुधवार को आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई एवं प्रभारी सचिव तथा सम्भागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा समिट का विधिवत आगाज करेंगे। कार्यक्रम में विधायक मदन प्रजापत एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहेंगे।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रो रसायन निवेश क्षेत्र में विकास की अपर संभावनाएं, एचआरआरएल रिफाइनरी, अमृतसर पचपदरा जामनगर को जोड़ने वाली भारत माला परियोजना समेत टेक्सटाईल एवं एग्रो फूड प्रोसेस के साथ देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके बाड़मेर में बड़े उद्योगपतियों से लेकर युवाओं के बुद्धिकौशल का नाकोड़ा रोड़, लालबाग रिसोर्ट में बाड़मेर इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान नए उद्योग की शुरूआत को लेकर एमओयु होंगे तो निकट भविष्य में व्यापारिक शुरूआत की योजना को लेकर एलओआई यानी लेटर ऑफ इडेण्ट भी होंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर रीको एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त त्वावधान में बुधवार को बाडमेर इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम का आयोजन होगा।  रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक आर.सी. वैष्णव ने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे नाकोड़ा रोड़ लालबाग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई होंगे। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर लोक बंधु भी शरीक होंगे।
-0-

जिला कलक्टर ने किया महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

आर्थिक मजबूती से ही होगा महिला सशक्तिकरण

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर द्वारा संचालित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सिलाई प्रशिक्षण में भाग ले रही महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे लग्न और मेहनत से सिलाई कार्य की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। उन्होने कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान सिलाई कार्य से संबंधी सम्पूर्ण बारीकियों से भली भांति वाकिफ होवें। साथ ही मार्केटिंग, उद्यमिता विकास, वितीय समावेशन, कार्य की गुणवता के साथ प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी भी प्राप्त करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आरसेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा इंसिट्युट पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने आरसेटी की वार्षिक कार्ययोजना, प्रगति, सफलता दर, बैंक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बेरोजगारों हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा वार्षिक ग्रेडिंग प्रक्रिया के दौरान लगातार ‘‘ाा‘‘ ग्रेडिंग प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी डॉ. दिनेश प्रजापत द्वारा नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी कराई तथा आरसेटी द्वारा नाबार्ड के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। वहीं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी गिरधारी लाल द्वारा बैंकिंग संबंधी जानकारी कराई गई। कार्यक्रम का संचालन गोतम पन्नू एवं नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रामेश्वरी देवी, श्रीमति चन्द्रा एवं भास्कर सोनी, प्रमोद कुमार उपस्थित रहें।
-0-







जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को होगी

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन शुक्रवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से जुड़ी आमजन की परिवेदनाओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
-0-

पशुपालको ने किया उन्नत तकनीकी का अवलोकन

बाड़मेर, 04 जनवरी। बाडमेर के पशुपालक उत्प्रेरण भ्रमण दल ने राष्ट्रीय किसान मेला अविकानगर टोंक में आयोजित पशुपालन एवं कृषि की नवीन उन्नत तकनीकी से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 25 से अधिक घटकों, केन्द्रीय अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय ने अपनी अपनी प्रदर्शनी द्वारा पशुपालन एवं कृषि की नवीन उन्नत तकनीकी की उपयोगी जानकारी दी। मेले में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। मुख्य आतिथ्य केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी द्वारा किया गया।  
-0-

कोरोना गाइड लाइन की होगी पालना, गणतन्त्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह कोविड उपर्युक्त व्यवहार के साथ पूरे उल्लास के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना गाइड लाइन की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतन्त्र दिवस समारोह में कोरोना महामारी तथा इससे सावधानियां बरतने संबंधी जागरूकता पर कार्यक्रम तैयार किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति अभियान में शामिल राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जिंगल्स एवं ऑडियो का प्रसारण करवाने को कहा। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...