मंगलवार, 26 जून 2018

जिला औद्योगिक सलाहकर समिति की बैठक 28 अप्रेल को


                बाडमेर, 26 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

गौरव सेनानियांे के लिए धोरीमन्ना मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 26 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए धोरीमन्ना पंचायत समिति भवन मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

परिवार कल्याण के तहत दंपति मोबिलाजेशन पखवाड़ा 27 जून से


                बाड़मेर, 26 जून। परिवार कल्याण के तहत योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के लिए ‘‘एक सार्थक कल की शुरूआत, परिवार नियोजन के साथ’’ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़े के दौरान योग्य दंपति सम्पर्क अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा एवं पहले एवं दूसरे बच्चे में तीन साल का अन्तर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं, अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन, पुरूषों में परिवार नियोजन की सहभागिता एवं गर्भपात के बाद परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में जनजागृति पैदा करेगी। उन्हांेने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेलों का आयोजन किया जाएगा। परिवार विकास मेलों के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 को


                बाड़मेर, 26 जून। मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 29 जून को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगा। इस दौरान सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे भी कार्यक्रम आयोजित होगा।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के प्रपत्र ईजी-1 प्रति वर्ष एवं ईजी-2 प्रतिमाह को भरने तथा उनको ई-ग्राम परियोजना के वेब पोर्टल पर आनलाइन डाटा फिडिंग करने के संबंध मंे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 26 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक् मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है वे विगत वर्ष की अपेक्षा दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान अब तक की विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे को इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है वे इसकी सूचना आयोजना विभाग को भिजवाएं। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जयपुर मंे प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे के समय महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं जोधपुर डिस्काम की जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियांे को भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, छगनलाल खत्री, कार्यवाहक मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कार्मिकांे से आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 26 जून। बालोतरा न्याय क्षेत्र के न्यायालयांे मंे 95 सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांे की सेवाएं लेने के लिए 2 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि समेकित पारिश्रमिक पर पुर्ननियुक्ति के आधार पर 31 मार्च 2019 तक अथवा रिक्त पदांे के नियमानुसार भरने या कर्मचारी के 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक जो भी पहले हो, की कालावधि के लिए सेवाएं ली जानी है। आवेदक सेवानिवृति आदेश की प्रति, अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र एलपीसी की प्रति, पीपीओ की प्रति एवं विभागाध्यक्ष की ओर से जारी प्रमाण पत्र के साथ जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय मंे आवेदन जमा करा सकता है।

बुधवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 26 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत भादरेश, शिव में बालासर, बायतू मंे केसूम्बला भाटियान, रामसर में गरडिया, गुड़ामालानी में गांधव कला, सिवाना मंे मोकलसर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र एवं जेठन्तरी के ग्राम पंचायत भवन, सेड़वा उपखड़ मंे सालारिया एवं पूंजासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सालारिया, बालोतरा मंे आसोतरा एवं सराणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 जून। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। 
                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा की ओर से जारी किए गए निर्देशांे के अनुसार जिले का प्रभारी जिला रसद अधिकारी एवं संबंधित प्रबंधक, नागारिक आपूर्ति सहायक प्रभारी होंगे। चयनित प्रतिभागियों को चिन्हीकरण करने, आमुखीकरण की कार्यवाही आवश्यक रूप से पूरी करते हुए चिन्हित लाभार्थियों की सूची खाद्य विभाग को आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार लाभार्थियों से संपर्क करके व्यवस्थित रूप से उन्हें मुख्यालय पर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं योजनाबद्ध तरीके से की जाए। चयनित प्रतिभागियों को देय अन्य सुविधाएं गेहूं, चीनी, केरोसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ चयनित लाभार्थियों के विडियो क्लीप तैयार कर खाद्य विभाग को भिजवाने के लिए कहा गया है। निर्देशांे के मुताबिक लाभार्थियों का चयन करते समय अभियान में लाभान्वित परिवारों को उपयुक्त प्राथमिकता दी जाए तथा संभाग के सहभागियों के चयन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा समस्त वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दी जाए। श्रीमती सिन्हा ने जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थियों के चयन के दौरान यह भी ध्यान रखें कि लाभार्थी न केवल कनेक्शनधारी हों बल्कि कनेक्शन का सक्रिय उपयोग कर रहा हो। लाभार्थियों की ओर से कनेक्शन तिथि से अब तक रिफिल करवाए गए सिलेण्डर्स की संख्या का भी ध्यान रखा जाए। शासन सचिव के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन्स ग्राम स्वराज अभियान प्रथम एवं द्वितीय में प्राथमिकता से रिलीज किए गए हैं तथा न्याय आपके द्वार अभियान में भी कनेक्शन्स दिए गए हैं। सहभागियों के चयन के दौरान जिले में तेल कम्पनियों के जिला नोडल अधिकारी का सहयोग भी लिया जाए, ताकि वास्तविक उपयोगकर्ता लाभार्थियों के चयन में सुविधा हो।

बीएसएफ के जवानांे ने साइकिल रैली से दिया नशा मुक्ति का संदेश


                बाड़मेर, 26 जून। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इसके अलावा वाहिनी परिसर मंे आयोजित कार्यक्रमांे के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
                सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी मुख्यालय नेहरू नगर की ओर से मंगलवार प्रातः 6 बजे से द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मंे साइकिल रैली निकाली गई। इसमंे द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, उप समादेष्टा आर.के.शर्मा, पुष्पेन्द्र गंगवार समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विठठल कवड़े ने जवानांे को नशे से दूर रहने की बात कही। उन्हांेने नशा मुक्ति तथा इसके फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...