बुधवार, 16 जून 2021

विवाह स्थलों पर अनुमत संख्या जांच हेतु कार्मिक नियुक्त

 महमानों की सूची चस्पाकन करना अनिवार्य

बाड़मेर, 16 जून। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर ने आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 18 जून से 25 जून तक आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान आमंत्रित महमानों की संख्या जांच एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हुत कार्मिकों को नियुक्त किया है।
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार अयोजनकर्ता को 11 व्यक्तियों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विवाह स्थल के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से चस्पाकन करनी होगी। उक्त सूची के अलावा कोई भी महमान विवाह समारोह में अनुमत नहीं होगा। उपरोक्त दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए विवाह स्थलों पर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 148 लोगों पर 17100 का जुर्माना

 बाड़मेर, 16 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 15 जून को जिले में 148 व्यक्तियों से कुल 17,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 102 व्यक्तियों से 10,400 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 600 रूपये, बायतु में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, सेड़वा में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, गडरारोड़ में 7 व्यक्तियों से 800 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, बालोतरा में 10 व्यक्तियों से 1900 रूपयेे, धोरीमन्ना में 1 व्यक्ति से 500 रूपये तथा सिवाना में 11 व्यक्तियों से 1100 रूपये को मिलाकर कुल 148 व्यक्तियों से 17,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 81,943 व्यक्तियों से 1,38,31,776 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

 ‘‘ योग के साथ रहो, घर पर रहो ’’ होगी थीम

कोविड-19 परिस्थितियों के मद्देनजर घर पर करवाया जाएगा योगाभ्यास
बाड़मेर, 16 जून। सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’’ थीम पर घर पर योगाभ्यास करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को जिला, ब्लॉक/उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देशों का आमजन में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। साथ ही उन्होनें वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सोशल मिडिया, डिजिटल वर्चुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्मस पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग जयपुर के नवीन दिशा-निर्देशों अनुसार आमजन की घरों से ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 में भागीदारी एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
-0-

आपदा में मिलेगी बड़ी राहत, 17 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 2424 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

 बाड़मेर, 16 जून। जिले की शिव, रामसर, चौहटन एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 17 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाएंगे।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, रामसर, चौहटन तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल 17 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 1866 बड़े एवं 558 छोटे पशुओं सहित कुल 2424 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम सवाईपुरा, जालीला, जुणेजों की ढाणी, स्वरूप नगर, शिव एवं गॅूगा, रामसर तहसील क्षेत्र में चाडवा तख्ताबाद एवं सियाई, चौहटन तहसील क्षेत्र में ग्राम आरबी की गफन तथा गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम बिकूसी, पांचला, खड़ीन, बन्धड़ा, कुण्डल उर्फ गोधनली, ताणूमानजी एवं अली की बस्ती में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोरोनाकाल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता हो प्रबंध

 जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक

बाडमेर, 16 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने कोरोना काल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है और अब जबकि धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ हो रही है ऐसे में बाल श्रम की रोकथाम को सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने बताया कि कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कोरोना से प्रभावित परिवारों के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कोरोना बाल कल्याण पैकेज से लाभान्वित करने के त्वरित प्रयास किए जाएं। इस दौरान जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर कलक्टर बन्धु ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं शिशु गृह को पृथक संचलित करने एवं बालिकाओं के लिए भी नई इकाई के प्रस्ताव बनाने को कहा। इसके अलावा किशोर गृह में आवासित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक अध्यापक के प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए।
वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चेतन राम सारण ने जिले में होटलों व ढाबों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई। उन्होने बताया कि समिति को अब तक 36 प्रकरण दर्ज हुए है जिनमे से 30 निस्तारित कर दिए गए हैं।
बैठक में राजकीय सम्प्रेषण एवं बाल गृह के सहायक निदेशक अश्विनी शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




टीकाकरण के संबंध में कार्यशाला आयोजित

 कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को त्वरित टीकाकरण की हिदायत

वैक्सीन वेस्टेज रेट जीरो करें - लोक बधु
बाड़मेर, 16 जून। रूटीन इम्युनाईजेशन एवं कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ एवं चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकार्मिकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के संबंध में क्रियाशील रहने को कहा। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों से कोविड प्रबंधन, टीकाकरण एवं संभावित तीसरी कोविड लहर की पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मानव संसाधन सहित पर्याप्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के रख रखाव एवं संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए।
कलक्टर बंधु ने टीकाकरण की जिला स्तरीय प्रगति की औसत से कम प्रगति वाले ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियो को विशेष प्रयास कर टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण दिवस 27 जून की क्रियान्विति के लिए ब्लॉक स्तर तक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर निर्धारित आयुवर्ग के बालकों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बालकों के स्वस्थ विकास में टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि संचालित किए जा रहे रेगुलर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम्स के तहत लगने वाले टीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तथा बालकों के टीकाकरण से विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाए। उन्होनें कहा कि 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने हेतु टीमों का गठन कर घर-घर सर्वे किया जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को क्रियाशील रहते हुए टीकाकरण को सफल बनाने को कहा।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, आरसीएचओ डॉ. प्रीतमोहिन्दर ंिसह, डॉ. पंकज सुथार, डॉ. सताराम सहित ब्लॉक-सीएमएचओ एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डब्ल्यूएचओ फिल्ड मोनिटर कमलेश चौधरी एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने किया।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...