बुधवार, 12 जुलाई 2017

प्रभावी जल निकासी प्रबंधन के साथ शहर मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर लिया व्यवस्थाआंे का जायजा
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रभावी जल प्रबंधन के साथ क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने एवं निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को जिला कलक्टर आवास से होते हुए रायकालोनी रोड़, डिस्काम कार्यालय तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को समस्त नालों को खुलवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को तीन दिन मंे हटाकर रास्ता दुरस्त करवाने को कहा। इसी तरह वेणासर नाडी का निरीक्षण कर जिला कलक्टर नकाते ने इसको स्वच्छ एवं विकसित क्षेत्र मंे रूप मंे तब्दील करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आसपास रहने वाले लोगांे को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने शहर की विभिन्न अंदरूनी गलियांे, पुरानी सब्जी मंडी मंे सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्हांेने सब्जी मंडी परिसर मंे दुकानदारांे से पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की समझाइश एवं आयुक्त को कपड़े की थैलियां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई, कृषि उपज मंडी के सचिव झब्बरसिंह, एनएचआई के परियोजना निदेशक वीरेन्द्रसिंह, रूडिप के सहायक अभियंता इनके साथ रहे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पालिका बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारांे ने समस्याआंे से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने चौहटन चौराहे एवं सिणधरी चौराहे तक हाइवे निर्माण कार्य का गहन अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने तकनीकी समस्याआंे एवं पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंधित नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियांे को निर्देश दिए। नगर परिषद के क्षतिग्रस्त नाले को भी प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को शास्त्री नगर एवं गांधी नगर मंे बारिश के पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नकाते ने कृषि उपज मंडी परिसर का अवलोकन कर सचिव झब्बरसिंह को दोनांे प्रवेश द्वार स्थल पर सड़क की मरम्मत करवाकर रास्ता सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि उपज मंडी मंे बारिश के पानी के निस्तारण के लिए समुचित डेªनेज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्माणाधीन जीरा मंडी के कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ दुकानांे की प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया की समीक्षा की। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कोल्ड स्टोरेज एवं किसान कलेवा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे मंे सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि एवं सब्जी मंडी के मध्य दीवार का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने सब्जी मंडी के व्यापारियांे से पोलीथिन का उपयोग नहीं करवाने के बारे मंे समझाइश की। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।









कंटल का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल 14 जुलाई को

                बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को कंटल का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कंटल का पार एवं बबुगुलेरिया कलस्टर के लिए कंटल का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 13 जुलाई को

                बाड़मेर, 12 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए गुरूवार 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत जिला कलक्टर व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनेंगे। अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के उपरांत जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।

शिव में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर 13 जुलाई को

                बाड़मेर, 12 जुलाई। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति शिव मंे 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने चाडार मदरूप में लगाई रात्रि चौपाल

सहायक अभियन्ता का केम्प चाडार मदरूप किया जाकर विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के निर्देश
                बाड़मेर, 12 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मंगलवार को रामसर तहसील के चाडार मदरूप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
                चाडार मदरूप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान चाडार मदरूप एवं आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित लोगों ने समस्याएं रखी। लोगों ने क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति, बिना मीटर रीडिंग के विद्युत बिल एवं लगातार विद्युत फॉल्ट इत्यादि की समस्याएं रखी। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को सहायक अभियन्ता का केम्प चाडार मदरूप किया जाकर विद्युत संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।
                उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को चाडार मदरूप, रामदेव नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु चाडार में दो कंुए गहरे कराने, रामदेव नगर में एक नया कुआ खुदवाने तथा प्रहलाद की ढाणी, पाबूदानसिंह की ढाणी एवं स्वामीजी की ढाणी में हैण्डपम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने चाडार में खराब आर.ओ. प्लान्ट की अविलम्ब मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को चाडार वांकलसर से उमाणियों का तला, चाडार मदरूप से सालारिया, चाडार मदरूप से शेरे का तला और रामदेव नगर से पाबूदानसिंह की ढाणी में क्षतिग्रस्त सडकों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने चाडार मदरूप ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूराणी मेघवालों की ढाणी व उमाणियों का तला प्राथमिक विद्यालयों में अविलम्ब शिक्षक लगाने के निर्देश दिए।

                रात्रि चौपाल के दोरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...