शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

कॉविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चैक सौंपा

बाड़मेर, 30 अप्रैल। जेएस डब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड और राजस्थान सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनी बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर कोविड कोष में 19 लाख का चैक सौंपा गया।

बाड़मेर जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए बाड़मेर लिग्नाइट कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु को 19 लाख का चैक सौंपा गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे। यह राशि बाड़मेर जिले में 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने के उपयोग में ली जाएगी। बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता ने  भरोसा दिलाया कि बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी कोविड-19 से लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ है तथा इस कोरोना से जंग में पूरा सहयोग करेगी।  बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता के सहयोग की सराहना की।
-0-

राजस्व मंत्री के प्रयासों से बायतु में एक सौ बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

कोरोनो पॉजिटिव मरीजो को यहाँ मिलेगी उपचार व आईसोलेशन की सुविधाएं

  बाड़मेर, 30 अप्रेल। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अस्पताल व अन्य सरकारी भवनों में सामान्य बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में विस्तार करने में जुटे हैं। इसी क्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बायतु पीजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करते हुए एक सौ बेड की व्यवस्था करवाई है जिसमे तीस ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधायुक्त तैयार किये है तथा सत्तर सामान्य श्रेणी के बेड सम्मिलित है। राजस्व मंत्री चौधरी के निर्देश पर बायतु पीजी कॉलेज में शुरू किए गए इस सेंटर में अब एक साथ कुल सौ मरीजों का कोविड इलाज किया जा सकेगा। गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सकेगा। शुक्रवार को राजकीय पीजी कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरुआत करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारु रखते हुए कोविड मरीजों का पीजी कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाए। मरीजो के रहने, खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतू प्रधान सिमरथाराम, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार सज्जन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी ने कोविड सेंटर में माकूल सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर में हर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिले, इसको लेकर उपस्थित जेडीए जोधपुर के उपायुक्त एवं कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं अन्य अधिकारीयों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में शिद्दत से प्रयास कर रही है, लेकिन हमारा प्रदेश कोरोना से तभी जंग जीत पाएगा जब प्रत्येक प्रदेशवासी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करेंगे, अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जांएगे। घरों में रहेंगे, तभी हमारा शहर, जिला एवं प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
घरों में रहकर कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें
राजस्व मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त राजस्थान में कोरोना तेजी से फेल रहा है, अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में बचाव ही उपचार है। उन्होंने कहा कि शादियों एवं अन्य आयोजनों में शामिल होने से बचें, अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं, घरों में ही रहकर राजस्थान को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें, तभी हमारा प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
भामाशाहों ने भेंट किए 10 ऑक्सीजन सिलेंडर
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा लगातार की जा रही अपील से प्रेरित होकर बायतु व्यापार मंडल ने रॉयल ग्रुप के माध्यम से बायतू मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर में उपचार के लिए आने वाले गम्भीर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई हेतु 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। यह सिलेंडर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में पीजी कॉलेज में भेंट किये गए। भामाशाहों द्वारा दस ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट करने के बाद अब इस कोविड केयर सेंटर में कुल तीस ऑक्सीजन सिलेंडर हो गए हैं।
-0-






स्वास्थ्य नियमों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही उल्लंघन पर गुरूवार को 746 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 30 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 746 व्यक्तियों से कुल 1,37,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 487 व्यक्तियों से 65300 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 5000, बायतु में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपये, चौहटन में 21 व्यक्तियों से 2900 रूपये, सेड़वा में 21 व्यक्तियों से 6700 रूपये, सिणधरी में 2 व्यक्तियों से 600 रूपये, शिव में 6 व्यक्तियों से 600 रूपये, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 100, रामसर में 4 व्यक्तियों से 5900 रुपये, बालोतरा में 118 व्यक्तियों से 23600 रूपये, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 6000 रूपये, धोरीमन्ना में 17 व्यक्तियों से 6500 तथा सिवाना में 47 व्यक्तियों से 12600 को मिलाकर कुल 746 व्यक्तियों से 1,37,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 54247 व्यक्तियों से 1,03,91,400 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

विवाह कार्यक्रमों के दौरान सघन निगरानी को अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 30 अप्रेल। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान द्वारा आदेश जारी कर शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन घण्टे अवधि एवं 50 से अधिक व्यक्ति न हो, की निरीक्षण एवं निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार उक्त अधिकारी बाड़मेर शहर में आयोजित होने वाले विवाह समारोह एवं कार्यक्रमों का सघन निरीक्षण करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही पालना नहीं किए जाने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएगें।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा

चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला, हरसंभव मदद का आश्वासन

नही आने दी जाएगी ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाओं की कमी

बाड़मेर, 30 अप्रेल। राजकीय मेडीकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने निरीक्षण कर कोरोना प्रबन्धों का जायजा लिया एवं चिकित्सों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी थे।
    शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने विधायक जैन के साथ राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति, चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से विस्तार के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने टीकाकरण कार्य में गति लाने के साथ चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग कर अधिकाधिक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने चिकित्सको का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें हौसला देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर सम्भव सहायता को तत्पर है। उन्होंने आश्वासत किया कि सरकार आवश्यक दवाओं एवं आक्सीजन की कमी नहीं आने देगी।
    उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाए। लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालो की तरफ दौड़ते है।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल की समस्यायों की जानकारी दी एवं दानदाताओ एवं भामाशाहो के योगदान से अवगत कराया। वहीं प्रचार्य डॉ. आर. के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया ने चिकित्सा व्यवस्थाओं समेत चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेड्स, आक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी कराई।
  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए
राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क की बहुत जरूरत महसूस हो रही है, ऐसे में मातेश्वरी मेडिकल के रिड़मलसिंह दांता एवं रूपसिंह ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को एक हजार हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए।
-0-









गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

राजस्व मंत्री ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

 बायतु में शुक्रवार से प्रारम्भ होगा कोविड केयर सेन्टर

बाड़मेर, 29 अप्रेल। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु में कोविड केयर सेन्टर प्रारम्भ किया जाएगा। राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेन्टर बायतु के लिए विधायक कोष से 25 लाख एवं अपनी निजी आय से 5 लाख के सहयोग की घोषणा की। इस दौरान उन्होने राजकीय महाविद्यालय बायतु में बन रहे कोविड वार्ड एवं कोविड केयर सेन्टर के लिए आमजन से हर संभव जनसहभागिता की अपील की। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी मौजूद थे।
-0-





राजस्व मंत्री चौधरी ने किया राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण

कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने की हिदायत

बाड़मेर, 29 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी में ओपीडी और टीकाकरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अधिकाधिक पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन को जागरूक करने का आहवान किया। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो एवं कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सालय मे वैक्सीन की उपलब्धता तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली। उन्होने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है।
-0-







ऑक्सीजन संबंधी सूचनाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मॉग एवं खपत संबंधी सूचनाओं को संकलित करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता लोक बन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार संबंधित अधिकारी जिले में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति संबंधी सूचनाएं नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

प्राइवेट प्लान्ट से ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवाने हेतु राउण्ड द क्लॉक अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बालोतरा उपखण्ड में प्राईवेट ऑक्सीजन प्लान्ट से सिलेण्डर भरवाने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको बालोतरा एवं सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की तत्काल प्रभाव से राउण्ड द क्लॉक डयुटी लगाई गई है।

जारी आदेशानुसार उक्त अधिकारी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) के निर्देशन में अपने कार्यालय के अधिनस्थ कर्मचारियों की सेवाएं लेते हुए अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति से पूर्व नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार सिलेण्डरों की लॉगबुक संधारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
-0-

स्वास्थ्य नियमों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही, उल्लंघन पर बुधवार को 742 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 29 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 742 व्यक्तियों से कुल 1,11,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 502 व्यक्तियों से 64200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्ति से 2000, बायतु में 27 व्यक्तियों से 3500 रूपये, चौहटन में 22 व्यक्तियों से 5500 रूपये, सेड़वा में 19 व्यक्तियों से 1900 रूपये, सिणधरी में 3 व्यक्तियों से 1500 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, गडरारोड में 6 व्यक्तियों से 1600, रामसर में 1 व्यक्ति से 5000 रुपये, बालोतरा में 77 व्यक्तियों से 14000 रूपये, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, धोरीमन्ना में 5 व्यक्तियों से 500 तथा सिवाना में 73 व्यक्तियों से 10600 को मिलाकर कुल 742 व्यक्तियों से 1,11,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 54216 व्यक्तियों से 1,03,61,500 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

शहर में वार्ड स्तरीय एन्टी कोविड टीमें लगातार सक्रिय

घर घर दे रहे जागरूकता सन्देश, हैल्थ प्रोटोकॉल एवं वैक्सीनेशन की अपील

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत वार्ड स्तरीय एन्टी कोविड टीमों द्वारा घर-घर जाकर हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के साथ ही वैक्सीन लगाने से वंचित लोगों की सूची तैयार कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया ने बताया कि कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन एवं टीकाकरण के कार्य को गति देने हेतु बाड़मेर शहर में वार्डवार गठित एन्टी कोविड टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल यथा मास्क पहनना, उचित दूरी बनाये रखना, भीड़-भाड़ से दूर रहने की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोने के सन्देश के साथ ही वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उक्त टीमों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को पंजीयन कराने हेतु जानकारी दी जा रही है।
-0-

कोरोना संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों में 45 सुपर स्प्रेडरो का शत फीसदी टीकाकरण होगा

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के तेजी से फैलाव के मद्देनजर इसकी रोकथाम हेतु 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि जिले में ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना के केस ज्यादा संख्या में आ रहे है, उन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर क्षेत्र के 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का नजदीक के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
  उन्होने कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में डयूटी कर रहे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनका अभी तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है एवं आयु 45 वर्ष से अधिक है, उनका कोविड वैक्सीनेशन करवाने को कहा। साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त बैंक कार्मिको, उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, किराना एवं राशन विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओ, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं उनके स्टाफ, स्ट्रीट वेण्डर्स, दुध विक्रेता, मीडिया कर्मी, हॉकर्स इत्यादि का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए है, क्योकि ये लोग ही कोरोना के सुपर स्प्रेडर बने हुए है।
-0-

कोरोना की आपदा में राहत को आगे आया राज, गरीब परिवारों को 28.56 लाख की राशि का हस्तान्तरण

#बाड़मेर सतर्क है
बाडमेर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण जिले की पंचायत समिति गडरारोड, बायतु, बालोतरा, पायला कलां, गिडा, सिणधरी, शिव एवं धोरीमना तथा नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा के 2856 परिवारों को कुल 28 लाख छप्पन हजार रूपये पात्र परिवारों के खाते में हस्तान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत सम्मिलित परिवारों, बीओसीडब्ल्यु द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, स्ट्रीट वेण्डर्स, अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक एवं निराश्रित तथा असहाय जरूरतमंद परिवार जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिल रही है, को वितीय वर्ष 2021-22 में माह अप्रेल, 2021 में एक हजार रूपए प्रति परिवार भुगतान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।  
उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों से पात्रता की जांच पश्चात् प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में 647 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 300, गडरारोड़ पंचायत समिति में 316, बायतु में 274, बालोतरा में  में 335, पायला कलां में 115, गिड़ा में 285, सिणधरी में 117, शिव में 257 एवं धोरीमना में 210 परिवारों सहित कुल 2856 परिवारों को कुल 28 लाख 56 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इनमें से 2727 पात्र इकाईयों को जिला स्तर से डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 129 परिवारों को नकद भुगतान संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

जेएसडब्ल्यु ने कोविड-19 राहत कोष में 18.36 लाख कर चैक सौपा

बाड़मेर, 28 अप्रेल। राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में जेएसडब्ल्यु भादरेश ने 18.36 लाख रूपये का चैक सुपुर्द किया।

बुधवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु को जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक वीरेश देव रमानी ने 18 लाख 36 हजार 500 रूपये का चैक सुपुर्द किया। उन्होने कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
-0-



कोविड केयर के लिए राजकीय महाविद्यालय बायतु का भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 28 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना मरीजों के ठहराव एवं ईलाज हेतु राजकीय महाविद्यालय बायतु को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर उक्त भवन का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया है। उन्होने तहसीलदार बायतु को उक्त भवन का कब्जा प्राप्त कर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बायतु को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतु होंगे।
-0-

ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहण करने हेतु उपखण्ड अधिकारी अधिकृत

बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहित करने के जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु जिले में खाली एवं भरे हुए ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा नाईट्रोजनध्ऑक्सीजन टैंकर एवं ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक को अधिग्रहित करने हेतु सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकने को डोर टू डोर सर्वे पर फोकस

 #बाड़मेर सतर्क है

जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही
किसी भी विवाह में 50 से अधिक लोग जुटने पर सम्बंधित कार्मिक निलंबित होगा
बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण में कमी लाने लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने डोर टू डोर सर्वे को शीघ्र पूर्ण करने को कहा है ताकि सभी सन्दिग्ध रोगियों के सैम्पल लेकर टेस्टिंग हो सके एवं पीड़ितों को उपचार के साथ साथ आइसोलेट किया जा सके।
    वह बुधवार को वीसी के जरिए जिले में संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान जनानुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की पालना को कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए।
प्रतिदिन हो कोर ग्रुप की बैठक
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप की प्रतिदिन बैठक करने को कहा, जिसमे सभी ग्राम स्तरीय ग्रुपों के कार्यों की समीक्षा हो। साथ ही घर घर सर्वे, कोरोना टीकाकरण एवं जनानुशासन पखवाड़े की पालना आदि कार्यो पर विस्तृत चर्चा हो। उन्होंने कहा कि धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग की आवश्यकता है। कोर ग्रुप की बैठक में संबंधित क्षेत्र में सन्दिग्ध एवं कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों का होम कवरन्टीन सुनिश्चित करे एवं प्रवासियों के आगमन की तुरन्त सूचना दे।
डोर टू डोर सर्वे
जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में 5 दिन के अंदर सभी घरों का डोर- टू -डोर सर्वे पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सभी आई एल आई संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने को कहा। उन्होंने टेस्टिंग बढा़कर सभी कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार करने को कहा। उन्होंने सटीक रणनीति के जरिए इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विवाहो में 50 से अधिक लोग होने पर कार्यवाही
जिला कलेक्टर ने कहा कि विवाहो की संख्या अधिक होने के कारण इनकी पुख्ता मोनेटरिंग जरूरी है। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले हर विवाह पर नियुक्त सरकारी कार्मिक से गाइडलाइ की पालना करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी शादी मे 50 से अधिक भीड़ होने पर सीधे सरकारी कार्मिक निलम्बित होगा।
टीकाकरण में तेजी लाए
जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाई जाए। उन्होंने 45 से अधिक के सभी लोगो को अनिवार्य रूप से टीका लगाने को कहा। साथ ही इसमें लापरवाही बरतने वाले ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
चिरजीवी योजना में हो अधिकतम पंजीयन
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की सभी परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा की यूनिवर्सल चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में पांच लाख तक का निशुल्क उपचार होगा। उन्होंने कहा कि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए केवल दो ही दिन शेष हैं, इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए युद्ध स्तर पर लोगों का पंजीयन करवाया जाए।
      इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य समेत उपखण्ड अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोविड मरीजों को बेड उपलब्ध कराने को जिला स्तरीय दल गठित

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर द्वारा कोविड-19 मरीजों को बेड्स उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल में संशोधन करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। इस दल में महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण एवं सहायक अभियन्ता नरेगा सदस्य होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त दल जिले में राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं वेन्टीलेटर युक्त बेड्स की चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा कर उपलब्ध एवं रिक्त कोविड बेड्स की रियल टाईम सूचना अस्पताल के डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए इसकी सूचना सीएम हेल्पलाईन 181 एवं जिला स्तरीय वार रूम तथा http://Health.rajasthan.gov.in/RTPCR पर प्रातः 10 बजे अंकन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त दल कोविड मरीज/उसके परिजन द्वारा बेड्स की मांग किये जाने पर मरीज की मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त कोविड बेड्स की स्थिति से अवगत कराते हुए भर्ती करवाया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ ही उक्त दल द्वारा जिले में बेड/एम्बूलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन संकलन करते हुए 24 घण्टे में निराकरण किया जाएगा।
-0-

कोरोना सक्रमण रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने वालों कर कार्यवाही जारी

मंगलवार को 2 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

बाड़मेर, 27 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 1052 व्यक्तियों से कुल 216900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 558 व्यक्तियों से 74300 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्ति से 2200, बायतु में 26 व्यक्तियों से 4900 रूपये, चौहटन में 34 व्यक्तियों से 8400 रूपये, सेड़वा में 13 व्यक्तियों से 2500 रूपये, सिणधरी में 247 व्यक्तियों से 32700 रूपये, शिव में 6 व्यक्तियों से 600 रूपये, गडरारोड में 4 व्यक्तियों से 1400, रामसर में 3 व्यक्तियों से 30500 रुपये, बालोतरा में 78 व्यक्तियों से 11500 रूपये, धोरीमन्ना में 6 व्यक्तियों से 1000 तथा सिवाना में 74 व्यक्तियों से 46900 को मिलाकर कुल 1052 व्यक्तियों से 216900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 53444 व्यक्तियों से 92,50,400 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन चैन में बाड़मेर उपलब्ध करवाएगा 13 टैंकर

कोरोना की आपदा में बाड़मेर का बड़ा योगदान

बाड़मेर, 27 अप्रेल। ऑक्सीजन के परिवहन के लिए जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से 13 टैंकरर्स की व्यवस्था की गई है, जो ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन चैन में जिले का बड़ा योगदान साबित होगा।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले को ऑक्सीजन के क्षेत्र में बाहर से मदद मिल रही थी, वहीं अब जिले के प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से 13 ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकर्स राज्य के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होनें बताया कि ऑक्सीजन ट्रांसर्पोट चैन में जिले का अहम योगदान होगा। साथ ही आने वाले समय में टैंकर्स की तादाद बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होने कहा कि जिले मे पचपदरा स्थित तीन ऑक्सीजन प्लान्ट के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के पश्चात् यहां प्रतिदिन तीन हजार सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो सकेगा। इससे न केवल जिले की ऑक्सीजन की आपूर्ति पूर्ण हो सकेगी अपितु अन्य जिलों को भी प्राणदायी वायु भेजी जा सकेगी।
-0-

ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को जिला स्तरीय दल का गठन

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर कोविड-19 के मरीजो को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल में संशोधन किया गया है।

आदेशनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय दल में सचिव यूआईटी, तहसीलदार बाडमेर, तहसीलदार पचपदरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी पं.सं. बाडमेर एवं वरिष्ठ व्याख्याता (लक्ष्मीनारायण जोशी) डाईट बाड़मेर सदस्य होंगे। उक्त दल द्वारा जिले की समग्र तथा राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मॉग एवं खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा एवं ऑडिट की जाएगी तथा जिले में स्थित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उक्त दल राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से नियमित एवं सतत समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगें।
इसी प्रकार जिला कलक्टर द्वारा कोविड-19 मरीजों को बेड्स उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल में संशोधन करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। इस दल में महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण एवं सहायक अभियन्ता नरेगा सदस्य होंगे।
उक्त दल जिले में राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं वेन्टीलेटर युक्त बेड्स की चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा कर उपलब्ध एवं रिक्त कोविड बेड्स की रियल टाईम सूचना अस्पताल के डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए इसकी सूचना सीएम हेल्पलाईन 181 एवं जिला स्तरीय वार रूम तथा http://Health.rajasthan.gov.in/RTPCR पर प्रातः 10 बजे अंकन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त दल कोविड मरीज/उसके परिजन द्वारा बेड्स की मांग किये जाने पर मरीज की मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त कोविड बेड्स की स्थिति से अवगत कराते हुए भर्ती करवाया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ ही उक्त दल द्वारा जिले में बेड/एम्बूलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन संकलन करते हुए 24 घण्टे में निराकरण किया जाएगा।
-0-

बायतू कॉलेज में कोविड सेंटर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी

बारमेर, 27 अप्रेल। जिले के उपखण्ड बायतू में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को कोविड़ वार्ड एवं सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के साथ बायतू कॉलेज का निरीक्षण किया।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड की गंभीर स्थिती को देखते हुए कॉलेज में दस बेड ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधायुक्त तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री चौधरी ने सेंटर में कुल 100 बेड की व्यवस्था करने के लिये कहा, ताकि गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले या होम आइसोलशन की पालना नहीं करने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई को चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से यूटीबी आधार पर भरने के लिये निर्देशित किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारु रखते हुए कोविड मरीजों का इस सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाय। मरीजो के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में बायतू प्रधान सिमरथाराम, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने कोविड सेंटर के सम्बन्ध में सुझाव रखे। मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर को आगामी तीन दिन में शुरु करने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिये बैठक में उपस्थित जेडीए जोधपुर के उपायुक्त एवं कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं अन्य अधिकारीयों को निर्देश दिये।
-0-

कोरोना जागरूकता के लिए वार्डवार एन्टी कोविड टीम का गठन

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन एवं टीकाकरण के कार्य को गति देने हेतु बाड़मेर शहर के 55 वार्डो में वार्डवार एन्टी कोविड टीमों का गठन किया जाकर सुपरविजन अधिकारी एवं उतरदायी कार्मिक नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार उक्त टीमें कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन को सफल बनाने हेतु प्रातः 8 से 10 एवं सायं 5 से 7 बजे तक आवंटित वार्ड में मुख्यमंत्री की नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को आमजन के हित में जन आन्दोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। साथ ही वार्ड के लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल यथा मास्क पहनना, उचित दूरी बनाये रखना, भीड़-भाड़ से दूर रहने की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोने का सन्देश दिये जाने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उक्त टीमे वर्तमान में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने से वंचित लोगों की सूची तैयार कर वंचित लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन सेशन साईड पर लाने की कार्यवाही करेंगे।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

बाड़मेर, 27 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार प्रातः पचपदरा स्थिति ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया। उन्होने यहां कार्यरत तीन ऑक्सीजन प्लांटों को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत समीक्षा की।

इसके पश्चात् राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में बैठक लेकर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं वेन्टीलेटर युक्त बेड्स एवं आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन की उपलब्धता तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शादियों की सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ रहा है, जो कि चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री की नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को आमजन के हित में जन आन्दोलन में परिवर्तित करने के साथ ही लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
-0-

बाड़मेर अस्पताल को मिली बड़ी सौगात

राजकीय चिकित्सालय मे ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेंट

बाड़मेर, 27 अप्रेल। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेट की गई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार प्रातः फीता काटकर मशीन की विधिवत शुरूआत की।
इस ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन की लागत 45.50 लाख है तथा इसमें प्रतिदिन 1500 बेडशीट की धुलाई की जा सकेगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बन्धु, उप सभापति सुरतानसिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया, साउथ वेस्ट माइनिंग सीएसआर हेड अनिता छंगाणी उपस्थित रहे।
-0-

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

रेमडेसिविर एवं ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति, पर्याप्त स्टॉक की हिदायत

 राजस्व मंत्री ने कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की

संक्रमण में बढ़ोतरी के मध्येनजर बड़े कस्बों में अस्पतालों में भी कोविड उपचार की हिदायत
बाड़मेर, 26 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक लेकर कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की तथा चिकित्सालयों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढाने एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिये राज्य सरकार से लिक्विड़ ऑक्सीजन प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि रिफाईनरी मे स्थित प्लान्ट चालू हो सके। साथ ही उन्होने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बढ़ाने को कहा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर बायतु, चौहटन, राणीगांव, गुडामालानी, सिणधरी समेत बड़े कस्बों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही कोरोना के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होने जिले में कोरोना की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शादियों की सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ रहा है, जो कि चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड की तादाद और ज्यादा बढ़नी चाहिए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में 100 बेड और बढाने के लिए ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने राज्य सरकार के नो मास्क नो मुवमेन्ट कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने को कहा।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने ऑक्सीजन आवश्यकता वाले कोविड मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाने की बात कही।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी कराई।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज आचार्य आर.के.आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-

आपदा में राहत पहुंचाने को आगे आए भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू 25 बैड युक्त नवीन आईसीयू बनाएगे

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना की भीषण आपदा में गम्भीर मरीजो के उपचार के लिए जिला  चिकित्सालय में एक नए 25 सुसज्जित बेड युक्त आईसीयू का निर्माण बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराजसिंह करवाया जाएगा। इस पर उनके द्वारा एक करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणाकी गई है।

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि संकट के इस दौर में जहां राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन से लेकर अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिये प्रयास किये जा रहे है, ऐसे में बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी पृथ्वीराजसिंह कोलू ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े भामाशाह के रूप में आगे आते हुए राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में नवीन आईसीयू यूनिट स्थापित करने हेतु एक करोड़ की राशि देने की घोषणा कर संकट की घड़ी में आमजन की जिंदगी बचाने का बहुत बड़ा भागीरथी कार्य किया है। सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर.के. आसेरी से वार्ता कर आईसीयू निर्माण की आवश्यकता पर सहमति हुई। सोमवार को भामाशाह पृथ्वीराजसिंह के प्रतिनिधि स्वरूपसिंह एवं प्रीतमसिंह ने नवीन आईसीयू हेतु एक करोड़ देने की सहमति दी। इस हेतु आईसीयू में 25 बेड, मल्टीपैरा मॉनिटर, सेंट्रल एसी सहित तमाम उपकरण भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू जिले में जब भी आपदा आई है चाहे कवास बाढ़ हो या फिर कोविड के पिछले दौर में राजकीय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने इत्यादि पुनित कार्यो में अग्रणी भूमिका में रहे है। विधायक जैन ने सम्पूर्ण बाड़मेर जिलेवासियों की तरफ से भामाशाह पृथ्वीराजसिंह का ह्रदय से आभार एवम साधुवाद प्रकट किया।
-0-

जन आधार योजना में अब नामांकन रसीद मान्य

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मानित सत्यापन की व्यवस्था लागू 

बाड़मेर , 26 अप्रेल। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जन आधार पोर्टल से एकीकृत समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं में निर्बाध पंजीकरण एवं लाभ हस्तांतरण के लिए जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या उपयोग मान्य कर दिया है।
जिला कलक्टर लोकबंधू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार जन आधार के लिए आवेदन करने वाले प्रार्थियों के दस्तावेजाें का सत्यापक अधिकारियों की ओर से निर्धारित समयावधि में सत्यापन नहीं किए जाने पर मानित सत्यापन (डीम्ड वैरीफिकेशन) की व्यवस्था, इस शर्त के साथ लागू की गई है ,कि मानित सत्यापन के प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण पायी गयी सूचनाओं की जवाबदेही संबंधित सत्यापक अधिकारी की रहेगी।
उनके मुताबिक राज्य  सरकार के इन नए प्रवधानों से आम जनता न केवल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , बल्कि राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए सुगमता से आवेदन कर सकेगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी को रजिस्टे्रशन के लिए निर्धारित दस्तावेजों में जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या आवश्यक थी, लेकिन अब जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या भी मान्य होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि दस्तावेजों के प्रथम सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों के अधिशाषी अधिकारी अथवा आयुक्त अधिकृत हैं । द्वितीय सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों के लिए उपखण्ड अधिकारी पदाभिहित हैं। आवेदक की ओर से दी गई  सूचना का सत्यापन, प्रथम एवं द्वितीय सत्यापक अधिकारियों की ओर से 10-10 दिवस की निर्धारित अवधि में किया जा रहा है। इधर, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि विधायकगण, पूर्व विधायक गण एवं राज्य के सरकारी सरकारी, निकाय, बोर्ड ,निगम आदि की कर्मचारियों, अधिकारियों तथा पेंशनरों को कैशलेस एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीजीएचएस की तर्ज पर आरजीएचएस लागू करने की घोषणा की गई थी l उनके मुताबिक बजट घोषणा की अनुपालना वित विभाग की ओर से आरजीएचएस प्रारंभ की गई है, इस योजना में सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आरजीएचएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार संख्या को आवश्यक किया गया है l उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में निवास कर रहे विधायक गण, पूर्व विधायक एवं राज्य के सरकारी , निकाय ,बोर्ड ,निगम अधिकारियों अधिकारियों तथा पेंशनरों के परिवारों को भी को भी आरजीएचएस सुविधा प्राप्त हो सके , इसके लिए ऐसे परिवारों को जन आधार नामांकन के लिए योग्य मानते हुए इनके जन आधार कार्ड में नामांकन की सुविधा तत्काल प्रभाव से प्रदान की गई है  l

कोरोना रोगियों की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोविड-19 संक्रमण की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना रोगियों को चिकित्सालय में बेहतर ढंग से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने आदेश जारी कर अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए हैं।

आदेशानुसार राजकीय नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप पंजीयक कालुराम कुम्हार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामदेव हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, सेटेलाइट हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप तहसीलदार मूलाराम एवं बिश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पाटोदी उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी आवंटित चिकित्सालय में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धि की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रतिदिन 4 घंटे के अंतराल से उपखंड अधिकारी बालोतरा एवं जिला कलक्टर कार्यालय को मेल अथवा व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकथाम की माइक्रो मॉनिटरिंग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त

तहसीलों को सेक्टर में किया विभक्त, पंचायतों की करेंगे मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के संबंध में जारी गाईडलाईन की पालना एवं पंचायत स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उपखण्ड बाड़मेर
उपखण्ड अधिकारी (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर सुरेश कविया को ग्राम पंचायत दूदाबेरी, सुरा चारणान, केरावा, बोला, गेहॅू, लूणुखुर्द, चूली, भादरेश, गुडीसर, बिशाला, सेजुओं की ढाणी, बिशाला आगोर, नांद एवं बीदासर के लिए सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, भाड़खा, कपूरड़ी, लाखेटाली, जालीपा, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, आदर्श ढुंढा, कवास, काउ का खेड़ा, बांदरा, मुढो की ढाणी, रोहिली एवं खारीया तला के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, ग्राम पंचायत जसाई, जूना पतरासर, आटी, बालेरा, राणीगांव, बलाऊ, उण्डखा, आदर्श उण्डखा, लंगेरा, मारूडी, दरूड़ा, रामदेरिया, डुंगेरों का तला, हाथीतला एवं मुरटाला गाला के लिए सीबीईओ बाड़मेर कृष्णसिंह महेचा, ग्राम पंचायत केरली नाडी हाजों की ढाणी, जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, मूढ़ों का तला, कगाउ, गरल, वांकलपुरा, महाबार, बाड़मेर गादान, नोख नवसृजित, खुडासा, मीठड़ा, कुड़ला, शिवकर, गालाबेरी एवं मंगने की ढाणी के लिए तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह चौधरी तथा ग्राम पंचायत रामसर कुंआ, धन्ने का तला, बेरीवाला तला, सरली, सांजटा, मोतियाणियों का तला, सरणु चिमनजी, सरणु पनजी, आदर्श चवा, गंगासरा, रावतसर, डूडियों की ढाणी, चवा, डाबलीसर, मातासर एवं भूरटिया के लिए विकास अधिकारी प.स. बाडमेर सुखराम विश्नोई को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये कार्य करेंगे
उक्त अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभारी से समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्य करेंगे। उक्त प्रभारी आगामी 5 दिवस में आवंटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वे करवाते हुए अन्य राज्य से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की आरटीपीसीआर टेस्ट, उनके होम क्वॉरेंटीन, स्वास्थ्य की निगरानी इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।  
उपखण्ड क्षेत्र बायतु
उपखण्ड अधिकारी बायतु नरेश सोनी ने बताया कि कोविड गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच, क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन, विवाह संबंधी आयोजनों इत्यादि की निगरानी हेतु सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, जोगासर, बायतु चिमनजी, हेमजी का तला व माधासर के लिए विकास अधिकारी अमित कुमार, ग्राम पंचायत भीमडा, जांगुओं की ढाणी, छीतर का पार, चौखला, खानजी का तला एवं हुडों की ढाणी के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रेखाराम चौधरी, ग्राम पंचायत सिंगोडिया, रेवाली, झाक, खींपसर, लुनाडा एवं साईयों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कानाराम सऊ, ग्राम पंचायत बायतु भीमजी, विरेन्द्र नगर, नगोणी धतरवालों की ढाणी, माडपुरा बरवाला एवं निम्बाणियों की ढाणी के लिए सीडीपीओ शेरखान, ग्राम पंचायत नोसर, बूठसरा, नया सोमेसरा, सेवनियाला, भोजासर एवं बोडवा के लिए डिस्कॉम सहायक अभियन्ता प्रदीप डाडवानी, ग्राम पंचायत अकदडा, खोथों की ढाणी, पनावडा, कोलू एवं नरसाली नाडी के लिए आरपी बलदेव कुमार कोडेचा, ग्राम पंचायत बायतु पनजी, लीलाला, कोसरिया, लापला एवं बाटाडू के लिए अधिशाषी अभियन्ता संजय कुमार दवे, ग्राम पंचायत गिड़ा, मानपुरा खारडा, श्यामपुरा, सोहडा एवं नीम्बे की ढाणी के लिए तहसीलदार शिवजीराम बावरी, ग्राम पंचायत कानोड, मेघवालों की बस्ती, शहर एवं पूनियों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, ग्राम पंचायत कसुम्बला भाटीयान, रतेऊ, सवाऊ मूलराज, पटाली नाडी एवं मदों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता गौतम रियाड, ग्राम पंचायत कूम्पलिया, चिमोणियों की ढाणी, लापुन्दडा एवं खारापार के लिए सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत जाखडा, दानपुरा, हीरा की ढाणी, खोखसर पश्चित एवं सवाऊ पदमसिंह के लिए आरपी परमेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत खोखसर, खारडा भारतसिंह, खोखसर पूर्व, करालिया बेरा, जगराम की ढाणी एवं परेउ के लिए आरपी जुंजाराम, ग्राम पंचायत चिडिया, जाजवा, देवपुरा एवं उतरणी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चिलानाडी गणेश कुमार तथा ग्राम पंचायत सणतरा, रिडीया तालर एवं चीबी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चक सन्तरा खेताराम बाना को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी
इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम द्वारा ग्राम पंचायत निम्बलकोट, सडेचा, आडेल, आदर्श आडेल, खारीयाखुर्द, नेहरों की ढाणी, आसुओं की ढाणी, लूखों की ढाणी, सारणों का तला एवं समदडों का तला के लिए सुमेरसिंह, ग्राम पंचायत पायलाकला, कागो की ढाणी, कादानाडी, दरगुडा, पायला खुर्द, मोतीसरा एवं रामदेवरा के लिए सहायक सचिव मनोज कुमार, ग्राम पंचायत भूका भगतसिंह, लोहिडी, कमठाई, बिलासर, टाकुबेरी, सणपा मानजी, गोदारों का सरा, खरटिया, करना, मनावास, डंडाली एवं सेवरों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता ताजाराम, ग्राम पंचायत सड़ा, सड़ा धनजी, सड़ा झुण्ड, कोशलू, लोलावा, तालबाणियों की ढाणी, लुणाकला, एड सिणधरी एवं एड मानजी के लिए सीबीईओ करनाराम अणखिया तथा ग्राम पंचायत सिणधरी चौसिरा, सिणधरी चारणान, नाकोडा, खारा महेचान, चाडों की ढाणी, अरणियाली महेचान, बाण्डानाडा, जूनामीठाखेडा, भाटा, धुडिया मोतीसिंह, धनवा, बामणी, दाखां एवं उंचिया के लिए सीडीपीओ घेवर राठौड़ को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोविड संक्रमित मृतकों का होगा निःशुल्क अंतिम संस्कार

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोविड संक्रमित मृतकों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि कोविड संक्रमित मृतकों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा कोविड-19 के शवों की अंतिम यात्रा हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने बताया कि निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए टेलीफोन नम्बर 02982-220098 एवं 9413183992 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोविड़ संबंधी व्यवस्थाओं के लिए 15 अधिकारियों की सेवाएं अधिग्रहित

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर जिले में कोविड़-19 के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक 15 अधिकारियों की सेवाएं अधिग्रहित की है। आदेश में जिला परिषद मनरेगा के अधिशाषी अभियन्ता राजेन्द्रसिंह, सानिवि राष्ट्रीय उच्च मार्ग खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता जे.पी. सुथार, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, भू संरक्षण पंचायत समिति बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता तेजसिंह चौधरी, भू जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रमेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक निदेशक नरसिंह जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प.स. बाडमेर कृष्णसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रसिंह, एपीसी समग्र शिक्षा जयप्रकाश व्यास, एपीसी समग्र शिक्षा विरमाराम, पंचायत समिति बाडमेर के सहायक अभियन्ता रामलाल जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौहटन डूंगरलाल सोनगरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौहटन रविन्द्र लालस, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा0मु0 बाड़मेर देवाराम एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 बाड़मेर रामचन्द्र चौधरी की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित की गई है। उक्त अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे आज ही अपनी उपस्थिति अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

-0-

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बालिका छात्रावास अधिग्रहित

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना मरीजों के ठहराव एवं ईलाज हेतु कस्तुरबा गांधी राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय (शारदे बालिका छात्रावास) बालमंदिर रोड बाड़मेर को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर उक्त भवन का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया है। अधिग्रहण अवधि के दौरान भवन का संचालन अधिग्रहणकर्ता द्वारा किया जाएगा तथा इस दौरान भवन में पानी एवं बिजली के उपभोग पर हुए व्यय का भुगतान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तो अनुसार किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 63 (3) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन का कब्जा प्राप्त कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण सुखराम विश्नोई होंगे जो अपने अधिनस्थ कर्मचारियों सहित उक्त कोविड केयर सेन्टर पर भोजन, पानी, सफाई व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को उक्त कोविड केयर सेन्टर की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

रविवार, 25 अप्रैल 2021

स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर रविवार को 426 व्यक्ति से 1 लाख दो हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 25 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 426 व्यक्तियों से कुल 102100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 279 व्यक्तियों से 46800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्ति से 11500, बायतु में 16 व्यक्तियों से 2200 रूपये, चौहटन में 34 व्यक्तियों से 9400 रूपये, सेड़वा में 20 व्यक्तियों से 3200 रूपये, सिणधरी में 6 व्यक्तियों से 1400 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, बालोतरा में 25 व्यक्तियों से 5300 रूपये, धोरीमन्ना में 1 व्यक्ति से 5000 तथा सिवाना में 38 व्यक्तियों से 16800 को मिलाकर कुल 426 व्यक्तियों से 1,02,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 51,523 व्यक्तियों से 88,80,700 रूपये की वूसली की जा चुकी है। 
-0-

बाड़मेर में सभी विवाहों पर निगरानी को सरकारी कार्मिक नियुक्त

बाड़मेर, 25 अप्रैल। बाड़मेर शहर समेत उपखंड क्षेत्र में होने वाले सभी समारोह में कोविड-19 की पालना करवाने के लिए सरकारी कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।

   उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले दिनों में अलग-अलग दिनों में अब तक 72  विवाह होने की सूचना मिली है। इन सभी विवाह समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने एवं निर्धारित 50 से अधिक मेहमानों के शामिल नही होने को सुनिश्चत्तता के लिए सरकारी कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। ये विवाह के दौरान खुद मौजूद रहेंगे एवं इनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत की गई हैं।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकने को युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत

जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से हो पालना

प्रत्येक विवाह पर एक सरकारी कार्मिक तैनात होगा
बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत दी है। 
  वह रविवार को वीसी के जरिए जिले में संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बिश्नोई एवं नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया मौजूद रहे। वहीं उपखंड मुख्यालय पर सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभावी हो कोर ग्रुप
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपखंड स्तरीय एवं गांव स्तरीय कोर ग्रुपो को प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिदिन कोर ग्रुप की बैठक कर संबंधित क्षेत्र में सन्दिग्ध  एवं कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों का होम कवरन्टीन सुनिश्चित करने एवं जन अनुशासन पखवाड़े की पूर्णता पालना करवाने की समीक्षा करने को कहा एवं स्थानीय स्तर पर रिसोर्स मैपिंग करने को कहा। उन्होंने गांव स्तरीय समितियों को सक्रिय एवं प्रभावी करने को कहा। साथ ही बाहर से आने वाले लोगो पर निगरानी रखने एवं उनका 15 दिन क्वरेंटीन सुनिश्चत कराने को कहा
डोर टू डोर सर्वे
जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में एक सप्ताह के अंदर सभी घरों का डोर- टू -डोर सर्वे करने के निर्देश देते हुए सभी आई एल आई संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने को कहा। उन्होंने टेस्टिंग बढ़कर सभी कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार करने को कहा। 
हर विवाह पर रहे निगाह
जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले सप्ताह में विवाहो की संख्या अधिक है, ऐसे में जिले में होने वाले प्रत्येक विवाह पर ना केवल निगाह रहे बल्कि उसकी पूरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी हो। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले हर विवाह पर एक सरकारी कार्मिक नियुक्त करें जो न केवल गाइडलाइन की पालना करवाएं बल्कि वहां मौजूद रहे एव निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ होने पर उसकी ज़िम्मेदारी निर्धारित करें।
ना छोड़े मुख्यालय
जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर तैनात रहने एवं बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने की हिदायत दी। उन्होंने करोना की आपदा से निपटने के लिए पूरे ब्लॉक को  सेक्टरो में बांट कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने को कहा। प्रत्येक सेक्टर में चार पांच पंचायतों को शामिल कर उनकी सेक्टर अधिकारी द्वारा माइक्रो मोनेटर्निग की जाए।
अगले सप्ताह सतर्क रहे
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आगामी सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए सभी अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने शादियों की माइक्रो  मोनेटरिंग करने तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने को कहा। 
-0-

कोविड-19 के मरीजांे के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम - लोकबंधु

 जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

बाड़मेर,25 अप्रेल। कोविड-19 के मरीजांे के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेने ऑक्सीजन उत्पादन के बारे मंे जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवष्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु को अवगत कराया गया कि गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट मंे प्रतिदिन 350 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इसकी आपूर्ति राजकीय चिकित्सालय मंे नियमित रूप से की जा रही है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले राजकीय चिकित्सालय मंे जिला कलक्टर लोकबंधु ने ऑक्सीजन के प्रतिदिन उत्पादन एवं खपत के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर निकले सिटी राउंट पर,युवाआंे से की समझाइश

 कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी

बाड़मेर,25 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार को एकाएक सिटी राउंट पर निकले। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़कांे पर घूम रहे युवकांे से सख्त लहजे मंे गाइड लाइन की पालना करने की चेतावनी देते हुए समझाइश की।
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत जिला कलक्टर लोकबंधू ने बिना किसी को सूचित किए सिटी राउंड लिया। इस दौरान कुछ स्थानांे पर युवक सड़क पर घूमते दिखे। इस पर जिला कलक्टर लोकबंधू ने अपनी गाड़ी रूकवाकर उन युवाआंे को सख्त चेतावनी दी कि आप कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करें, नहीं तो मजबूरन जिला एवं पुलिस प्रषासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य मार्गाें से भ्रमण करते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन पालना का जायजा लिया।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

बलदेव नगर में कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित

बाड़मेर, 24 अप्रेल। बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहित चौहान ने बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं थानाधिकारी पुलिस तथा चिकित्सा प्रभारी की चर्चा-समीक्षा उपरान्त कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है।

बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेन्ट कमाण्डर रोहित चौहान ने बताया कि बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में शंकरलाल के मकान एवं खाली भूखण्ड के मध्य की गली से मंदिर एवं बाबूलाल के मकान के मध्य की गली जो मुख्य भुरटिया रोड़ से मिलती है के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
-0-

जिला कलक्टर आज वीसी के माध्यम से करेंगे कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 24 अप्रेल। रविवार 25 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कोविड-19, वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की समीक्षा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त वीसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेण्डर, फ्लोमीटर, रेग्युलेटर, बैड्स, अन्य उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही दवाईयों एवं जांच आदि की स्थित तथा उपखण्ड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स द्वारा कोविड नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्याे, होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन की स्थिति, उपखण्ड स्तर पर वैकल्पिक अस्पताल व कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए भवन व बैड की स्थित सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा भी की जाएगी।
उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंन्स हॉल में तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक् मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर जुड़ने के निर्देश दिए है।
-0-

युवा वर्ग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता - लोक बंधु

 बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कोविड संक्रमितों में से 80 फीसदी युवा

कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए स्व-अनुशासन जरूरी
बाड़मेर, 24 अप्रेल। बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कुल कोविड संक्रमितों में से तकरीबन 80 फीसदी लोग 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के युवाओं से स्व-अनुशासन की अपील की है।
उन्होनें कहा कि शनिवार 24 अप्रेल को जिले में कुल 409 कोविड संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 109 संक्रमित बाड़मेर शहर में मिले है। बाड़मेर शहर में मिले संक्रमितों में से लगभग 87 संक्रमित (80 फीसदी) ऐसे है जो 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। अतः युवाओं में कोविड संक्रमण की दर बहुत अधिक है। उन्होने युवाओं को विशेष ध्यान रखने कि हिदायत देते हुए अनावश्यक घरों से नहीं निकलने तथा मास्क, सेनेटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी जैसे एहतियाति उपायों पर जोर देने की बात कही है।
इसके साथ उन्होनें संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करवाने हेतु अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बाजार में अनुमत दुकानों के अलावा खुली दुकानों पर सख्त कार्यवाही करते हुए बंद करवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें ‘नो मास्क-नो मुवमेंट’ की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने आमजन से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होने कहा कि स्वतः अनुशासन से ही कोविड संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। इसलिए मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी तथा बार-बार हाथ धोने सहित एहतियाति उपायों को अपनाए।
-0-

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 #बाड़मेर सतर्क है

ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर
बाड़मेर, 24 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि दो दिनों में 70 से 80 बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी हो तथा आने वाले दिनों में 100 बैड्स की संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ऑक्सीजनयुक्त बैड्स की व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों को जुटाया जाए। उन्होनें कहा कि जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। इस संबंध में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाकर जिले के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सुनिश्चित की जा रही है। उन्होने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यकतानुसा बैड उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होनें कहा कि चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ कि समय-समय पर चिकित्सालय परिसर को सैनेटाईज किया जावे। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुशासनात्मक रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि कोविड रोकथाम की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होनें चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निःशुल्क दवाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कोरोना क्वारेंटीन सेंटर के लिए अधिग्रहित बालिका छात्रावास की भी निरीक्षण किया। उन्होनें यहा पर्याप्त बैड्स की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होनें परिसर की सफाई, स्वस्छ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मरीजों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित पर्याप्त चिकित्सकों एवं कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोविड गाईडलाईन की पालना को सख्ती जारी, नियमों के उल्लंघन पर 55 हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 23 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 163 व्यक्तियों से कुल 55500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 10000, बायतु में 13 व्यक्तियों से 3400 रूपये, चौहटन में 26 व्यक्तियों से 9500 रूपये, सेड़वा में 10 व्यक्तियों से 1000 रूपये, सिणधरी में 10 व्यक्तियों से 1400 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, बालोतरा में 61 व्यक्तियों से 15900 रूपये, गुडामालानी में 5 व्यक्तियों से 2500 रूपये, धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 10100 तथा सिवाना में 30 व्यक्तियों से 1200 को मिलाकर कुल 163 व्यक्तियों से 55500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 50464 व्यक्तियों से 86,62,200 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

ऑक्सीजन युक्त बैड की संख्या बढ़ाई जाए - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी ने की कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 23 अप्रेल। जिले में पिछले एक सप्ताह में अनियंत्रित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए समस्त प्रशासनिक, चिकित्साा एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार सांय जिला कलक्टर कार्यालय में कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों अनुसार किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होनें जिले में कोविड मरीजों के लिए नॉर्मल बैड, ऑक्सीजन युक्त बैड तथा उपलब्ध ऑक्सीजन स्टॉक की जानकारी ली। उन्होने कहा कि यूटीबी आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की जाकर डॉक्टरों की आवश्यक संख्या पूर्ण की जावे। उन्होनें ऑक्सीजन आवश्यकता वाले कोविड मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाने की बात कही। उन्होनें कहा कि इस विकराल महामारी के दौरान राज्य की संवेदनशील सरकार की सर्वोच्च प्राथमिक आमजन का स्वास्थ्य उन्होनंे कहा कि जारी दिशा-निर्देशों की पालना अत्यंत आवश्यक है। इसी से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए उन्होनें किसी भी तरह की कौताही न बरतने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि आवश्यक समस्त इंतजाम समय पर किए जावे।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता है। उन्होनें जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ण उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक इंतजामों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान अन्य बिमारियों के मरीजों को कोई समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जावे।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधिक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज आचार्य आर.के.आसेरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...