बुधवार, 28 सितंबर 2022

राज्य बीमा रेकार्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल पर 30 तक अपलोड करने के निर्देश

बाड़मेर, 28 सितम्बर। सभी सरकारी कार्मिकों के राज्य बीमा रेकार्ड पास बुक एवं जीपीएफ पासबुक मय पदस्थापन विवरण के एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारी राम गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 249 द्वारा विभागीय योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं के सरलीकरण एवं ऑनलाईन करते हुए दस्तावेजों की अनिवार्यता को समाप्त किये जाने एवं डीम्ड तथा ऑटो अर्प्रुवल जैसे प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में बीमा विभाग द्वारा वर्तमान में सेवारत राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ एवं बीमा रिकार्ड की स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने, जीपीएफ योजना की प्रथम कटौती से अभ्यावधि कटौतियों तथा राज्य बीमा में अब तक जारी बीमानुबन्धों को पूर्ण/सत्यापन कर एसआईपीएफ पोर्टल पर फ्रीज करने का कार्य एक अभियान के रूप में बीमा विभाग के सभी जिला कार्यालयों में 30 सितम्बर, 2022 तक चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि उक्त अभियान में एसआईपीएफ पोर्टल पर सभी कार्मिकों के राज्य बीमा एवं जीपीएफ खातों को पूर्ण करने हेतु विभाग द्वारा राज्य बीमा रेकार्ड बुक तथा जीपीएफ पास बुक मय पदस्थापन विवरण एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने हेतु बीमा विभाग द्वारा संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों कर्मचारियों को सूचित किये जाने के उपरान्त भी आशानुरूप प्रगति नहीं हुई है, जिससे अभियान को गति नहीं मिल पा रही है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ ऐसे राज्य कर्मचारियों जिनके राज्य बीमा/जीपीएफ रिकार्ड एसआईपीएफ पोर्टल पर अपूर्ण/विसंगतिपूर्ण है तथा अभी तक राज्य बीमा सत्यापित रिकार्ड बुक एवं जीपीएफ सत्यापित पासबुक अपलोड नहीं हुई है, उन्हे 30 सितम्बर तक पदस्थापन विवरण के एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करावे ताकि समस्त राज्य कर्मचारियों के राज्य बीमा एवं जीपीएफ खाते पूर्ण किये जा सकें। उन्होने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल पर समस्त राज्य कर्मचारियों के रिकार्ड पूर्ण होने पर ही बीमा विभाग पेपरलेस पैटर्न पर त्वरित एवं बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेगा। उन्होने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल के नवीन वर्जन में एम्पलाई डेशबोर्ड में अपडेट ई बैग यूटिलिटी में कर्मचारी स्वयं अपनी राज्य बीमा एवं जीपीएफ की पासबुक अपलोड कर सकते है। इस कार्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या हो तो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 29 सितम्बर को

बाड़मेर, 28 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को सांय 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को माह अगस्त, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

29 सितंबर से होगा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

तीन दिन तक रहेगी छह खेलों की धूम
बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए 29 सितंबर, शुक्रवार से शुरू होगी। इनमें विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगी।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
  जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में सवेरे नो बजे विधिवत रूप से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर लोक बंधु जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों एवं जिलाधिकारीयो की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ इन जिला खेलों का उद्घाटन करेंगे। जिले के सबसे बड़े इस खेल आयोजन में 6 विभिन्न खेलों में ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमें भाग लेंगी एवं यह विजेता टीम राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेंगी।
  राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में 22 सितंबर 2022 को होना था, जिसे अब 29 सितंबर से किया जा रहा है। ये प्रतियोगिताए एक अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय आयोजित होगी एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला वर्ग की विजेता टीम ही भाग लेगी।
राज्य स्तरीय आयोजन 10 अक्टूबर से
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि बढ़ाई गई है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
-0-

आवश्यक सेवाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक बैठक

सम्पर्क पोर्टल पर परिवादियों की सन्तुष्टि का प्रतिशत बढाए
बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने सप्ताहिक बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की जिले से विदाई हो चुकी हैं। ऐसे में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत का काम प्राथमिकता से किया जाए एवं दीपावली से पूर्व जिले की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए।
  जिला कलेक्टर ने बारिश की सीजन के बाद मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी के चलते चिकित्सा संस्थानो में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सा कर्मियों के मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं, इसलिए बच्चों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किया जाए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागो की पब्लिक सर्विस डिलीवरी संपर्क पोर्टल पर परिलक्षित होती है। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण के साथ साथ सन्तुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने को कहा।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए एवं व्यापक प्रचार प्रसार के जरिए वंचितों को योजना से लाभान्वित किया जाए। जिला कलेक्टर ने लम्पि स्किन डिजीज की समीक्षा करते हुए पशु चिकित्सा कर्मिकों को मुस्तेदी से काम करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकत भृमण करने को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओ की विस्तृत रूप से चर्चा की एवं सभी विभागों को सर्वोपरि प्राथमिकता से बजट घोषणा के कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने 30 सितम्बर तक की सिथति में सभी घोषणाओ की वस्तुसिथति पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने  कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
    इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से अवगत कराया। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...