बुधवार, 30 सितंबर 2020

बाड़मेर शहर में सामान्य अंतराले से एक दिन की देरी से होगी जलापूर्ति

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ फीडर पर विद्युत शटडाउन हाने के कारण 1 एवं 2 अक्टूबर को बाड़मेर शहर में होने वाली समस्त जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन की देरी से होगी।

जलदाय विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि बुधवार 30 सितम्बर को बाड़मेर शहर के जीरो पोइंट हैडवर्कस पर विद्युत कटौती तथा 1 अक्टूबर को बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ फीडर पर प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत शटडाउन के कारण बाड़मेर शहर में होने वाली समस्त जलापूर्ति सामान्य अंतराल से एक दिन की देरी से होगी।
-0-

जिले में कोरोना जागरुकता अभियान को जन आंदोलन बनाया जायेगा

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में कोरोना जागरुकता अभियान को जनहित में एक जन आन्दोलन बनाने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। वह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना जागरुकता जन आन्दोलन अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के इस अभियान को सरकार के पांच विभाग उच्च व तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय विकास विभाग एवं युवा एवं खेल मंत्रालय विभाग के समन्वित प्रयासों से कार्य योजना तैयार करके मूर्तरूप दिया जायेगा। शिक्षकों, एनएसएस, एनसीसी व स्काउट से सम्बद्ध सभी अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को इस जन आन्दोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना जन जागरुकता आन्दोलन के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर होंगे। नोडल अधिकारी के अधीन आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के सीओ कार्य करेंगे। जन जागरुकता अभियान के लिए शहर के सभी वार्डों को अलग अलग हिस्सों में बांटा जायेगा। जिले में शहरी क्षेत्र के पार्षद, समाजसेवी, व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, भामाशाह, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय कर, कार्य कर क्षेत्र विभाजन कर इस जन आन्दोलन को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा।
  इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी वार्डों में मास्क वितरण का कार्यक्रम पार्षद के नेतृत्व में करने को कहा। उन्होंने कहा कि विशेष तौर से भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे-सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, बाजार, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि स्थानों पर आवश्तानुसार मास्क वितरण किये जाएंगे। इस मौके पर विधायक अमीन खान ने भीड़ एकत्र होने वाले कार्यकर्मो पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने मास्क नही पहनने पर सख्ती कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में समाज सेवी फतेह खान, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से ग्रामीण विकास संस्थान से श्रीमती रूमा देवी, श्योर संस्थान से लता कच्छवाह तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से यज्ञ दत्त जोशी उपस्थित थे।
-0-

कोरोना जागरूकता जन आंदोलन की वीसी आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितंबर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांधी जयंती से जन जागरूकता आंदोलन के संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।

  जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खांन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतान सिंह, समाज सेवी फतेह खान, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से ग्रामीण विकास संस्थान से श्रीमती रूमा देवी, श्योर संस्थान से लता कच्छवाह, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से यज्ञ दत्त जोशी तथा महिला मंडल संस्थान से आदिल शेख ने भाग लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगामी करोना जागरूकता जनआंदोलन की प्रस्तावना, रूपरेखा एवं विस्तृत कार्यक्रम के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत जानकारी हासिल की।
-0-

बुधवार को 12100 रूपये का जुर्माना वसूला शिव क्षेत्र में सर्वाधिक 36 लोगों पर कार्यवाही

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 62 व्यक्तियों से 12100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 11 लोगों से 2200, सिणधरी में 2 लोगों से 200, शिव में 36 लोगों से 7200, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 8 लोगों से 900 तथा सिवाना में 2 लोगों से 1000 को मिलाकर कुल 62 लोगों से 12100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7128 लोगों से कुल 13,35,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर तक

बाडमेर, 30 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में सत्र 2020-21 में डिप्लोमा (यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स, केमीकल एवं मैकाट्रोनिक्स ब्रान्च) में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर की गई है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि प्रवेश के लिए फीस एवं मूल दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डिप्लोमा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) के लिए 12वीं पास (विज्ञान व गठित/जीव विज्ञान)/दो वर्षीय आईटीआई उतीर्ण अभ्यर्थी डिप्लोमा (यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स एवं केमीकल ब्रान्च) में प्रवेश हेतु संस्थान में आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि बढाकर 7 अक्टूबर कर दी गई है। प्रवेश के लिए फीस एवं मूल दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
-0-

कोविड केयर सेन्टर के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदडी अधिग्रहित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापना के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदड़ी को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदडी को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 28 सितम्बर से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने तहसीलदार समदडी को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर विकास अधिकारी पंचायत समिति समदडी को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी पंचायत समिति समदडी के विकास अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा की गई अभिशंषा के आधार पर पूर्व में कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु सनराईज पब्लिक स्कूल भवन मौखण्डी (सिवाना) कोविड केयर सेन्टर को अधिग्रहण किये जाने की स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया है। उक्त सनराईज पब्लिक स्कूल भवन को सेनेटराईज करके सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

राजस्थान राज्य ओपन स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन अब 7 अक्टूबर 2020 तक

 साथिनों ने अब तक जिले में 514 ड्राप आउट बालिकाओ को जोड़ा

बाड़मेर 30 सितम्बर। राजस्थान राज्य ओपन स्कूल के सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 8 से 15 अक्टूबर तक 250 रुपए, 16 से 31 अक्टूबर तक 350 रुपए और 1 से 30 नवंबर तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रवेश के लिए संदर्भ केन्द्रों मे आवेदन कर सकेंगे। शिव, धोरीमन्ना, बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, चौहटन, बायतू एवं बाड़मेर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक साथिनों के माध्यम से 514 ड्रॉप आउट बालिकाओ को शिक्षा सेतु योजना के अंतर्गत प्रवेश करवाया गया है। बालिकाओ और महिलाओं की फीस निशुल्क है। इस परीक्षा के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए 5 साल का समय तथा 9 प्रयास दिए जाएंगे। साल में यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर और मार्च-अप्रैल में कराई जाती है। सिर्फ 5 विषय लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है।
-0-

यूटीबी आधार पर चिकित्सा कार्मिकों की तुरन्त भर्ती होगी प्रभावी होगा बिजली कंट्रोल रूम

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले में कोरोना कॉल के समय यूटीबी के आधार पर 20 चिकित्सा अधिकारी एवं 40 पैरा मेडिकल स्टॉफ की तुरंत भर्ती की जाएगी ताकि चिकित्सा व्यवस्था में राहत मिल सके। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में तुरंत विज्ञप्ति जारी कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। साथ ही बार बार के व्यवधानों को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने 40 पेयजल स्रोतों पर बकाया बिजली कनेक्शन 10 दिनों में जारी करने के निर्देश दिए। ताकि पानी की आपूर्ति में सुधार हो सके।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज से सलंग्न जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाए सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए तथा प्रत्येक समय 100 सिलेंडर स्टॉक में रिजर्व रहने चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में बिना मास्क के प्रवेश को पूरी तरह निषेध करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां संचालित हेल्पलाइन 181 को 24 घंटे प्रभावी रखने के निर्देश दिए तथा इसका रेस्पॉन्स समय 30 मिनट के भीतर करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच  बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के. के. गोयल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर कार्यवाही मंगलवार को 1500 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान मंगलवार को जिले में 9 व्यक्तियों से 1500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 5 लोगों से 1000, सिणधरी में 3 लोगों से 300 तथा गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200 को मिलाकर कुल 9 लोगों से 1500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7066 लोगों से कुल 13,23,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चलाया जाएगा अभियान

 कोरोना की रोकथाम को पुख्ता प्रबंध


बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में कोरोना सक्रमण की रोकथाम के उपायों के अंतर्गत अब व्यापक जन आंदोलन के साथ-साथ मास्क नही लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिले में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई भी मौजूद थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए जन जागरूकता जरूरी है, इसके लिए सरकार 2 अक्टूबर से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा तथा बिना मास्क पाए जाने पर चालान किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक दुकानदार को भी मास्क पहनकर नहीं आने वाले ग्राहक को सामान नहीं देने के लिए पाबंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना मास्क बिक्री करते पाए जाने पर क्रेता के साथ-साथ विक्रेता के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की अनुमति नहीं है तथा बिना कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर आयोजकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा डिफेंस एकेडमी का संचालन कर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी भी गतिविधि में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की जिला अस्पताल में किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कम से कम 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर प्रत्येक समय रिजर्व रखने के को कहा। साथ ही अस्पताल में अनावश्यक भीड़ रोकने तथा प्रत्येक रोगी के साथ उसकी देखभाल के लिए केवल एक व्यक्ति को अनुमति दिए जाने को टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ  खाने-पीने के भी बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मसूरिया, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा मौजूद थे।
-0-

समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से जांगिड़ पंचायत भवन और विश्वकर्मा सर्किल पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों को चश्मा, छड़ी, पुस्तकें, मास्क आदि दैनिक  उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में बनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करन,े नियमों के अनुरूप उनके परिवारों से मिलवाने, पालनहार योजना के लाभ के पात्र बंदियों के प्रकरण तैयार करने आदि कार्य किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सायं 5.30 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समस्त छात्रावास परिसरांे में सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, सम्पर्क सभा का आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

बुधवार को चार घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। 132 के.वी. जीएसएस बाड़मेर के 132 के.वी. मैन बस पर आवश्यक रख रखाव कार्य के चलते बुधवार को यहां से निकलने वाली लाईनों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस(रा.रा.प्र.नि.लि.)बाड़मेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाड़मेर के मैन बस पर रख रखाव कार्य के कारण बुधवार 30 सितम्बर को यहां से निकलने वाली 132 केवी जीएसएस मेहलू लाईन एवं 33 केवी राजवेस्ट, बायतु, आडेल, रिक्को, महावीर नगर, रामसर, एयरफोर्स, शिव, बाड़मेर सिटी तथा चौहटन फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
-0-

अंतिम चरण में आज साठ पंचायतों में लिये जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 29 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तहत चतुर्थ चरण के पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से मंगलवार को बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समिति की समस्त पार्टिया रवाना हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने पंच एवं सरपंच पद के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों (पी.ओ.) के नाम निर्देशन रवानगी प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्हांेने मास्टर्स टेªनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के पोजिटिव रिपोर्ट किया गया व्यक्ति अपने एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाले बिना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई विस्तृत गाईड लाईन की पूर्ण जानकारी दी जाकर गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि उनको चुनाव संबंधित कार्य सम्पादित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के दौरान कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क पहनने, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज यहां भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
सरपंच एवं पंच चुनाव के चतुर्थ चरण के तहत बुधवार 30 सितम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेजुओं की ढाणी, गुड़ीसर, केरावा, बालेरा, जूना पतरासर, भादरेश, लूणू खुर्द, डूगेरों का तला, सनावडा, जाखड़ों की ढाणी, बोला, वांकलपुरा, बिशाला, उण्डखा, मुरटाला गाला, मूढ़ों का तला, बिशाला आगोर, बाड़मेर गादान, नांद, लंगेरा, आदर्श उण्डखा, हाथीतला, आटी, महाबार, जसाई, सुरा चारणान, मारूड़ी, बाड़मेर आगोर, दूदाबेरी, कगाउ, चूली, राणीगांव, गेहंू, दरूडा, रामदेरिया, गरल, बलाऊ एवं मीठड़ा तथा सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भागवा रघुनाथगढ़, देवन्दी, अन्नपूर्णानगर, मायलावास, रमणिया, धीरा, नाल, इटवाया, मूठली, इन्द्राणा, अर्जियाणा, पंऊ, कांखी, मिठोड़ा, मोकलसर, धारणा, मवड़ी, पादरड़ी कला, काठाडी, खाखरलाई, कुसीप एवं गोलिया भायलान में बुधवार 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 1 अक्टुबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा गुरूवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चतुर्थ चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव रविवार 11 अक्टूबर को होगा।
-0-

सोमवार, 28 सितंबर 2020

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 लोगों पर कार्यवाही सोमवार को कुल 5500 रूपए का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 28 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान सोमवार को जिले में 36 व्यक्तियों से 5500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 7 लोगों से 1100, चौहटन में 10 लोगों से 2000, गडरारोड में 9 लोगों से 1200, बालोतरा में 8 लोगों से 800 तथा सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 36 लोगों से 5500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7057 लोगों से कुल 13,22,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित

 बाडमेर, 28 सितम्बर। पंचायत राज चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले में द्वितीय चरण मे होने वाले मतदान के तहत चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों में क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा के दौरान संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट्स से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार कुल 72 संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में 47 एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में 25 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है।
-0-

रविवार, 27 सितंबर 2020

मतदाताओं से कोरोना के प्रोटोकॉल के साथ मतदान करने की अपील

 बाड़मेर, 27 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें। प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। उन्होंने बताया कि मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। मतदान के दौरान सीनिया सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दें। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की ।मतगणना के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर भीड़ ना करने और अपने-अपने घर समय पर लौट पुलिस प्रशासन और सथानीय प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।

पंचायत चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित

बाडमेर, 27 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवसों पर सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 28 सितम्बर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 28 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में पंचायत समिति चौहटन एवं रामसर के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 3 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 1 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 3 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक, तृतीय चरण में पंचायत समिति शिव एवं धनाऊ के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 6 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 4 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 6 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक तथा चतुर्थ चरण में पंचायत समिति बाड़मेर एवं सिवाना के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 10 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 8 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 10 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्ध रहेगा।
-0-

मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा द्वारा जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत चार चरणों में होने वाले पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचों एवं सरपंचों के लिए आम चुनाव 2020 में प्रथम चरण में सोमवार 28 सितम्बर को मतदान होने के कारण आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में संबंेिधत निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में शनिवार 3 अक्टूबर को चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में, तृतीय चरण में मंगलवार 6 अक्टूबर को शिव एवं धनाऊ पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा चतुर्थ चरण में शनिवार 10 अक्टूबर को बाडमेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र/क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

 बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। उनके मुताबिक इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।

उन्होने बताया कि इन दस्तावेज में आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,  पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक शामिल है। उन्होने बताया कि उक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज मे से केवल वे ही दस्तावेज मान्य होंगे जो इन निर्वाचन की घोषणा से पूर्व के है।
-0-

पहले चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर को, स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020


बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिले में प्रथम चरण के तहत आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पद के लिए सोमवार 28 सितम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच पदों के लिए सोमवार को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव मंगलवार 29 सितम्बर को करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर एवं दबाव के मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान और मतगणना के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों के प्रभाव में ना आएं।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष से रहेंगे आमजन कनेक्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया हैं जो कि लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए आमजन नियंत्रण कक्ष में 02982-222226 पर कॉल कर सकते हैं।
-0-

अन्तिम प्रशिक्षण के बाद निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ मतदान दलों की रवानगी

 पंच एवं सरपंच के प्रथम चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल, ध्यैर्य एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान कार्मिको को उन्हें उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जॉच करके रवाना होने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने कहा कि चुनाव कार्य सम्पादित करने में पूर्ण सावधानी रखें। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व मोकपोल जरूर करे तथा मोकपोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लिीयर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूले। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो पुलिस कार्मिक तैनात किये गये है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए है। उन्होने कहा कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के साथ पंचायत समिति मुख्यालय पर भी पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होने मतदान दलों से भयमुक्त होकर चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने को कहा।
रवानगी से पूर्व अन्तिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया तथा रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण एवं रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी, उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप महानिदेशक मुद्रांक सुरेन्द्र सिंह मीणा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 बाडमेर, 27 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ ने जिले में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के तहत रविवार को आडेल, धोरीमना एवं सेड़वा पंचायत समिति के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने आडेल पंचायत समिति में खारड़ी बेरी एवं आसुओं की ढाणी के मतदान केन्द्र, धोरीमना पंचायत समिति में खारी मतदान केन्द्र तथा सेड़वा पंचायत समिति में शेरपुरा मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन के लिए किए गए प्रबन्धों का जायजा लिया।
इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ ने सेड़वा उपखण्ड कार्यालय में जोनल मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-0-

शनिवार, 26 सितंबर 2020

बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाडमेर, 26 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न विभागों एवं शाखाओं से संबंधित स्टार मार्क प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मीणा ने शनिवार सायं स्टार मार्क किए गए प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से समीक्षा पश्चात् लम्बित 100 प्रकरणों में 46 प्रकरणों का निस्तारण किया तथा शेष प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
-0-

प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार 27 सितम्बर को

 पंचायतीराज आम चुनाव, 2020

रिटर्निग अधिकरियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों के अन्तिम प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 26 सितम्बर। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों के अन्तिम प्रशिक्षण का कार्यक्रम (मतदान हेतु रवानगी) निर्धारित कर दिया गया है। प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण के बाद रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से होगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे, तृतीय चरण मे नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 5 अक्टूबर को 8.30 बजे तथा चतुर्थ चरण में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण/रवानगी 9 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से होगी।
उन्होंने नियुक्त दक्ष प्रशिक्षकों को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यकम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित प्रशिक्षण मैन्युअल के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर रवानगी स्थल पर टेण्ट व्यवस्था, कोविड-19 के अन्तर्गत दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण स्थल पर सेनेटाईज, सफाई की व्यवस्था तथा माईक, फर्नीचर, पेयजल इत्यादि सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी समय पर सुनिश्चित हो सकें।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ पहुंचे बाड़मेर मतदान केन्द्रों सहित चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बाड़मेर, 26 सितम्बर। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ शनिवार 26 सितम्बर को बाड़मेर पहुंचे। इसके उपरांत उन्हांेने चुनाव तैयारियांे का जायजा लिया।  

चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं रवानगी की व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई से चुनावी व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। लाईजन अधिकारी प्रहलादसिंह ने बताया कि इससे पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ ने पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डऊकियों का तला में मतदान केन्द्र संख्या 73 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डऊकियों का तला बायां भाग एवं मतदान केन्द्र संख्या 74 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डऊकियों को तला दायां भाग का जायजा लिया। इसके पश्चात् उन्होने साजियाली रूपजी राजा बेरी में मतदान केन्द्र संख्या 35, 36 एवं 37 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया तथा बीएलओं से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गई।
चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा के साथ बैठक लेकर पारदर्शी, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए की गई व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ प्रथम चरण के चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नंबर 02 में प्रवास करेंगे एवं मोबाइल नम्बर 9414493111 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगे।
-0-

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

अब तक 7 हजार लोगों पर कार्यवाही कर 3 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना सिवाना में सर्वाधिक 1072 लोगों पर की कार्यवाही

 महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त


बाड़मेर, 25 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिले में कुल 6990 लागों से उल्लंघन उपरान्त 1310600 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 524 लोगों से 109200रूपये, बायतु में 339 लोगों से 80400, चौहटन में 879 लोगों से 181800, सेड़वा में 615 लोगों से 101100, सिणधरी में 546 लोगों से 88600, शिव में 588 लोगों से 94500, गडरारोड में 473 लोगों से 84000, रामसर में 176 लोगों से 30000, बालोतरा में 509 लोगों से 109000, गुडामालानी में 705 लोगों से 129000, धोरीमना में 564 से 88400 तथा सिवाना में 1072 लोगों से 214600 को मिलाकर कुल 6990 लोगों से 1310600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।  उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की 68 ग्राम पंचायतों में शनिवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन, समस्त पार्टियां रवाना

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 25 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तृतीय चरण के नाम निर्देशन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से शुक्रवार को धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की समस्त पार्टिया रवाना हुई। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच चुनाव के तृतीय चरण के तहत धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुरहान का तला, श्रीरामवाला, गौहड़ का तला, सरूपे का तला, पूंजासर, नवातला राठौड़ान, बीसासर, आलमसर, दीनगढ़, मीठे का तला, ईटादिया, बींजासर, बांडाबेरा, कृष्ण का तला, अमीमोहम्मदशाह की बस्ती, ईटादा, रबासर, कितनोरिया, धनाऊ, सैयद मौजअली का तला, भूणिया, फगलू का तला, जांणियों की बस्ती, जालीला, बामणोर भंवरशाह, एकलिया धोरा, तालसर, सारणों की नाडी, सांवा एवं कोनरा तथा शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चोचरा, भींयाड़, बलाई, शिव, जुनेजों की बस्ती, लक्ष्मीपुरा, बालासर, धारवी खुर्द, नींबला, शिवाजी नगर, झांफली कलां, उण्डू, मौखाब कलां, धारवी कलां, बरियाड़ा, कोटड़ा, मुंगेरिया, हड़वा, कानासर, स्वामी का गंाव, नागड़दा, कायम की बस्ती, नेगरड़ा, गूंगा, रामदेरिया, आकली, राणेजी की बस्ती, पोशाल, जोरानाड़ा, राजबेरा, बीसू कलां, राजड़ाल, आरंग, बूढ़ातला, धनोंणियों मेघवालों की ढ़ाणी, हाथीसिंह का गांव, रातड़ी एवं काश्मीर में शनिवार 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा रविवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि तृतीय चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव बुधवार 7 अक्टूबर को होगा।
-0-

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

बाडमेर, 25 सितम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अन्तर्गत आंशिक संशोधन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर, 2020 को किया जाएगा। 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी तथा 28 नवम्बर एवं 5 दिसम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि 11 जनवरी, 2021 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी, 2021 तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 18 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को दस लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 25 सितम्बर। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 व्यक्तियों को कुल दस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में गागरिया निवासी स्व. हेमाराम पुत्र जेताराम सुथार, रेबारियों की ढाणी तहसील रामसर निवासी स्व. धापुदेवी पत्नी शंकराराम रबारी, सिवाना तहसील क्षेत्र में सिवाना निवासी स्व. नरसिंग पुत्र वासुदेव धोबी, ग्राम गुड़ा निवासी स्व. प्रकाशसिंह पुत्र भबूतसिंह पुरोहित, अर्जियाना निवासी स्व. भंवराराम पुत्र मादाराम मेघवाल, पचपदरा तहसील क्षेत्र में राजपुरा ग्राम पंचायत थोब निवासी स्व. अर्जुन कुमार पुत्र हरीराम नाई, पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास बालोतरा निवासी स्व. दिलीप कुमार पुत्र भैराराम लौहार, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. मालाराम पुत्र जेठाराम जाट, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. हुकमाराम पुत्र जेठाराम जाट एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारा महेचान निवासी स्व. तोगाराम पुत्र लच्छाराम कुम्हार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिवाना तहसील क्षेत्र में ग्राम अर्जियाना निवासी हीरकी देवी पत्नी भंवराराम मेघवाल सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा

बाडमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों तथा उन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर के समक्ष गत दिनों सम्भगीय आयुक्त द्वारा की गई जनसुनवाई के प्रकरणों की स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक के के गोयल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






गुरुवार, 24 सितंबर 2020

आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 20 नवम्बर से मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे अपना नाम

बाड़मेर, 24 सितम्बर। यदि आपकी उम्र आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होेने जा रही है और आपका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में नहीं है, तो आप निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।  

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति 20 नवंबर से 21 दिसंबर के मध्य मतदाता सूची में अपना जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए अपने निवास स्थान के समीप के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है। इसके साथ-साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में भी आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (छटैच् च्वतजंस) एवं मोबाइल एप पर भी ऑनलाइन दस्तावेजों के साथ आवेदन भर कर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्ष की 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 20 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार) को जबकि अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी, 2021 (सोमवार) को किया जाएगा।
मीणा ने बताया कि 28 नवंबर और 5 दिसंबर (शनिवार) को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय रेजीडेन्सियल सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार से 29 नवंबर और 6 दिसंबर को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 से सायं 6 बजे के मध्य उपस्थित रह कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पद पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के आवेदन पत्र बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे जो कि निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।-3-
कोरोना को देखते हुए करें ऑनलाइन आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी नेयुवाओं एवं अन्य पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन या मोबाइल एप पर आवेदन करें ताकि मतदान केन्द्र पर लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क से बचा जा सके। उन्होंने मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं से भी आव्हान किया कि वह प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन या मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक रूप से देखें और किसी प्रकार का संशोधन वांछनीय हो तो उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।
-0-

कोरोना की रोकथाम में कौताही नही बरतें - चौधरी

राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना महामारी से बचाव एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए

बाड़मेर, 24 सितंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सीएमसओ, सीएससी व पीएससी अधिकारियों से वीसी के माध्यम से बायतु विधानसभा क्षेत्र में सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत सुविधा की कमी के संबंध में एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पाटौदी सीएससी को नई बिल्डिंग में पूरी तरह शिफ्ट करने को चौधरी ने निर्देश दिए। वहीं उन्होंने वीसी में कहा कि रिक्त पदों को जल्द भरवाए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले को कोरोना से डरना नहीं, इसके बारे में लोगो के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और प्रचार प्रसार करने की जरूरत है, जिससे कि आम लोग कोरोना वायरस ले बचाव के प्रति जागरूक हो। इसके साथ ही उन्होंने वीसी में क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यो की जानकारी ली व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। व अब तक प्राप्त लक्ष्यों के बारे में अधिकारियों से बिंदुवार फीडबैक प्राप्त किया और सभी निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
वीसी में बायतू ब्लॉक सीएमसओ डॉक्टर शिव राम, पचपदरा ब्लॉक सीएमसओ डॉ. आर आर सुथार, बायतू सीएससी इंचार्ज डॉक्टर देवेन्द्र चौधरी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
-0-

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 221 लोगों पर कार्यवाही गुरूवार को कुल 37400 रूपए का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 24 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान गुरूवार को जिले में 221 व्यक्तियों से 37400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 57 लोगों से 11400, सेड़वा में 13 लोगों से 1400, सिणधरी में 8 लोगों से 1000, शिव में 7 लोगों से 700, गडरारोड में 14 लोगों से 2300, बालोतरा में 23 लोगों से 3600, गुडामालानी में 6 लोगों से 1200, धोरीमना में 6 से 900 तथा सिवाना में 87 लोगों से 14900 को मिलाकर कुल 221 लोगों से 37400 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 6928 लोगों से कुल 13,00,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की 150 वीं जयंती मुख्यमंत्री 26 को वी.सी. के जरिए समिति सदस्यों की बैठक लेंगे

बाड़मेर, 24 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के साथ 26 सितम्बर को सांय 4 बजे वी.सी. के माध्यम से बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने संबंधित सदस्यों एवं अधिकारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन की भावी रूपरेखा हेतु सुझाव उपलब्ध कराने तथा वी.सी. में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

हाथकरधा बुनकरों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता पुरखाराम के मेरिनो ऊनी पट्टू को मिला प्रथम स्थान

बाड़मेर, 24 सितम्बर। हाथ करधा बुनकरों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गुरूवार को आयोजित हुई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा हाथकरधा बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया। उक्त प्रतियोगिता में फगलू का तला निवासी पुरखाराम पुत्र अर्जुनराम के मेरिनों ऊनी पट्टू उत्पाद को प्रथम स्थान पर चयन किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एवं सदस्य सचिव एस.आर. देवासी ने बताया कि जिले के स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों एवं हाथकरधा बुनकर सहकारी समितियों के उत्पादों को प्रतियोगिता हेतु आमन्त्रित किया गया। उन्होने बताया कि गुरूवार को प्रतियोगिता में प्राप्त 30 आवेदनों (उत्पादों) का जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा अवलोकन पश्चात् फगलू का तला निवासी पुरखाराम पुत्र अर्जुनराम के मेरिनों ऊनी पट्टू उत्पाद को प्रथम स्थान, भूणिया निवासी लिछमणाराम पुत्र मेघाराम के साड़ी उत्पाद को द्वितीय, सांगनसेरी आटी निवासी राधा/पारस के बैडसीट उत्पाद को तृतीय, औंजिया निवासी खेताराम पुत्र टीकमाराम के स्टोल को चतुर्थ एवं बाटाडू निवासी नोखो देवी/टाऊराम के कोटपाटी को पंचम स्थान पर चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्पादों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
-0-

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 24 सितम्बर। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के प्रथम दो बच्चों के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर अथवा नजदीकी ई मित्र पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 9वीं एवं 11 वीं उत्तीर्ण बच्चों के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2020 है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण बच्चों के लिए 30 अक्टूबर तथा कक्षा स्नातक के बच्चों के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2020 है।
-0-

आर्मी रिक्रुटमेन्ट रैली हेतु ऑनलाईन आवेदन 24 अक्टूबर तक

बाडमेर, 24 सितम्बर। भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 24 अक्टूबर, 2020 तक किये जा सकते है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि राजस्थान राज्य के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर जिले के योग्य अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि SOL GD, SOL Tech, SOL CLK/SKT AND SOL TDN इत्यादि टेªड के लिए आवेदन कर सकते है।
-0-

एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न पूरी सजगता के साथ उतरदायित्व का निर्वहन करे- विश्नोई

बाडमेर, 24 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने पूरी सजगता के साथ उन्हें सौंपे गये चुनावी उतरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है। वे गुरूवार को राजकीय इंजिनियनिंग महाविद्यालय में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स के प्रथम प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि चुनाव के दौरान एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी बारीकियों को भली भांति समझते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मास्टर्स ट्रेनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर, की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
-0-

बुधवार, 23 सितंबर 2020

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर 61 लोगों से 10900 का जुर्माना वसूला

बुधवार को सिवाना में सर्वाधिक 31 लोगों से 5500 का जुर्माना

बाड़मेर, 23 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 61 व्यक्तियों से 10900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 10 लोगों से 2000रूपये, सेड़वा में 5 लोगों से 800, शिव में 7 लोगों से 1400, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 5 से 600 तथा सिवाना में 31 लोगों से 5500 को मिलाकर कुल 61 लोगों से 10900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 6713 लोगों से कुल 12,62,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

432 ड्रॉप आऊट बालिकाओं के राजस्थान स्टेट ओपन के आवेदन भरवाए

बाडमेर, 23 सितम्बर। जिले में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 432 ड्रॉप आऊट बालिकाओं के राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के आवेदन पत्र भरवाए गए है।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना ‘‘ शिक्षा सेतु‘‘ अन्तर्गत विद्यालयों से ड्रॉप आऊट हो चुकी बालिकाओं एवं किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रही महिलाओं एवं बालिकाओं को साथिनों द्वारा प्रोत्साहित कर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है ताकि उनका क्षमतावर्धन हो सकें तथा उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले की साथिनों के साथ जूम एप्लिेकेशन के द्वारा फॉलोअप लिया गया जिसमें जिले भर की साथिनों द्वारा ऑनलाईन जूम एप्लिकेशन के माध्यम से भाग लिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 सितम्बर, 2020 तक चलेगा जिसमें शेष रही बालिकाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में साथिनों के माध्यम से जोड़ने के प्रयास किये जाए। इस योजनान्तर्गत 14 से 40 वर्ष की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क आवेदन है। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के समस्त प्रचेता सहित युनिसेफ एक्शन ऐड के जिला समन्वयक विकास सिंह उपस्थित रहें।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित

बाडमेर, 23 सितम्बर। पंचायत राज चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले में प्रथम चरण मे होने वाले मतदान के तहत आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा के दौरान संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट्स से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार कुल 27 संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि आडेल पंचायत समिति क्षेत्र में 7, धोरीमना में 4, पाटोदी में 5 तथा सेड़वा में 11 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है।
-0-

पंचायत चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित

बाडमेर, 23 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवसों पर सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 28 सितम्बर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 26 सितम्बर को सायं 5.30 बजे से 28 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में पंचायत समिति चौहटन एवं रामसर के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 3 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 1 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 3 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक, तृतीय चरण में पंचायत समिति शिव एवं धनाऊ के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 6 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 4 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 6 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक तथा चतुर्थ चरण में पंचायत समिति बाड़मेर एवं सिवाना के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 10 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 8 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से 10 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में कसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्ध रहेगा।
-0-

अवमानक एवं अवधि पार पेय पदार्थ पाये जाने से फर्म पर 50 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित

 एक अन्य प्रकरण में मिथ्या छाप पाये जाने पर 25 हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 23 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अवमानक एवं अवधि पार पेय पदार्थ पाये जाने के संबंध में मैसर्स तरूण एजेन्सी महावीर नगर बाडमेर के विरूद्ध दर्ज परिवाद में न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा उक्त फर्म पर पचास हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।  
न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रस्तुत परिवाद के अन्तर्गत अप्राथी फर्म मैसर्स तरूण एजेन्सी महावीर नगर बाडमेर पर 7 जून, 2018 को निरीक्षण के दौरान मिलावट का शक होने पर 12 बोतल एस.सी. कार फ्रुट बेवे (एम सी सीएलबी) वास्ते नमूना लिया गया तथा जांच के लिए खाद्य विश्लेषक, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया गया, खाद्य विश्लेषक, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला जोधपुर द्वारा उक्त खाद्य पदार्थ का नमूना अवमानक एवं अवधि पार होना पाया। जिस पर अप्रार्थी को जरिये नोटिस सूचना दी गई, जिस पर अप्रार्थी द्वारा कोई जवाब/प्रतिरक्षण प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाडमेर द्वारा यह परिवाद प्रस्तुत कर अप्रार्थी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 का उल्लंघन करने के लिए धारा 51 के तहत जुर्माना से दण्डित करने का निवेदन किया गया।
उन्होने बताया कि प्रस्तुत परिवाद पर उभय पक्षकारान की बहस सुनी गई। प्रार्थी की ओर से प्रस्तुत परिवाद एवं पत्रावली के संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। अप्रार्थी द्वारा प्रस्तुत जवाब ठोस एवं विधिसम्मत नही पाये जाने से न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई ने अप्राथी के विरूद्ध अपराध धारा 51 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 प्रमाणित होने से 50 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया है।  
इसी प्रकार न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्टेªट ओम प्रकाश विश्नोई ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाडमेर द्वारा प्रस्तुत एक अन्य परिवाद विरूद्ध मैसर्स रोहित बेकरी रीको एरिया बाडमेर पर 7 मई, 2018 को बेकरी खाद्य पदार्थ के साथ साथ ब्रेड ब्रान्ड मनीषा-जी (270 ग्राम) का नमूना मिथ्या छाप पाये जाने के प्रकरण में तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विवेचन उपरान्त अप्रार्थी मैसर्स रोहित बेकरी रीको एरिया बाडमेर पर पच्चीस हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।
न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्टेªट विश्नोई ने उक्त दोनों प्रकरणों में अप्रार्थीगण को उपरोक्तानुसार जुर्माना राशि का बैंक डिमाण्ड ड्राफ्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के नाम पेश करने तथा संबंधित अधिकारी को राजकोष में जमा करवाने हेतु भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 23 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा द्वारा जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत चार चरणों में होने वाले पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचों एवं सरपंचों के लिए आम चुनाव 2020 में प्रथम चरण में सोमवार 28 सितम्बर को मतदान होने के कारण आडेल, धोरीमना, पाटोदी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में संबंेिधत निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में शनिवार 3 अक्टूबर को चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में, तृतीय चरण में मंगलवार 6 अक्टूबर को शिव एवं धनाऊ पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा चतुर्थ चरण में शनिवार 10 अक्टूबर को बाडमेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र/क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रथम प्रशिक्षण 24 को

 बाडमेर, 23 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आमचुनाव 2020 हेतु नियुक्त एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स का प्रथम प्रशिक्षण गुरूवार 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने दक्ष प्रशिक्षकों को आदेशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

जिला चिकित्सालय को चाक-चौबंद रखने की हिदायत प्रभावी होगा बिजली कंट्रोल रूम

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 23 सितम्बर। जिले में बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम को अधिक प्रभावी किया जाएगा। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए ततपरता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है।
    कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
अबाध हो बिजली आपूर्ति
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। साथ ही बार-बार के व्यवधानों को कम करने के निर्देश दिए एवं फाल्ट तथा जले ट्रांसफार्मर को तेजी से बदलने को कहा। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो।
जिला चिकित्सालय हो बेहतरीन
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज से सलंग्न जिला चिकित्सालय को प्रत्येक समय चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक में रहने चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में बिना मास्क के प्रवेश को पूरी तरह निषेध करने के साथ-साथ साफ सफाई को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां संचालित हेल्पलाइन 181 को 24 घंटे प्रभावी रखने के निर्देश दिए तथा इसका रेस्पॉन्स समय 30 मिनट के भीतर करने को कहा।
राजस्थान संपर्क
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-




मंगलवार, 22 सितंबर 2020

जिले में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए नखतदान बारहठ पर्यवेक्षक नियुक्त

 पंचायत आम चुनाव 2020

बाड़मेर, 22 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तगर्त जिले में प्रथम चरण के चुनाव के लिए राजस्व अपील प्राधीकारी जोधपुर नखतदान बारहठ को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में पंच एवं सरपंच निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में चार पंचायत समितियों आडेल, धोरीमन्ना, पाटोदी एवं सेड़वा की कुल 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न करवाए जाने है। उन्होंनें बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उक्त प्रथम चरण के लिए राजस्व अपील प्राधीकारी नखतदान बारहठ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
-0-

असुरक्षित एवं अवमानक मिठाई विक्रय करने वाली फर्म पर 1 लाख का जुर्माना अधिरोपित

 बाड़मेर, 22 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मिलावटी मिठाई विक्रय करने के संबंध में मैसर्स न्यु महादेव स्वीट होम बायतु के विरूद्ध दर्ज परिवाद में मंगलवार को न्याय निर्णय अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई ने उक्त फर्म पर 1 लाख रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया है।  

न्याय निर्णय अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रस्तुत परिवाद के अन्तर्गत अप्राथी फर्म मैसर्स न्यु महादेव स्वीट होम बायतु पर 11 अगस्त 2019 को निरीक्षण के दौरान मिलावटी मिठाई के शक पर गुलाब जामून मिठाई का नमूना लिया गया तथा जांच के लिए खाद्य विश्लेष्क खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया गया, जिन्होंने उक्त नमूने को असुरक्षित खाद्य पाया। जिस पर अप्रार्थी के प्राथना पत्र के पश्चात पुनः जांच के लिए निदेशक निर्दिष्ट खाद्य प्रयोगशाला मैसूर को भेजा, जिसमें उक्त नमूना अवमानक बताया गया। न्यायालय में अधिवक्ता सहित अपस्थित अप्रार्थी का जवाब ठोस एवं विधिसम्मत नहीं होना पाया गया। जिसके उपरान्त अपर जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश विश्नोई ने अप्राथी के विरूद्ध अपराध धारा 51 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 प्रमाणित होने पर 1 लाख का जुर्माना अधिरोपित किया है। उन्होने उक्त जुर्माना राशि बैंक डिमाण्ड ड्राफ्ट सीएमएचओ बाड़मेर के नाम पेश करने तथा संबंधित अधिकारी को राजकोष में जमा करवाने हेतु भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोरोना गाईडलाइन के उल्लंघन पर 36 लोगों से 7000 का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 22 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान मंगलवार को जिले में 36 व्यक्तियों से 7000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 3 लोगों से 900, गडरारोड में 6 लोगों से 900, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 4 लोगों से 700 एवं सिवाना में 21 लोगों से 4100 को मिलाकर कुल 36 लोगों से 7000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 6652 लोगों से कुल 12,51,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जिला कलक्टर मीणा 25 को करेंगे जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा

 बाडमेर, 22 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा 25 सितम्बर को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर मीणा ने संबंधित अधिकारियों को 11 सितम्बर को संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में संबंध में की गई कार्यवाही की ठोस पालना रिपोर्ट के साथ उक्त बैठक में निर्धारित समय पर स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में तथा संबंधित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति कार्यालय के वी.सी. रूम से बैठक में संबंधित परिवाद एवं की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सहित उपस्थित होंगे। बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वी.सी. रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग के सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण कराते हुए निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर वी.सी. के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय वार रूम स्थापित कोविड-19 के मरीजों को चिकित्सकीय सलाह एवं समुचित उपचार मिल सकेगा

 बाडमेर, 22 सितम्बर। प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (गु्रप-2) विभाग जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजों को कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में समुचित उपचार एवं बैड्स उपलब्ध कराने के मद्देनजर जिले में डैडीकैटेड अस्पताल में ही जिला स्तरीय वार रूम की स्थापना की गई है। उक्त बार रूम का दूरभाष सीएम हैल्पलाईन नम्बर 181 है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि वार रूम के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर होंगे। इनके सहयोग के लिए प्रशान्त शर्मा उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर बाबूलाल विश्नोई एवं बी.एल.मन्सूरिया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में उक्त सन्दर्भ में आवश्यक गतिविधियों हेतु सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
तीन पारियों में संचालित होगा वार रूम
उन्होने बताया कि उक्त वार रूम के सफल एवं प्रभावी संचालन के लिए वार रूम का संचालन तीन पारियों में किया जाएगा जिसमें एक पारी प्रभारी, एक चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक कार्यरत रहेंगे। जिला स्तरीय वार रूम में नेट कनेक्टिविटी के साथ कम्प्यूटर की भी व्यवस्था प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डैडीकैटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन/सर्पोटैड/वेन्टीलेटर) की सूचना उपलब्ध होनी आवश्यक है। इसके लिए जिले के डैडीकैटेड अस्पतालों में स्थापित हैल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बैड की सूचना वार रूम को उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त सूचना को संबंधित पारी प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन संधारित करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
मरीजों की समस्याओं को होगा तत्काल समाधान
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय वार रूम से जिला स्तरीय वार रूम को दूरभाष तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना, शिकायत पर उक्त दल द्वारा तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर उसकी समस्या को आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान किया जाएगा। यदि बिना लक्षणों वाले मरीज/उसके परिजन द्वारा कोई चिकित्सकीय सलाह मांगी जाती है तो हैल्प डैस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी दवा की मांग किये जाने पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के समस्त चिकित्सालयों को इसके लिए पाबन्द करेंगे। इसी प्रकार लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार हेतु कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में भर्ती हेतु आग्रह किये जाने पर डैडीकैटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाएगा।
गम्भीरता के अनुरूप होगी समुचित व्यवस्था
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय वार रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति, गम्भीरता के अनुरूप ऑक्सीजन/आई.सी.यू./वेन्टीलेटर युक्त बैड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में मरीज को भर्ती हेतु मना नहीं किया जाए तथा सरकारी रैफरल परिवहन सुविधा द्वारा चिन्ह्ति कोविड अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया जाएगा। जिला स्तरीय वार रूम में कार्यरत कार्मिक समस्या का उक्तानुसार निराकरण करने के उपरान्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उसका निस्तारण करेगा तथा इसकी सूचना राज्य स्तरीय वार रूम को देगा। प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों द्वारा वार रूम में नियुक्त अधिकारियों, चिकित्सकों, कार्मिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण, मार्गदर्शन तथा कार्यप्रणाली का ज्ञान करवाया जाएगा।
आधारभूत व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश
उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त वार रूम के संचालन के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन के उन्मुखीकरण, सूचनाओं के संकलन तथा चिकित्सालय, दवाई, एम्बुलेंस आदि के लिए समन्वय हेतु उत्तरदायी होंगे तथा किसी समस्या का समाधान तत्काल संभव परिलक्षित नहीं होने पर प्रभारी अधिकारी तथा जिला कलक्टर को अवगत करावाएंगे। जिला स्तरीय वार रूम में जिले में स्थातिप समस्त कोविड केयर सेन्टरों की सूची मय प्रभारी अधिकारी एवं उनके मोबाइल नम्बर के रहेगी। साथ ही कोविड केयर सेन्टरों में उपचारित होने वाले एवं डिस्चार्ज, भर्ती होने के सम्बन्ध में प्रतिदिन सूचना रखनी होगी।
-0-

दो पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

 बाड़मेर, 22 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 2 पाक विस्थापितों को मंगलवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाली 2 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए।

जिला कलक्टर कार्यालय में मंगलवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने पाक विस्थापित श्रीमती छगन बाई सोढ़ी पुत्री जालमसिंह एवं श्रीमती पवन बाई सोढ़ी पुत्री जालमसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
-0-




चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों की इकीयासी ग्राम पंचायतों में बुधवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन, समस्त पार्टियां रवाना

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 22 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण के नाम निर्देशन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से मंगलवार को चौहटन एवं रामसर पंचायत समिति की समस्त पार्टिया रवाना हुई। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच चुनाव के द्वितीय चरण के तहत चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रमजान की गफन, भोजारिया, पोसाल, शोभाला जेतमाल, आरबी की गफन, केलनोर, मिठड़ाऊ, नवातला जेतमाल, गुमाने का तला, बावड़ी कला, बूठ राठौड़ान, बिजराड़, देदूसर, रतासर, जैसार, हुडों का तला, ढोक, घोनिया, धारासर, चौहटन, चौहटन आगोर, केरनाड़ा, उपरला, पराड़िया, सणाऊ, आकोड़ा, गोलियार, तारातरा मठ, सांवलोर, पनोणियों का तला, बाछड़ाऊ, सोड़ियार, खेमपुरा, लीलसर, पंवारिया तला, मुकने का तला, पोकरासर, पूरोणियों का तला, खारावाला, ईशरोल, जूना लखवारा, कापराऊ, मते का तला, कोनरा विलायतशाह, नेतराड़, सांईयों का तला, आंटिया, बिसारणिया, नेहरों की नाडी एवं डेलूओं का तला     तथा रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामसर, कंटल का पार, बबुगुलेरिया, गागरिया, सियाई, बुठिया, सुराली, पांधी का पार, गरड़िया, पादरिया, अभे का पार, चाड़वा तख्ताबाद, भीण्डे का पार, मेकरन वाला, सज्जन का पार, भाचभर, सुवाड़ा, तामलियार, जाखड़ों का तला, खड़ीन, गंगाला, इन्द्रोई, सियाणी, बसरा, हाथमा, देरासर, खारा राठौड़ान, चाडी, चाडार मदरूप, सेतराऊ एवं खारिया राठौड़ान में बुधवार 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा गुरूवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान शनिवार 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव रविवार 4 अक्टूबर को होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...