रविवार, 3 अक्तूबर 2021

तालीम के बिना तरक्की संभव नहीं- मोहम्मद

 अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख

वक्फ मंत्री ने कोनरा के राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का किया लोकार्पण

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकारण मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को बाड़मेर जिले के कोनरा, अधरीम का तला, इटादा, गोहड़ का तला, तालसर, सैयद मौज अली का तला, बिसासर सहित अन्य गांवो के दौरे पर रहे। उन्होंने कोनरा में स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। 

इस मौके पर मोहम्मद ने कहा कि तालीम के बिना तरक्की संभव नहीं है l प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए राजस्थान सरकार शिद्दत से प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास चलाए जा रहे हैं, इतना ही नहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रियान्वयन समय पर कराए जा रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले के चौहटन में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय किराए के भवन में शुरू कर दिया है। इसके भवन निर्माण के लिए बुरहान का तला में जमीन आवंटित की जा चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र में आईटीआई, सेड़वा कॉलेज, चौहटन कॉलेज, सेड़वा सीएचसी, फागलिया, पराडिया एवं इटादा में 4 करोड़ 60 लाख की लागत से अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से भवन निर्माण कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना तरक़्क़ी संभव नहीं। हमें क्षेत्र एवं समाज के विकास के लिए तालीम पर जोर देना होगा। 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देकर शिक्षा की तरफ प्रेरित कर रहे हैं। राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों को बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कम्यूटर, स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद सामग्री दी जा रही है। 

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड का गठन 2003 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। अभी मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा दिया है, अब स्टेट ओपन स्कूल से अनुबंध कर दिया है। मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम पर काम चल रहा है। प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले 2 लाख बच्चों का बीमा करवाया गया है। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को कारोबारी ऋण दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने आम ऋण माफी योजना की घोषणा की थी, इसमें एमनेस्टी योजना लाकर ऋणियों को लाभान्वित किया है। जिले के 856 ऋणियों को 74 लाख रुपए की राशि के ऋण माफ किए गए हैं। मंत्री ने एमनेस्टी योजना के तहत 86 ऋणियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बजट घोषणा में अल्पसंख्यक कोष के लिए एक सौ करोड़ की घोषणा की गई है। युवाओं को यूपीएससी, आरपीएससी सरीखी अन्य सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना शुरू की गई है। आम सभा में मंत्री ने मरहूम अब्दुल हादी एवं शिव विधायक अमीन खान और गाजी फकीर का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये तीनों मिलकर निर्णय करते थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र एवं विकास के लिए बहुत कार्य कराए हैं। 

 कार्यक्रम को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद, रोशन खान खलीफा, सैयद मिठन शाह, उप प्रधान धनाऊ सैयद सुजा मोहम्मद शाह, पूर्व सरपंच शाकर खान, सचु खान हरपालिया, रहुफ राजा खलीफा,  के के समेजा, अब्दुल हादी, नरसिंगराम सहित अन्य मौजूद रहे।


मंत्री ने नव प्रवेशित छात्रों का प्रवेश कराया

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास कोनरा के लोकार्पण समारोह में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने नव प्रवेशित छात्रों को माला पहनाकर प्रवेशित कराया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत एवं लग्न से शिक्षा अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की नसीहत दी एवं भरोसा दिलाया कि सरकार उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिए हर संभव कोशिशें कर रही हैं।


मंत्री ने दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने गोहड़ का तला स्थित दरगाह सैयद कासम शाह मटारी पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान मुत्तवली बचाया खान, सैयद सुजा मोहम्मद शाह, मौलवी आदम खान कोनराई सहित अन्य साथ मे रहे।


बालिकाओं को आवासीय विद्यालय के लिए 19 करोड़ से बनेगा भवन

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की बालिकाओं को बेहतर स्कूली शिक्षा देने के उद्देश्य से 19 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में 8 आवासीय विद्यालय हैं, बाड़मेर के बुरहान का तला में राजकीय बालिका अवासीय विद्यालय खोला जाएगा।

-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...