बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

32 साल बाद मिला खातेदारी भूमि में हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। रामसर की ग्राम पंचायत अभे का पार में आयोजित शिविर के दौरान जाने की बेरी निवासी इब्राहीम पुत्र एहदी को 32 साल बाद खातेदारी हक प्राप्त हुआ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि मौजा जाने की बेरी के खातेदार एहदी की मृत्यू होने पर 1989 में उसके पुत्रों बच्चु, जादम, अकबर और ईशा के नाम नामांतरण खोला गया। परन्तु विरासत का नामांतरकरण खोलते समय इब्राहीम पुत्र एहदी का नाम भूलवस छूट गया, जिस कारण पिछले 32 साल से भाईयों में विवाद था। इब्राहीम द्वारा नामांतरकरण के विरूद्ध अपील शिविर में पेश करने पर समझाईश के बाद लोक अदालत की भावना से इब्राहीम के भाईयों ने आपसी सहमति से अपने भाई इब्राहीम का हक देने पर सहमति दी। भाईयों की आपसी सहमति से खुश होकर प्रशासन ने पांचों भाईयों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा आपसी सहमति से वाद खत्म हुआ। इब्राहीम को हक मिलने पर उसने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




हुआ देवी को 70 वर्ष बाद मिला घर का हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। गुडामालानी पंचायत समिति की भेडाणा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान हुआ देवी पत्नी डूगराराम को 70 वर्ष बाद अपने कब्जा सुदा भूमि का पट्टा मिला।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी ने बताया कि हुआ देवी को शिविर की जानकारी मिलने पर उसने शिविर में उपस्थित होकर अनुरोध किया कि वे ग्राम पंचायत की आबादी कब्जा भूमि में निवासरत है, उसे सरकारी योजनाओं आदि के लिए पट्टे की आवश्यकता रहती है। इस पर शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमति हुआ देवी को पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।
-0-




रामदेरिया गांव में आयोजित शिविर में वर्षो पुरानी कृषि भूमि का हुआ बंटवाड़ा

 शिविर में शिव विधायक खान एवं जिला प्रमुख चौधरी रहे मौजूद

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। बुधवार को शिव पंचायत समिति की रामदेरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का समझाईश कर आपसी सहमति से बंटवाडा करवाया गया। अभे का पार एवं रामदेरिया में आयोजित शिविरों के दौरान शिव विधायक अमीन खान एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहें।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीर सिंह जोधा ने बताया कि रामदेरिया प्रि कैंप के दौरान चयनित जोधाणी गोदारों का परिवार जो सामलाती भूमि होने से खातेदारों को विभिन्न परेशानीयों का सामना कर रहा था, उन्हें समझाईश कर आपसी सहमति से विभाजन के बारे में जानकारी दी गई। कई बार प्रयास करने के बावजूद सहमति नहीं बन सकी परन्तु बुधवार शिविर के दौरान पुनः समझाईश करने पर परिवार के सदस्यों ने आपसी सहमति से बंटवाडा कराया जाना स्वीकार किया जिस पर शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का बंटवाड़ा किया गया।
-0-






भारतीय नागरिकता हेतु विशेष कैम्प आज व कल

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार ने 6 जिलों में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने एवं आवेदनों की समीक्षा करने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने की पालना में जिले में निवासरत पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में आयोजित कैंप में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भवानी शंकर को उक्त कैंप का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
-0-

गुडा के लिए वरदान बना अभियान, 30 को पेशन तो 25 बच्चों को पालनहार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सिवाना की गुड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में दिव्यांग लूणाराम, मोहनराम, गोमतीदेवी, विधवा बीबा कंवर एवं मंजू देवी को पेशन तथा पात्र 25 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़कर राहत दी गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर में दिव्यांग लूणाराम, मोहनराम, गोमतीदेवी, विधवा बीबा कंवर एवं मंजू देवी के आवेदन पर पात्रता कीे जॉच पश्चात् उन्हें पेशन दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी को निर्देर्शित किया गया जिस पर उनके द्वारा शिविर में उक्त व्यक्तियों सहित 30 लोगों को पेंशन योजना से जोडा गया तथा 25 पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़कर लाभ दिलवाया गया।
-0-

विधायक जैन ने की सनावड़ा शिविर में शिरकत

 10 व्यक्तियों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत सनावडा में आयोजित शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक जैन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो, व्यक्तिगत शौचालयों सहित विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सनावडा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 लोगों को व्यक्तिगत शौचालय, 38 पट्टे, 4 पेंशन तथा 7 आज्ञापत्र जारी किए गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 24 सहमति बंटवाड़े, 55 नाम शुद्धिकरण, 47 नामान्तरकरण, 40 प्रतिलिपियां, 6 भूमि समर्पण, 4 भूमि आवंटन, पशुपालन विभाग द्वारा 650 पशुओं को डोजिंग, 85 पशुओं का उपचार एवं 60 पशुओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 332 पूरक पोषाहार लाभार्थियों का सत्यापन, 108 शाला पूर्व प्राथमिक शिक्षा नामांकन, विद्युत विभाग द्वारा 2 नये बीपीएल कनेक्शन एवं 6 विद्युत मीटरे बदले गये। कृषि विभाग द्वारा 2 स्प्रे मशीने वितरण की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा 42 लोगों के स्वास्थ्य कीे जांच के साथ 55 कोविड वैक्सीनेशन एवं 3 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
-0-







विधायक मेघवाल ने किया बावरवाला शिविर का निरीक्षण

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुधवार को फागलिया पंचायत समिति की बावरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को शिविर के दौरान ही निराकरण के निर्देश दिए। शिविर के दौरान विधायक मेघवाल ने लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों का वितरण किया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरवाला की कक्षा 9-12 की छात्राओं को साइकिले वितरित की।
-0-





गुडामालानी विधायक चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण

 ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुडामालानी पंचायत समिति की जीवाणियों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिविर में ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीवाणियों की ढ़ाणी में आयोजित शिविर में 250 राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, 87 नामांतरण, 12 बंटवारा प्रकरण, 6 सरकारी विद्यालयों को सार्वजनिक भूमि आवंटन का आवंटन किया गया। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा 22 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन, रोडवेज द्वारा 30 प्रतिशत किराया माफी के 10 पास एवं 2 निःशुल्क पास जारी किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 34 नये पैक्स सदस्य बनाए गए वहीं श्रम विभाग द्वारा लाभार्थी शंकरलाल को निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास के तहत 10 हजार रूपये की छात्रवृति स्वीकृत की गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 3 वृद्धजन पेंशन, 2 पालनहार, लाभार्थी लक्ष्मी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 21 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। शिविर के दौरान 11 बालकों का आंगनवाड़ी में पंजीकरण, 8 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना से जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा 24 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए तथा लाभार्थी भूपाराम को एक फार्म पौंड़ स्वीकृत किया गया।
-0-




गुरूवार को 13 एवं शुक्रवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर को 13 तथा शुक्रवार 29 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 28 एवं 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4, एवं 5 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में जसाई, बाडमेर ग्रामीण में जालीपा, बालोतरा में गोपड़ी, कल्याणपुर धडोई चारणान, बायतु में अकदडा, धोरीमना अणदाणियों की ढाणी, गुडामालानी में देवनगर, रामसर में कंटल का पार, फागलिया में बाखासर, शिव में बडियाड़ा, सिणधरी में भूका बगतसिंह, समदडी मंे बामसीन तथा धनाऊ में नवातला राठौडान ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि वहीं शुक्रवार 29 अक्टूबर को बाड़मेर ग्रामीण प्रचायत समिति में बाड़मेर मगरा, बालोतरा में चान्देसरा, कल्याणपुर में पटाऊखुर्द, गिड़ा में सन्तरा, धोरीमना में भलीसर, गुडामालानी में बारासण, रामसर में भीण्डें का पार, फागलिया में हाथला, शिव में लक्ष्मीपुरा, सिणधरी में जूनामीठाखेडा, सिवाना में रमणिया एवं चौहटन में बिजराड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर एवं शुक्रवार 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...