बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

केेन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शेखावत गुरूवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 14 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे तारातरा ग्राम पंचायत मंे स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मल्लीनाथ छात्रावास मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री शेखावत इसके उपरांत शाम चार बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित


                बाड़मेर, 14 फरवरी। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की 15 फरवरी को आयोजित होने वाली जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक विधानसभा सत्र चलने के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने दी।

युवाओं और विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची में जोड़ने को चलेगा ‘सबल‘ अभियान


जिला कलक्टर ने दिए मतदाता सूची मंे शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 14 फरवरी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के निरंतर अपडेशन में युवा और खासकर विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करने के लिए सबल अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचन विभाग सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से प्रदेश के सभी विशेष योग्यजनों के डेटा को देखकर तैयारी करेगा, ताकि चुनाव के दौरान विशेष योग्यजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इसको लेकर बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आवश्यक निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सबल अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में 20 से 28 फरवरी, 2018 के मध्य प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में युवा पंजीकरण महोत्सव एवं वृहद् पंजीकरण अभियान की तरह ही शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शैक्षणिक संस्थानों में सभी संस्थान सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही विशेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए जिले में कार्यरत विशेष योग्यजनों से संबंधित संस्थानों को इस अभियान के प्रथम चरण में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभियान प्रारम्भ होने से पूर्व शैक्षणिक संस्थानों में संस्था प्रधान के साथ बैठक आयोजित कर संस्था के रिकोर्ड के अनुसार यह सुनिश्चित करेंगे कि 1 जनवरी 2018 के क्रम में ऐसे कितने युवा है जिनका मतदाता सूची में अभी भी पंजीकरण होना शेष है। इसके लिए ईआरओ-नेट कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित प्रपत्र में प्रभावी मतदाताओं की सूची का प्रयोग भी किया जा सकता है। द्वितीय चरण में बीएलओ 1 मार्च से 15 मार्च 2018 के मध्य अपने संबंधित मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ घर-घर सम्पर्क करेंगे। साथ ही ऐसे युवा या विशेष योग्यजन जिनके आवेदन पत्र प्रथम चरण में प्राप्त नहीं हुए है उनसे सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। इस दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रिटर्निग अधिकारियांे की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मतदान सूचियांे का निरंतर अद्यतन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से संबल अभियान मंे मतदान सूचियांे मंे पंजीकरण किया जा रहा है। इसके तहत पात्र एवं नए मतदाताआंे के नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़े जाने है। ऐसे मंे कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची मंे पंजीकरण करवाने से पीछे नहीं रहना चाहिए। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि घर-घर सम्पर्क के दौरान एवं शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होने वाले शिविरों के विषय में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विभिन्न सरकारी कार्मिक यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी आदि का सहयोग लिया जाकर उन्हें भी लक्ष्य आवंटित किए जाएं। विशेष योग्यजनों के विषय में एएनएम एवं आशा सहयोगिनी का विशेष रूप से सहयोग लिया जाए। उन्हांेने बताया कि डुप्लीकेट नाम हटाने के लिए फार्म संख्या 7 भरकर देना होगा। इसके बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उनके मुताबिक ऐसे युवा जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 और इससे पूर्व हुआ है उनका नाम मतदाता सूची मंे जोड़ा जा सकता है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, रिटर्निंग अधिकारी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग देवेन्द्र माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 22 को


                बाड़मेर, 14 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 22 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विद्यार्थियांे का आधार नामांकन करवाने के निर्देश


                बाड़मेर, 14 फरवरी। राजकीय विद्यालयांे एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयांे मंे आधार नामांकन से वंचित रहे बच्चांे का आधार नामांकन नजदीकी आधार नामांकन केन्द्र पर कराया जा सकता है।
                सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि वर्तमान मंे आधार नामांकन केन्द्र पर जीपीएस सिस्टम स्थापित किया गया है। ऐसे मंे आधार मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जा सकता। ऐसे मंे समस्त विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे को निर्देशित किया गया है कि वे नजदीकी आधार नामांकन केन्द्र पर जाकर बच्चांे का शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

चौहटन मंे वन भूमि पर बसे पाक विस्थापितों को बेदखल करने की कार्यवाही नहीं : चौधरी


                बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर रह रहे पाकिस्तानी विस्थापित परिवारों को बेदखल किए जाने की कार्रवाही नहीं की जा रही है।
                राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन विस्थापित परिवारों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समय-समय पर गौचर, औरण भूमि में बसी बस्तियों के लिए परिपत्र जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व गु्रप 6 विभाग द्वारा अधिसूचना परिपत्र के परिपेक्ष्य में भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत गौचर, ओरण के बदले क्षर्तिपूर्ति के लिए पाक विस्थापति को राहत देने के लिए, कार्य योजना बनाने के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को 18 फरवरी 1994 को निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही पुनः 14 जुलाई 2017, 21 अगस्त 2017, 18 सितंबर 2017 को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि वहां स्थायी रूप से लम्बे समय से बसे पाक विस्थापितों को राजस्व विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही नहीं की जा रही है। वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस मुद्दे पर बताया कि चौहटन तहसील के बिंजराड़ ब्लॉक में 37 विस्थापित परिवार एवं सेवड़ा तहसील में लगभग 52 परिवार वन भूमि पर अतिक्रमण कर बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो परिवार 24 अक्टूबर से पूर्व बसे हुए हैं उनके दस्तावेज की जांच की जाएगी। साथ ही वन संरक्षण अधिनियम के नियमों के तहत गाइड लाइन के अनुरूप विस्थापित परिवारों को राहत देने का काम किया जाएगा।

लोकायुक्त कोठारी शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी शुक्रवार को बाड़मेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे।
                सचिव उमाशंकर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी शुक्रवार 16 फरवरी  को बाड़मेर सर्किट हाउस में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारी आमजन से शिकायतें भी प्राप्त करेंगे। शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्व लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

तिलवाड़ा पशु मेले में अश्व ले जाने से पूर्व जांच करवाने के निर्देश


                बाड़मेर, 14 फरवरी। बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले श्री मल्लीनाथ पशु मेले में अश्व वंशीय पशुओं को मेले में ले जाने से पूर्व नजदीकी पशु चिकित्सालय से अश्वों के खून की जांच करवानी होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अश्व वंशीय पशुओं में ग्लेण्डर्स रोग की संभावना को मद्देनजर रखते हुए राज्य पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार मार्च माह में बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले श्री मल्लीनाथ पशु मेले में अश्व वंशीय पशुओं को ले जाने से पूर्व नजदीकी पशु चिकित्सालय से समस्त अश्वों की खून की जांच करवानी होगी। ग्लेण्डर्स रोग की वेलिड सेरोनिगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त ही अश्वों को मेले में  प्रवेश दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. युग भूषण वधवा ने बताया कि जांच रिपोर्ट की अवधि जांच तिथि से 28 दिवस तक की रहेगी। इसके अभाव में किसी भी अश्व चालक को अपने अश्व मेले में ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 21 अपैल को


                बाड़मेर, 14 फरवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2018 का आयोजन 21 अप्रैल शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालयों में किया जाएगा।
                जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से सत्र 2018-19 में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए पूर्व मंे 10 फरवरी को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2018 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया था। इसे अब संशोधित कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालयों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इसका विस्तृत विवरण एवं प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  www.nvshq.org पर देखे जा सकते हैं।

ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 19 को


                बाड़मेर, 14 फरवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 19 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...