गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार से चलेगी निःशुल्क बसे

 पटवार परीक्षा 2021

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। पटवार परीक्षा 2021 के अभ्यार्थियों के लिए शुक्रवार 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रोडवेज एवं प्राइवेट बसों का संचालन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि पटवार परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार 22 अक्टूबर को रोडवेज बसे दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक केन्द्रीय बस स्टेण्ड से तथा प्राइवेट बसे राजकीय पी.जी. महाविद्यालय परिसर से दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक रवाना होगी। उन्होने बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को रोडवेज की बसे केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रातः 6 से 8 एवं दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक तथा प्राइवेट बसे प्रातः 6 से 8 एवं दोपहर 3 से 6 बजे संचालित कीे जाएगी। इसी प्रकार रविवार 24 अक्टूबर को रोडवेज एवं प्राइवेट बसे प्रातः 6 से 8 तक क्रमशः केन्द्रीय बस स्टेण्ड एवं राजकीय पी.जी. महाविद्यालय परिसर से रवाना होगी।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय से 22 एवं 23 अक्टूबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक बसे रवाना होगी। परिवहन संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7878288794 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 27 को, निष्पक्ष एवं तटस्थ रूप से परीक्षा कराने को व्यापक तैयारियां

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 दिनांक 27 अक्टूबर को प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बतािया कि उक्त परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियेां एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय में कमरा नम्बर 03 में दूरभाष नम्बर 02982-220007 एवं जिला मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर बाडमेर में दूरभाष नम्बर 02982-222226 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष 25 से 26 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे एवं परीक्षा तिथि 27 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से दोपहर 01 बजे व परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने तथा समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करवाने हेतु रवानगी तक कार्यरत रहेगा।  
-0-

अब उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध होगें चाय एवं नमक

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपर्ति विभाग राजस्थान द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों पर राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति रमेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि राज ब्राण्ड चाय की आपूर्ति विभिन्न जिलों में प्रारम्भ की जा चुकी है, आम नागरिक उचित मूल्य दुकान से बिना राशन कार्ड के राज चाय का 250 ग्राम का पैकेट पचास रूपये में खरीद सकता है। उन्होने बताया कि राज नमक भी शीध्र ही इन दुकानों पर उपलब्ध होगा, जिसकी 1 किलो. पैकेट की दर दस रूपये निर्धारित की गई है।
-0-

आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बाडमेर जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार विनियम 2016 अनुसार कार्य करने हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाएगा। उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति जो नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तो के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्र में 11 नवम्बर, 2021 सायं 4 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय बाड़मेर में आवेदन कर सकते है। आधार नामांकन केन्द्रों की सूची, पात्रता, अन्य शर्ते एवं चिन्हित सरकारी कार्यालयों की सूची जिले की वेबसाइट ूूूण्इंतउमतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।
-0-

चालीस वर्षो बाद भाईयों में हुआ सहमति से बंटवाडा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बायतु चिमनजी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविरे में आए रहमान खां एवं उनके भाईयों के बीच पिछले 40 वर्षो से लम्बित भूमि बंटवाडे के प्रकरण का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि बायतु चिमनजी में आयोजित शिविर में 60 वर्षीय रहमान खां को चार विभागों की पांच योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। उन्होने बताया कि रहमान खां एवं उनके भाईयों के बीच पिछले 40 वर्षो से लम्बित भूमि बंटवाडे के प्रकरण का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया तथा खेत के चालू मार्ग का भी राजस्व रेकर्ड में अंकन किया गया। उन्होने बताया कि इसके अलावा रहमान खान को राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा रियायती दर पर परिवहन हेतु पास, खराब बिजली मीटर के स्थान पर नया मीटर मौके पर ही जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के हाथों उपलब्ध कराया गया। रहमान ने एक साथ पांच योजनाओं का लाभ मिलने पर खुशी जाहिर कर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
-0-




जिला प्रमुख ने किया बायतु चिमनजी शिविर का निरीक्षण

 बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु चिमनजी में आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त अन्तिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होने इस दौरान लाभार्थियों को पट्टे, पालनहार योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र, आवास स्वीकृतियां इत्यादि का वितरण किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया, सरपंच गोमाराम, तहसीलदार इमरान खान समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
-0-





दीपावली पर होगी ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति, अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन 25 अक्टूबर तक

बाडमेर, 21 अक्टूबर। जिले में दीपावली पर ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति दी जाएगी। बाडमेर एवं बालोतरा शहर, सिणधरी तथा चौहटन कस्बे में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए अस्थाई ग्रीन आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 25 अक्टूबर तक संबंधित उपखंड कार्यालय मंे आवेदन जमा करवाए जा सकेंगे।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखंड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर, पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 25 अक्टूबर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसके उपरांत आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर उपखंड मजिस्टेªेट बाड़मेर की मौजूदगी में 27 अक्टूबर से पूर्व लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन कर 28 अक्टूबर को सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएंगे। उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान एवं चालान नंबर के 01 नवम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बे में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बे में प्रस्तावित स्थल राआउमावि चौहटन में अस्थाई ग्रीन आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखंड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखंड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 25 अक्टूबर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसी तरह उपखंड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखंड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल राआउमावि चौहटन में व्यवस्था संबंधित संयुक्त निरीक्षण कर 25 अक्टूबर से पूर्व रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। संबंधित उपखंड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 01 नवम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। बाड़मेर जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदन जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर में जमा कराने की अन्तिम दिनांक 25 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी के जरिए आवंटित कुल दुकानों मंे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे। विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 84 के अनुसार एक समूह मंे 50 से अधिक दुकानंे नहीं होगी। अस्थाई दुकान निर्माण निर्माण मंे नियम 84 एवं 85 मंे अंकित शर्ताें की पालना पूर्णतया सुनिश्चित करनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौेरान पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि बाड़मेर जिले में केवल ग्रीन आतिशबाजी का विक्रय किया जाएगा। ग्रीन आतिशबाजी के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का विक्रय नहीं किया जाएगा। जिले में सभी को गृह विभाग द्वारा जारी परामर्शदात्री व अधिसूचना दिनांक 15 अक्टूबर,2021 की पालना सुनिश्चित करनी होगी। यदि कोई भी व्यक्ति उक्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
-0-

विधवा सुगनी को मिला पट्टा एवं पेंशन का दोहरा लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। शिव उपखण्ड की राजडाल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान में भूमिहीन एवं विधवा सुगनी देवी को आबादी भूमि का पट्टा एवं पेंशन का पीपीओ जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि सुगनी देवी के पति की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी, तब से सुगनी देवी को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। प्री केम्प के दौरान सरपंच ने सुगनी देवी के परिवार से सम्पर्क कर भूमि के पट्टे हेतु आवेदन भरवाकर प्राप्त किया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा राज्य सरकार के नियमानुसार उक्त महिला को पट्टा जारी करने की कार्यवाही पूर्ण की गई। गुरूवार को राजडाल शिविर के दौरान शिविर प्रभारी महावीरसिंह जोधा ने सुगनी देवी को जब पट्टा सुपुर्द किया तो विधवा सुगनी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिविर प्रभारी ने सुगनी देवी को पूछा कि आपको पेंशन मिल रही है तो सुगनी देवी ने कहा नहीं, इस पर शिविर प्रभारी ने तत्काल विकास अधिकारी धनदान देथा को निर्देशित किया कि इन्हें पीपीओ जारी करने की कार्यवाही की जाए। इस पर विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में कागजात तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी ने आवश्यक कागजात पूर्ण कर हाथो हाथ ई मित्र से ऑनलाईन करवाकर पीपीओ जारी करवाया तथा शिविर के दौरान ही शिविर प्रभारी के हाथों सुगनी देवी को पीपीओ सुपुर्द किया। आवासीय पट्टा एवं पेंशन का पीपीओ प्राप्त कर सुगनी देवी ने कहा कि आज मेरे दो दो काम हुए, मेरा परिवार बहुत खुश है।
-0-

सोवली को मिला जॉब कार्ड और 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले की पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया।
आमजन से जुड़े परिवादो की सुनवाई के दौरान विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा को प्रार्थी सोवली ने बताया कि उसे नरेगा में मजदूरी करने के लिए जॉब कार्ड की जरूरत है। विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के दौरान ही सोवली को जॉब कार्ड जारी किया गया।
इसी तरह सोवली ने शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को बताया कि उसके चार बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार तहसीलदार शैतान सिंह चौहान द्वारा सोवली के 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आज्ञा पत्र जारी किए गए एवं उसके अनुसार सोवली के 4 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सोवली की समस्याओं का प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत हाथों-हाथ निस्तारण होने पर उसने खुशी का इजहार किया और प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
-0-

कुसीप में लगा शिविर तो पूरे गांव के लिए रास्ता हुआ सुलभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। सिवाना पंचायत समिति की कुसीप ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में किटनोद सम्पर्क सड़क से चेतनराम की ढाणी तक सेटलमेंट समय से कटाण रास्ता आपसी सुलह कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि कुसीप-किटनोट सम्पर्क सड़क से सकाराम मेघवाल की ढाणी से चेतनराम की ढाणी तक गुजरते रास्ते से कमलेश नामा के कृषि कुएं तक कटाण रास्ते की समस्या बनी हुई थी, आमजन को उबड़ खाबड़ मार्ग से आना-जाना पड रहा था। उन्होने बताया कि उक्त रास्ते को आपसी सुलह करवा कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाया गया।
-0-

सोलह साल बाद मिला खातेदारी हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले के कल्याणपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर वरदान साबित हुआ।
    हुआ यूं की शिविर के दौरान सदीक खां व श्रीमति धमु ने शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को अपनी जमीन का 16 साल से खातेदारी हक नहीं मिलने के संबंध में अवगत करवाया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल तहसीलदार शैतानसिंह चौहान को इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए कहा गया। तहसीलदार के द्वारा संबंधित पटवारी एवं कार्मिकों को निर्देशित करने के कारण शिविर के दौरान ही सदीक खां व श्रीमती धमु को 16 साल बाद खातेदारी हक प्रदान किया गया एवं दोनों की आपसी सहमति से इनकी जमीन का बंटवारा किया गया। इस प्रकार आमजन से जुड़े कार्यों को कैंप स्थल पर ही पूर्ण किए जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा इस अभियान की सराहना की गई।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान बन रहा व्यापक, पचास हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन

मुख्यमंत्री ने की अभियान की वर्चुअल समीक्षा

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान अब व्यापक रूप ले रहा है। अभियान में बुधवार तक कुल 53,365 लोगों ने विभिन्न कार्यों के लिए पंजीयन कराया।
     दूसरी तरफ गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से आरंभ इस अभियान की अब तक की प्रगति की गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य हुआ है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में दोनों नगर परिषदो द्वारा वार्डवाइज शिविर आयोजित किए जा रहें है तथा अब तक 973 पट्टे जारी किए गए हैं। दोनों नगर परिषदों में लोगो को अधिक संख्या में पट्टों के लिए डोर टू डोर सर्वे करवाया जाकर आवेदन कराया जाएगा एवं इसमें पार्षदों की सहभागिता ली जाएगी। इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा मौजूद रहे।
वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार, 22 अक्टूबर को 13 तथा शनिवार 23 अक्टूबर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 22 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 35 व 49  के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक पर शिविर आयोजित होगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 20 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 137 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 11684 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़द्धिकरण के 13280 प्रकरण, आपसी सहमति से 1436 खातों का विभाजन, 424 रास्ते के प्रकरण, 12 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 406 प्रकरण, 13163 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 10802 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 53365 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
  जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 11684 नवीन जॉबकार्ड जारी, 5000 आवासीय पट्टे जारी, 184 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1582 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 127 विद्युत सप्लाई व्यवधान का दुरस्तीकरण, मुख्यमंत्री वृद्ध जन सम्मान पेंशन योजना के 715 प्रकरण, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 87 प्रकरण, पालनहार योजना के 294 प्रकरण, 44 पूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरण, 4099 आधार सीडिंग, 131 नवीन जन आधार नामांकन, 689 जन आधार कार्डो का वितरण, 1361 छात्रवृति प्रकरण, 515 रोडवेज पास सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 22 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिशाला, बाड़मेर ग्रामीण में धन्ने का तला, पाटोदी में रिछोली, कल्याणपुर में रोडवाकला, गिड़ा मे निम्बा की ढाणी, धोरीमना में आलमसर खुर्द, आडेल में धोलानाड़ा, रामसर में चाड़ी, फागलिया में गिड़ा, शिव में बलाई, पायला कला में पायला खुर्द, सिवाना में थापन तथा चौहटन में ढोक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बालोतरा में आकडली बक्सीराम, कल्याणपुर में डोली कला, बायतु में चौखला, गडरारोड में दूधोड़ा, आडेल में भाम्भू नगर, सेड़वा में सिंहार, समदडी में कोटडी तथा धनाऊ में मीठे को तला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में शुक्रवार 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...