बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के वाहनों पर लगाने होंगे विभिन्न्न रंग के परमिट


                बाड़मेर, 31 अक्टूबर। जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार एवं चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के परमिट जारी किए जाएंगे। जो वाहन के विंड स्क्रीन पर सहज दृश्य स्थान पर चिपकाए जाएंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव प्रचार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए नीले रंग का परमिट एवं चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए भूरे रंग का परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा । इसी तरह चुनाव प्रचार अवधि के दौरान चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता के लिए हरे रंग का परमिट एवं मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता के लिए पीले रंग का परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। सभी परमिट 9 इंच गुणा 6 इंच चौकोर होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जिन वाहनों पर निर्धारित रंग के परमिट नहीं लगे पाये जाने पर वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन


रन फॉर युनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

                बाडमेर, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार प्रातः स्थानीय मल्लीनाथ सर्किल से टाउन हॉल तक राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एक नौनिहाल ने रन फोर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
                एकता दौड के समापन पर टाउन हॉल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के आगे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर सभी को शुभकामनाएं दी तथा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने की बात कही। एकता दौड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क नानकचन्द चन्द्रोदय, पुलिस एवं प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। 
                इसी कड़ी में प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई। इसके पश्चात् सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड तथा स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकीकरण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने आम जन से जाति, धर्म एवं समुदाय से उपर उठकर भारत की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का आहवान किया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सरदार पटेल के अखण्ड भारत के निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया, तहसीलदार बाडमेर जगदीश आंशिया सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...