शनिवार, 7 नवंबर 2020

नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद सदस्य पद हेतु 35 आवेदकों ने प्रस्तुत किए नाम निर्देश पत्र

 पंचायतीराज चुनाव 2020


बाडमेर, 07 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 7 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 35 आवेदकों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 415 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन शुक्रवार 7 नवम्बर को 35 आवेदकों ने निर्देशन प्रस्तुत किए है। जिला परिषद सदस्य पद हेतु शनिवार को वार्ड संख्या 1 से चुतरसिंह, विक्रमसिंह, पूराराम, शंकरसिंह सोढ़ा, वार्ड संख्या 2 से खतीय, हऊआ, वार्ड संख्या 3 से अमनी, वार्ड संख्या 4 से गफूर अहमद, वार्ड संख्या 5 से गुलाम शाह, बरकत खान, राजाराम, सचू, वार्ड संख्या 6 से शंकराराम, वार्ड संख्या 8 से मंगलाराम, वार्ड संख्या 9 से रमेश कुमार, वार्ड संख्या 11 से ईसाक खान, वार्ड संख्या 12 से कमला कंवर, वार्ड संख्या 14 से हीरा देवी, वार्ड संख्या 15 से बाबू, वार्ड संख्या 16 से देवाराम, प्रभूराम, नगेन्द्र सिंह, वार्ड संख्या 17 से हंसा राम, वार्ड संख्या 18 से नरपतराज मूढ़, मांगीलाल, वार्ड संख्या 21 से चम्पा, विनिता, वार्ड संख्या 22 से भीखी, वार्ड संख्या 23 से भाग कंवर, वार्ड संख्या 24 से सिणगारी, वार्ड संख्या 25 से उमाराम, वार्ड संख्या 26 से कविता कुमारी, पवनी देवी, वार्ड संख्या 27 से खीमाराम, वार्ड संख्या 29 से श्रवण, रूकमा देवी, सन्तोषी, मिश्रा, वार्ड संख्या 30 से गीता चौधरी, जमना देवी, वार्ड संख्या 32 से जमना देवी, वार्ड संख्या 34 से तेजाराम, वार्ड संख्या 35 से मुकनाराम, मनोहरसिंह, वार्ड संख्या 36 से ज्योति तथा वार्ड संख्या 37 से किरणकंवर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु कुल 415 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने लिया प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा

 पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण प्रारम्भ

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने हेतु चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश
बाड़मेर, 07 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने शनिवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को सतर्कता एवं सावधानी के साथ चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होने कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कार्य से संबंधित अपनी शंकाआंे का समाधान सुनिश्चित करने के साथ ही ईवीएम संचालन के बारे मंे प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण हासिल कर ले ताकि उनको चुनाव संबंधित कार्य संपादित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन करने के साथ उसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरती जाए। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी तरह एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में भी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को प्रारम्भ हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बाड़मेर पर इंजिनियरिंग महाविद्यालय तथा बालोतरा में एमबीआर महाविद्यालय में 11 नवम्बर तक जारी रहेगा।
प्रशिक्षण के दौरान सह आचार्य मुकेश पचौरी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड़, व्याख्याता पवन खत्री समेत मास्टर्स ट्रेनर्स ने पॉवर पाइंट प्रजेटेशन के जरिये चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...