बुधवार, 29 जुलाई 2020

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बारिश विहीन गांवो में 31 जुलाई के बाद भी पेयजल परिवहन का प्रस्ताव

बाड़मेर, 29 जुलाई। जिले में गडरारोड ब्लॉक समेत कम वर्षा वाले स्थानों एवं समस्याग्रस्त गांवों में 31 जुलाई के बाद भी पेयजल का परिवहन कर समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। उन्हानें कहा कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन को 31 जुलाई के बाद बन्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां बारिश हो चुकी है एव पीने का पानी पर्याप्त आया है वहां पेयजल के लिए टेंकरो की जरूरत नही हैं। लेकिन बारिश विहीन अथवा अत्यल्प वर्षा वाले वाले स्थानों पर 31 जुलाई के बाद भी पेयजल परिवहन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाए। विशेषकर गडरारोड एव सिवाना ब्लॉक में जलापूर्ति इसी माध्यम से कर लोगो को राहत दी जाए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने आवश्यक सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली तथा खोदे गयों को कमिंश्ण्ड करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए एवं कंटेन्मेंट जोन में नियमित सेनिटाइजेशन के निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक निदेशक, लोकसेवाए के के गोयल ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रस्तावित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...