गुरुवार, 19 अगस्त 2021

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम योजनान्तर्गत वितरित ऋण में छूट

20 से 40 प्रतिशत राशि जमा करवा ले सकते है योजना का लाभ

बाड़मेर, 19 अगस्त। अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम की योजनाओं में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत किये गए ऋण प्रकरणों में वितरण की गई राशि का 20 से 40 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दण्डनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकता है।
तीन चरणों में मिलेगा लाभ
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि पात्र आवेदक को 30 नवम्बर 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरण में वितरित राशि का 20 प्रतिशत, 1 दिसम्बर 2021 तक 30 प्रतिशत तथा 1 फरवरी से 31 मार्च तक 40 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी।
प्रथम चरण में आवेदन पर मात्र 20 प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान
उन्होनें बताया कि जिले में 31 मार्च 2014 तक ऋण प्रकरणों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय के समस्त ऋण बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है।
मृत ऋणी की बकाया राशि होगी माफ, वारिश करें आवेदन
उन्होनें बताया कि 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत हुए सभी प्रकार के ऋण प्रकरणों में यदि किसी ऋणी की मौत हो गई है और उनके वारिसों के पास आजीविका के पर्यापत साधन नहीं हो, जिससे लोन नहीं भर पा रहे हो तो उनकी भी समस्त बकाया राशि माफ होगी। इसके लिए मृत ऋणी के वारिश को कार्यालय में आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय बाड़मेर में 02982-225786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 20 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 19 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 22 व्यक्तियों को कुल 20 लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के विभिन्न दुर्घटनाओं में 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा सड़क दुर्घटना में घायल 2 व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी सोमवार को

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में सरस डेयरी बूथ आवंटन हेतु डेयरी बूथ आवंटन समिति द्वारा 23 अगस्त को सायं 4 बजे महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में राज्य में 5000 नये सरस डेयरी बूथ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बाड़मेर द्वारा डेयरी बूथ स्थापित करने हेतु आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में 19 स्थानों हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिनमें एक से अधिक आवेदन वाले स्थानों पर सरस बूथ आवंटन के लिए 23 अगस्त को सायं 4 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि लॉटरी का आयोजन उपस्थित आवेदकों के समक्ष किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पारधी 24 को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी 24 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। वे अनुसूचित जाति अत्याचार पीड़ितों की सुनवाई करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी एवं उनके निजी सचिव नवीन रोहिला 24 अगस्त को जोधपुर से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 25 अगस्त प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति पीडितों की सुनवाई करेंगे। वे दोपहर 12 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करने के बाद बाडमेर से 3.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

श्रम विभाग के बाड़मेर केम्प के लिए कार्यालय आवंटित

बाड़मेर, 19 अगस्त। श्रम विभाग बालोतरा को जिला मुख्यालय बाड़मेर पर केम्प कार्यालय स्थापित करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय के पास स्थित हॉल अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि श्रम निरीक्षक बालोतरा द्वारा जिला मुख्यालय बाड़मेर पर श्रम विभाग बालोतरा का केम्प कार्यालय स्थापित करने हेतु राजकीय भवन उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया था। उन्होेने बताया कि पूर्व उपखण्ड कार्यालय गुड़ामालानी(मु.) बाड़मेर के भवन में संचालित जिला रोजगार कार्यालय के पास स्थित बड़ा हॉल श्रम विभाग बालोतरा को केम्प कार्यालय संचालित करने हेतु अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 19 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में खरीफ की फसल के लिए करीब 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी, लेकिन वर्षा के अभाव में फसल बढ़ नहीं पाई। उन्होंने कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा बीमा कंपनी की संयुक्त टीमें बनाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय पर सर्वे कार्य पूर्ण करने को कहा।
      इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान,उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्र सिंह सोलंकी समेत बीमा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

प्री डीएलएड परीक्षा 31 अगस्त को परीक्षा पारदर्शी एवं तटस्थ कराने को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रीडीएलएड, प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन मंगलवार, 31 अगस्त को 95 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों की गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने समीक्षा की।

    इस मौक़े पर जिला कलक्टर बंधु ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्री डीएलएड परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ले। उन्होंने परीक्षा के तहत कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक आनंद सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखा राम प्रजापत के साथ ही परीक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने निर्देश दिए कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में जो भी आदेश जारी करने है वे समय पर जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक को परीक्षा केन्द्रों एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता पर्याप्त मात्रा में लगाने को कहा। उन्होंने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज कराने एवं परीक्षा के दिवस सेनेटाईजर व मास्क की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी के परीक्षा के दिवस विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व सहायक निदेशक नरसिंह जांगिड़ ने बताया कि जिले में 31 अगस्त को प्रीडीएलएड की परीक्षा होगी, जिसके लिए 95 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। सभी केंद्र सरकारी स्कूलों में होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन के लिए प्राधिकृत अधिकारी भी लगा दिए गए है। उन्होंने परीक्षा के संबंध में जिन विभागों से व्यवस्था की जरूरत थी उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...